Manjhi: रविवार को मांझी रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक बलिया सियालदह एक्सप्रेस(13105) ट्रेन से कट गया. जिससे उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलिया जिले के बेलहरी गांव का 29 वर्षीय राहुल मिश्र बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि राहुल सियालदह से बलिया जा रहा था कि ट्रेन में यात्रा करते समय दुर्भाग्य से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. इस क्रम में पटरियों के नीचे चला गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. युवक का शव मांझी रेलवे स्टेशन से1 किलोमीटर पूर्व मिला. ग्रामीणों ने आधार कार्ड से युवक की पहचान कर उसके घर वालों को फोन किया.

परिजनों ने बताया कि वह सियालदह से बलिया अकेले आ रहा था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Chhapra: छपरा बलिया रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद बुधवार को छपरा से बलिया के बीच विद्युत इंजन का ट्रायल किया गया. इस दौरान छपरा से बलिया के बीच पहली बार विद्युत इंजन को दौड़ाया. रेलवे द्वारा यह ट्रायल सफल रहा. ट्रायल सफल होने के बाद दिसंबर के अंत तक छपरा-बलिया के बीच इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेने दौड़ने लगेंगी.

लालू यादव के रेलमंत्री काल में मिली थी स्वीकृति

गौरतलब है कि साल 2008 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में छपरा बलिया रेलखंड पर विद्युतीकरण और दोहरीकरण के लिए स्वीकृति मिली थी. हालांकि विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है. लेकिन दोहरीकरण का कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है.

वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आने वाले वर्षों में दोहरीकरण का कार्य भी पूरा हो जाएगा. जिसके बाद छपरा बलिया के बीच ट्रेनों के परिचालन में क्रासिंग वाली समस्या भी खत्म हो जाएगी.