Chhapra: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग एक से आठ तक के छात्र छात्राओं को एमडीएम योजना के तहत चावल और राशि का वितरण किया जाएगा.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को पत्र भेजते हुए अक्टूबर एवं नवंबर माह के कार्य दिवसों के आधार पर चावल वितरण करने एवं राशि को खाते में भेजने का निर्देश जारी किया है.

जारी पत्र में डीपीओ एमडीएम ने कहा है कि अक्टूबर एवं नवंबर माह में 20-20 दिनों के लिए कुल 40 दिनों के लिए कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 4 किलोग्राम एवं कक्षा 6 से 8 के लिए 6 किलोग्राम चावल वितरण करने का निर्देश दिया है.

साथ ही वर्ग 1 से 5 तक के छात्रों को 198 रुपये और वर्ग 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 298 रुपये खाते में भेजने का निर्देश दिया है.

Dariyapur: दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गांव के एक गड्ढे में तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी. मृतकों में पांच साल का साहिल कुमार, छह साल का रीतिक कुमार व राहुल कुमार शामिल हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस गड्ढे में बच्चे डूबे हैं, असल में वो गड्ढा जेसीबी से खुदवाया गया था और उसमें पानी भरा हुआ था. गांव के बच्चे खेलने के लिए बाहर गये थे. पानी से भरे गड्ढे के बारे में उन्हें अंदाजा नहीं मिला. जिसके बाद बच्चे एक-एक कर गड्डे में गिरते चले गये.

बताया जाता है सरेया महमदपुर के रवीन्द्र राय के पांच वर्षीय पुत्र साहिल कुमार अपने ननिहाल में आया था. ननिहाल के ही सत्येन्द्र राय के पुत्र रीतिक व रमेश राय के पुत्र राहुल के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान तीनों घर से कुछ आगे निकल गये और जेसीबी द्वारा खोदे गये गड्ढे में गिर गये. पानी से लबालब भरे गड्ढे में उनके गिरने की जानकारी काफी देर बाद घर वालों को हुई. उन्हें परिजन निकाल कर दरियापुर अस्पताल में लाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने तीनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मरने की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. वहीं परिजनों ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

  • दलित बस्ती के लोगों को भी किया गया जागरुक
  • बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

Chhapra: स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत दलित बस्ती के लोगों को जागरुक करने हेतु जगदम कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवको ने निकाली प्रभातफेरी. राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा के द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 के तहत अपने गोद लिए गए गांव दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला मे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया.

स्वयंसेवक प्रिंस कुमार के नेतृत्व में 5:00 बजे सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी दलित बस्ती से शुरू होकर बस्ती के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए, राजेंद्र सरोवर, नंदन पथ, योगीनीय कोठी, सारण एकेडमी ढाला से होते हुए पुण: दलित बस्ती में जाकर संपन्न हुई. प्रभात फेरी एनएसएस स्वयंसेवकों एवं बच्चे हाथों में तख्ती लिये हुए थे. जिसपर विभिन्न नारे जैसे “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, “शौचालय का निर्माण घर का सम्मान” आदि लिखे हुए थे.

इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों में मकेशर पंडित, रौशनी रोशन, सन्नी सुमन, रचना पर्वत, नितु कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

पानापुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ प्रस्तावित मानव श्रृंखला में भाग लेने को लेकर प्रखण्ड के आरएन पब्लिक स्कूल बेलौर के छत्र छात्राओ ने बुधवार को विद्यालय के खेल मैदान में तैयारी किया.

विद्यालय के व्यवस्थापक बालदेव राय ने बताया कि आगामी 21 तारीख को आहूत मानव सृखला में भाग लेने के लिए बच्चों को तैयारी कराई गई है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को देखने को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ परी थी. इस अवसर पर शिक्षक अमृत सिंह, बी के यादव, बिजेंद्र पंडित, प्रभाकर, शीला सिंह, राजू सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.