Isuapur: प्रखंड संसाधन केंद्र इसुआपुर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर बीइओ श्री बैठा का स्वागत किया. श्री बैठा बनियापुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

इस दौरान प्रखंड के बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, सीआरसीसी वीरेंद्र साह, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, अजय राम, एहसान अंसारी, सहित प्रखंड के सीआरसीसी एवं दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद विगत वर्षों से प्रभार पर चल रहा था. निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर लहलादपुर के बीइओ अशोक कुमार सिंह प्रभार में थे. वही नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनियापुर में पदस्थापित है. जिन्हें इसुआपुर का पद प्रभार में मिला है.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है.

जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कर्मियों को जारी प्रतिनियुक्ति पत्र में विधानसभा का आवंटन भी कर दिया गया है जहाँ के विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मी अपने आवंटित पोलिंग पार्टी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर 29 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद सभी कर्मी अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय पर बनाये गए केंद्रों पर 1 नवम्बर को योगदान देगे. जहां उन्हें अंतिम प्रतिनियुक्ति पत्र देने के साथ साथ उन्हें चुनाव सामग्री प्रदान कर मतदान केंद्र के लिए भेजा जाएगा.

मतदान कार्यो की तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बनियापुर विधानसभा क्षेत्र और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कैप्टन जे एन पठानिया द्वारा राजपूत उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया.

श्री पठानिया ने सभी मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण की जानकारी ली साथ ही सभी कमरों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव कार्यो के संबंध में सवाल कर उनके उत्तर को भी बताया. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी जानकारी भी दी जिससे कि चुनाव के दिन कर्मियों को कोई परेशानी ना हो, साथ ही साथ उन्होंने चुनाव के दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन और विभिन्न कार्यो को भी बताया. केंद्र पर चुनाव प्रशिक्षण से वह संतुष्ट दिखे. इस दैरान प्रशिक्षक विजय कुमार विजयेंद्र भी मौजूद रहे.

Baniyapur: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बेच रही महिला समेत चार शराबियों को पकड़ जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी हरपुर दक्षिण टोला निवासी हेमलता देवी बताई जाती है. जबकि नशे की हालत में पकड़ाये शराबी उसी गांव का गोविंदा साह, धर्मेंद्र साह तथा हरेंद्र साह बताये जाते हैं. मामले की प्राथमिकी एसआई रामकृत प्रसाद के बयान पर दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बंदी के बाद भी एक महिला शराब बेचती है. जहां शराबियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला को शराब बेचते पाया गया. नामजद महिला के पास से दो लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

मौके पर पुलिस को पहुंचते देख नामजद शराबी भागने लगे.जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सभी नामजद शराब की नशे में धुत्त थे. उधर इमामगंज में शराब की नशे में हंगामा मचाने वाला शराबी तौहिर अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. शराबी नशे में गाली गलौज कर रहा. जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे.

Mashrakh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मशरख समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के बीच फलों का वितरण किया गया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के द्वारा मरीजों के बीच फलों का वितरण करने के साथ साथ उनका हालचाल पूछा गया. मशरख अस्पताल के एक एक वार्ड में जाकर मरीजों के बीच फल का पैकेट वितरण करने के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पहुचे अन्य सभी लोगों को भी फल का पैकेट दिया. इसके अलावे क्षेत्र के महादलित बस्ती में जाकर हर गरीब एवं असहाय लोगों व बच्चों के बीच फल एवं बिस्कुट वितरण किया गया.

पूर्व विधायक श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मशरक दक्षिण मंडल अध्यक्ष जमादार यादव, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विवेक नाथ तिवारी, नरेश मिश्र, अमरेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे.

Chhapra: बुधवार को चेतन छपरा में तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक नगरा प्रखंड निवासी
मुन्ना प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र नेहाल कुमार बताया जा रहा है.
नेहाल अपने माँ-बाप का इकलौता वारिस था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निहाल अपने मामा के यहां महाराजगंज गया था. जिसके बाद वह बाइक से नगरा वापस आ रहा था. इसी दौरान चेतन छपरा में मुख्य सड़क पर तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने उसे कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने बोलेरो को पकड़ लिया . हालांकि चालक फरार होने में कामयाब रहा.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुत्र की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 

बनियापुर: कराह गाँव में रात भर श्रोता सुर संगम में गोता लगाते रहे. मौका था छठ महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का. कार्यक्रम का शुभारंभ सीपीएस छपरा के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह और इसुआपुर प्रखंड के मुखिया सरोज कुमार गिरी ने फीता काट कर किया.

कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. मुस्कान ने पारम्परिक छठ गीतों से दर्शकों का मनमोह लिया. वही युवा कलाकार में प्रीतम प्यारे, मुकेश और महिला कलाकारों में प्रतिभा कुशवाहा ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी.

इस मौके पर कानपूर की कृतक ग्रुप ने भक्तिमय प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन भोजपुरी गीतकार प्रिंस पवन ने किया. इससे पहले सुबह में अंचलाधिकारी ललन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, युवराज सुधीर और इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने सैकड़ो जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया. karah

इस पूजा के साथ मानवता की सेवा करने वाला कराह के इस पूजा समिति से सिख ले युवा तो देश का ना सिर्फ विकास होगा बल्कि समाज में समरसता फैलेगी. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने कहा कि पूजा समिति का यह प्रयास काफी सरहनीय है और युवा अगर ऐसे काम में लग जाय तो समाज में जरूरतमन्दों की संख्या कम हो जायेगी.  वही सभा को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर ने कहा कि गरीबो की सेवा का जब मौका मिलता तब मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं और गरीबो की सेवा ही सच्ची पूजा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने कहा कि मानवता की सेवा में मिसाल है कराह गाँव का यह आयोजन.

मौके पर विनोद, धुपनारायन सिंह, मुरारी सिंह, सतन प्रसाद आदि लोगो के साथ सैकड़ो महिलाएं और पुरुष व्रती उपस्थित रहे.

बनियापुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर के पर प्रखंड के हरपुर कराह में छठ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा समिति के राकेश निकुम्भ ने बताया कि गत सात वर्षों से छठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छठ पूजा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और मानवता की सेवा को लेकर किये जा रहे इस महा आयोजन में भोजपुरी कलाकारों जमघट लगेगा.  baniyapur-1

महोत्सव में इस बार जागरण कार्यक्रम के लिए उज्जवल निर्मल साधना इंटरटेनमेंट छपरा की टीम, सावन सुहाना गोपालगंज, रवि पांडये छपरा, बीरेंद्र सिंह, अजित सिंह बलिया, यूपी, प्रतिभा सिंह सोनपुर, प्रीति सिंह बलिया उत्तर प्रदेश को आमंत्रित किया गया है. chhath-web-copy

मेहमान कलाकार रूप में प्रीतम प्यारे और रामेश्वर गोप आदि भोजपुरी लोक गीतों को प्रस्तुत करेंगे. वही कानपुर उत्तर प्रदेश की कनिका ग्रुप भक्तिमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे. वही महोत्सव के दौरान 101 गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा. 

इसे भी पढ़े महापर्व छठ: घाटों की साफ़ सफाई में जुटी पूजा समितियां

इसे भी पढ़े सूर्य को अर्घ्य देने घर पहुंच रहे है परदेशी

baniyapur

महोत्सव के आयोजन को अध्यक्ष धुप नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें साफ़-सफाई, रौशनी आदि व्यवस्था पर चर्चा हुई. बैठक में संयोजक राकेश निकुम्भ, सचिव विनोद सिंह, अनुज सिंह, राणा प्रताप, शशांक शेखर, डब्लू सिंह, सोहराई साहनी, रामप्रवेश सिंह, मनोज सिंह सहित पूजा समिति के दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे.