Chhapra: प्लास्टिक बैन लागू हुए अभी डेढ़ महीने ही हुए हैं. प्लास्टिक का शहर में किसी भी प्रकार से काई इस्तेमाल ना हो इसके लिए छपरा नगर निगम की सिटी स्क्वायड टीम लगातार छापेमारी कर प्लास्टिक इस्तेमाल करने और बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार की शाम छपरा नगर निगम स्क्वायड की 20 सदस्य टीम ने शहर के मुख्य बाजारों में घूम घूम कर छापेमारी की और प्लास्टिक की थैलियों में सामान बेच रहे दुकानदारों का चालान काटा. इस दौरान उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने थाना चौक से लेकर सरकारी बाजार तक कई दुकानों व ठेलों पर छापेमारी की. जिसमें कई दुकानदार खुलेआम प्लास्टिक इस्तेमाल करते और बेचते पकड़े गए. जिसके बाद विभिन्न दुकानदारों से कुल ₹2100 का चालान काटा गया और आगे से प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की नसीहत भी दी गई.

छापेमारी को लेकर सिटी मैनेजर आसिफ से सेराज ने बताया कि प्लास्टिक बैन को पूरी सख्ती से लागू किया गया है. अब शहर के हर इलाके में रोज रोज छापेमारी की जाएगी ताकि प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से बंद हो जाए.

ज्यादातर पकड़े गए दुकानदार में सब्जी बेचने, फल बेचने वाले और छोटे छोटे दुकानदार इसका इस्तेमाल करते नज़र आये. छापेमारी टीम में उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर आसिफ सेराज, सुरमोहन समेत विभिन्न लोग उपस्थित थे.

Chhapra: बिहार सरकार द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का रोटरी सारण ने स्वागत किया है. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण के सदस्यों ने शपथ लिया कि पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करेंगे और न हीं करनें देंगे. इसके लिए रोटरी सारण जन जागरूक अभियान चलाएगा तथा जागरूकता के लिए निशुल्क कपड़े तथा जुट का थैला भी वितरित करेंगा.

शपथ लेने वालों में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पुर्व अध्यक्ष विकाश कुमार, शैलेश कुमार आदि ने शपथ लिया.।