Chhapra: शनिवार को शहर में रामजयपाल कॉलेज परिसर में डेढ़ सौ से अधिक पौधे लगाए गए. पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण एवं वन विभाग, बिहार के अंतर्गत सारण वन प्रमंडल एवं 7/7 NCC रामजयपाल कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित किया गया.

‘हर परिसर हरा परिसर योजना’ के तहत इस पौधरोपण कार्यक्रम की शुरआत सारण डीएफओ लछेन्द्र पंडित ने पौधा लगाकर किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार दास, वनपाल उदय कुमार सिन्हा, वन रक्षी राजेश्वर प्रसाद, भरत कुमार सिंह, Ncc सीनियर कुंदन कुमार पासवान, प्रो शकील अहमद अता सहित आदि ने पौधरोपण किया.

सीवान: पचरुखी प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को सीवान के जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अगर हमें अपना वर्तमान व भविष्य बचाना है तो हम सभी को वर्ष में कम से कम पांच पौधा आवश्य रूप से लगाना होगा. 

उन्होंने कहा कि अपने भविष्य के लिए हमें पौधारोपण को एक अभियान के रूप में लेना होगा.

इस मौके पर पचरुखी बीडीओ संजय प्रसाद, सी.ओ. गिन्नी लाल प्रसाद और पचरुखी थानाध्यक्ष गौड़ी शंकर बैठा सहित दर्जनों की संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.
साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान

छपरा: रोटरी क्लब सारण के सत्र 2016-17 के प्रथम दिन की शुरुआत स्वच्छ भारत अभियान के साथ प्रारम्भ किया गया. रोटरी सारण के सदस्यों द्वारा अजय कुमार की अध्यक्षता में राजेन्द्र स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेडियम की साफ-सफाई की गई. इसके साथ ही छपरा सिविल कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया गया. वृक्षारोपण में अमरूद, महोगनी, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए. 

पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.
पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डा० सी. एन. गुप्ता, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, चन्द्रकान्त द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, राजेश गोल्ड, प्रदीप कुमार, दीनानाथ, गोविन्द अग्रवाल, मो०चाँद, अजय गुप्ता, बासुकी, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, डा० मदन प्रसाद, मो० तमीम, राकेश कुमार आदि ने स्वच्छ अभियान तथा वृक्षारोपण में सहयोग किया. rotary

वही दूसरी ओर रोटरी क्लब छपरा के नये सत्र 2016-17  का आरंभ स्वच्छता अभियान से हुआ. जिसके अंतर्गत रामराज्य चौक से लेकर मजहरुल हक चौक तक सड़क के दोनों तरफ सफाई की गयी.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर प्रो. राकेश प्रसाद, प्रो एच.के वर्मा, डॉ सहनावाज़ आलम, सतेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अमर प्रकाश, सुनील शर्मा, जीनत मसीह सहित क्लब ले सभी सदस्य उपस्थित थे.