Isuapur: प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी के कार्यो से असंतुष्ट दिखे पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन देकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. प्रखंड के कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों में से 9 सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर से आवेदन प्रमुख सरोज कुमारी और बीडीओ नीलिमा सहाय को दिया है.

दिए गए आवेदन में सदस्यों ने कहा है कि प्रखंड प्रमुख अपने कर्तव्यों के निष्पादन में उदासीनता बरत रही है. अपने दो वर्षों के कार्यकाल में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक 2 बार आयोजित की गई. इसके अलावे बिना बैठक मनमाने ढंग से विकास कार्यो की सूची बनाकर उसे पास कराने और क्रियान्वित करने का आरोप समिति सदस्यों ने लगाया है. प्रखंड के 9 पंचायत समिति सदस्यों ने विशेष बैठक बुलाने की मांग की है.

बताते चले कि विगत 27 अगस्त 2018 को सरोज कुमारी को प्रखंड प्रमुख के लिए चुना गया था. इसके पूर्व मितेन्द्र प्रसाद यादव प्रखंड प्रमुख रह चुके है.

Chhapra: प्रशासन द्वारा पुल निर्माण निगम को चचरी की जगह दिघवारा से दानापुर के लिए स्थायी पुल बनाने का प्रस्ताव भेजा है. जिसमें उस जगह पर टोपलैंड भूमि जो सरकार की है उस पर निगम द्वारा स्थायी पुल बनाने की बात कही गई है. भविष्य में चची की जगह स्थायी पुल का निर्माण होता है तो लोगों को काफी सहूलियत होगी.

बताते चलें कि वैकल्पिक पुल के रूप में बनाए गए चचरी पुल 6 महीने ही चल पाते था और दुर्घटना की आशंका भी रहती थी. अगर अस्थाई पुल का निर्माण हो जाता है तो लोग 2 घंटे का सफर आधे घंटे में कर पाएंगे. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को पटना ले जाना भी आसान हो जाएगा.