Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. आम जनता में इसके प्रसार को रोकने के जागरूकता के साथ साथ प्रशासन द्वारा सख्ती भी बरती जा रही है.

गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा नगरपालिका चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. शहर के नगरपालिका चौक पर चलाये गए अभियान में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर नियत धाराओं के तहत जुर्माना वसूला गया. साथ ही साथ उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने का आग्रह किया गया.

जांच अभियान को देख राहगीरों में हड़कंप था. लोग जांच अभियानके शामिल पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों से बचकर भागते नज़र आये. वही कई ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क को पॉकेट में रखकर वाहन चलाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही मास्क लगाना शुरू हो गया.

जांच अभियान में सैकड़ों लोगों को बिना मास्क घूमने के लिए जुर्माना भरना पड़ा.

पटना: पानी से बिहार के कई जिलों में हाहाकार है. राजधानी समेत कई जिलों में नदी के साथ साथ बारिश का पानी कहर बरपा रहा है. ऐसे में जो जहाँ है वही से बचाव और राहत की गुहार लगा रहा है.

बिहार की सुप्रसिद्ध गायिका और पद्म विभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा ने भी बचाव की गुहार लगाई है.

पटना के राजेन्द्र नगर में फंसी शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर लिखा है कि उन्हें मदद की जरूरत है. NDRF तक पहुंचने में भी परेशानी है. काश भारत मे एयरलिफ्ट की सुविधा होती. कोई रास्ता हो तो बताए.

पटना में रह रही स्वर कोकिला का सोशल मीडिया पर इस तरह अपने बचाव और मदद के लिए लिखना पटना में प्रशासनिक दावों की पोल खोल रहा है.

जिस तरह से बारिश और बाढ़ को लेकर प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी का प्रचार प्रसार किया है ऐसे में शारदा सिन्हा का पोस्ट बहुत कुछ बयां कर रहा है.

Chhapra: बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सारण जिला तैयार है. इस श्रृंखला के निर्माण को लेकर सभी तैयारियों पर कार्य किये जा रहे है. जिले में बनने मानव श्रृंखला ऐतिहासिक और पिछले साल की तुलना में और भव्य होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि जिले में मानव श्रृंखला के लिए वार्ड से लेकर जिला स्तर तक सभी लोगों का सहयोग लिया जाएगा. लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता हो इसके लिए काउंसिलिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि समाज से सभी वर्गों के लोगों को इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि सारण जिले में 480 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण होगा. जिसमे लगभग 13 लाख 27 हज़ार लोग शामिल होंगे. मानव श्रृंखला सिवान की सीमा चपरैठा से शुरू होकर निजाम चक मोड़ गंडक पुल तक मुख्य मार्ग पर 100 किलोमीटर तक बनेगी. वही 380 किलोमीटर सब रूट पर बनेगी. इसे लेकर जोन और सेक्टर निर्धारित किये गए है.

इस अभियान में सभी विभागों के सरकारी, संविदा कर्मी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, आशा दीदी, सेविका, सहायिका एवम छात्र छात्राएं भाग लेंगी.

मानव श्रृंखला के प्रचार प्रसार के लिए कला जत्था की टीम के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा.

जिले में मानव श्रृंखला एक नजर में

मुख्य मार्ग पर 100 किलोमीटर
सब सड़कों पर 380 किलोमीटर
शामिल होने वालों की अपेक्षित संख्या 13 लाख, 27 हजार 500 km, 33 जोन.

अमनौर: पूर्व प्रमुख सुनील राय और उप प्रमुख विवेकानंद राय के पहल पर कर्मचारियो ने बुधवार की संध्या सैकड़ो बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. सुनील राय ने लोगो को आश्वस्त किया कि हर संध्या में इनके तरफ से राहत सामग्री व्यवस्थित कर बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना बनवाया जायेगा.

इस अवसर पर मुखिया संजय साह, मोहमद मंशाद अली, मुकेश चौबे, एस आई, बिनोद राय, शिक्षक बीरेंद्र राम, अशर्फी दास समेत दर्जनों शामिल थे.

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सोमवार को हाजीपुर से प्रश्न पत्र लीक होकर छपरा पहुंचने की अफवाह पर सारण के डीएम दीपक आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इसकी जांच वरीय दंडाधिकारियों से करायी गयी किन्तु वास्तविक प्रश्न पत्र से उसका कोई मेल नहीं था.

इस खबर की डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने खंडन करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार फैलाने वाले लोगो को जिला प्रशासन चिन्ह्ति कर रहा है. इस तरह के भ्रामक समाचार फैलाने वालों और विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.