Chhapra: सारण पुलिस ने दर्जनों कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी को सरोज नट को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह फरार चल रहा है और पुलिस इसके तलाश में जुटी थी. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के रसूल बाज़ार से पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.

सारण एसपी ने बताया की सरोज नट ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट एवं डकैती जैसे दर्जनों अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. हाल ही में 6 जुलाई को अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव में हुई डकैती में भी यह शामिल था.

 

अपराधी का इंटरव्यू इस शीर्षक से आप भी सोचेंगे कि अपराधी का इंटरव्यू छापने, बताने की क्या जरूरत पड़ी. सिस्टम, समाज और मजबूरी इंसान को अपराध और अपराध के रास्ते पर कब ला खड़ा करती है पता नही चलता.

पढ़िए कबीर अहमद से सुपारी किलर की बातचीत के अंश….

भूख, गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी इन्सान को ज़िन्दगी किस मोड़ पर ला खड़ा करेगा वो इन्सान को भी मालूम नही पड़ता. महज 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रख देश के विभिन्न राज्यों में अपने खौफ का लोहा मनवाने वाला 28 की उम्र में ज़िन्दगी के उस मोड़ पर पहुँच गया जहाँ अपनों के साथ जन्म देने वाली माँ से भी नज़रे मिलाने की हिम्मत नही रही.

10 फ़रवरी को पुलिस की कस्टडी में आये मोस्ट वांटेड कुख्यात राजू पटेल उर्फ़ राजू सिंह ने बताया कि कोई अपनी ज़िन्दगी पुलिस की खौफ और जंगल-झाड़ियों में क्यों गुजारना चाहेगा. कौन नही चाहता ज़िन्दगी अपने माँ-बाप और परिवार के साथ बीते. घर की गरीबी और समाज में दबंगों के दबदबे ने मुझे अपराध की दुनिया आने को मजबूर कर किया. जब इस दुनिया में मैंने कदम रखा तो पीछे मुड़कर नही देखा. यहाँ से निकलने की कोशिश की लेकिन देर हो चुकी थी और मैं 20 लोगों की हत्या कर चूका था.

उत्तर प्रदेश बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के कछुरामपुर गाँव का रहने वाला राजू पटेल ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि मैंने गरीबों को नही सताया है. एक बार सुपारी लेकर मर्डर करने गया था लेकिन उसकी गरीबी देख अपने परिवार की याद आई और मै बैरंग वापस लौट आया. मेरी लड़ाई सरकार और सामंतवाद से है. अन्तः उसने बताया कि मै इस अपराध की दुनिया को छोड़ समाज की मूल धारा से जुड़कर जीना चाहता हूँ.

राजू पटेल की बातें किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की जैसी लगती है. उसकी बातों में कितनी सच्चाई है यह तो वह ही जाने पर अपराध की दुनिया का यह सुपारी किलर आज अपने कर्मों की सजा काट रहा है. पश्चाताप करने के आलावे उसके पास कोई चारा नही है.

बताते चलें कि सारण पुलिस द्वारा 9 फ़रवरी को बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा स्थित बजरंग बली के मंदिर के पास से इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि देश के कई राज्यों में दर्जनों लूट-हत्या के कई मामले दर्ज है.

नोट: इस इंटरव्यू के माध्यम से अपराधी को महिमा मंडित करना हमारा उद्देश्य नही.

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 11 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा, पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया है. बरामद सामानों में तीन देसी कट्टा, दो पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल एवं एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार स्थित उमेश यादव के खटाल में कुछ अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना मिली. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिविलगंज के कचनार निवास जितेंद्र कुमार उर्फ सेठी को, मझौलिया निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके, दाउदपुर के अजीत सिंह, रिविलगंज निवासी कल्याण सिंह, कोपा थाना क्षेत्र के पप्पू कुमार पासवान, रिविलगंज थाना क्षेत्र के कालिका यादव, उमेश कुमार यादव, कोपा थाना क्षेत्र के मोहित कुमार सिंह, रिविलगंज के लख्खू सिंह एवं कुरई छपरा निवासी सोनू कुमार को हिरासत में लिया.

सभी अपराधियों की जांच पड़ताल की गई जिस के दौरान जितेंद्र कुमार के पास से नाइन एमएम पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई. वही डीके उर्फ खेखर के पास से 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, अजीत सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, प्लेटिना मोटरसाइकिल, कल्याण सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन, स्कूटी साइकिल, पप्पू कुमार पासवान के पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, कालिका यादव के पास से एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, उमेश कुमार यादव के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, मोहित कुमार सिंह के पास एक मोबाइल, एक जिंदा कारतूस, लख्खू सिंह के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल तथा सोनू कुमार के पास से एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पूर्व के दर्जनों मामले में वांछित हैं. जांच के क्रम में कुछ अन्य अपराधियों की सूचना भी मिली है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, रिवीलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार समेत पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर को धर दबोचा है. पकड़े गए चोर से पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने वाले एक व्यक्ति को भी पकड़ा है. साथ ही इन दोनों के पास से 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मसरख थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा गया. पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद एक अन्य व्यक्ति जो रिसीवर का काम करता था उसे पकड़ा गया.

पकड़े गए दोनों चोर सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मिट्ठू कुमार सिंह एवं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अनिल कुमार यादव हैं.

जिनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने इन दोनों के पास से चार स्पेलेंडर मोटरसाइकिल एक बजाज डिस्कवर के साथ दो मोबाइल एवं एक मास्टर की बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी लूट और  मोटरसाइकिल चोरी सहित कई अन्य मामलों में शामिल है.

छपरा: सूबे में पूर्णशराबबंदी कानून के लागू होने के बाद सारण पुलिस ने युद्धस्तर पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब का धंधा चला रहे कारोबारियों पर नकेल कसने की भरपूर कोशिश की है, बावजूद इसके अवैध धंधेबाजों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन को बिहार में शराब पीने और किसी भी रूप में इसका कारोबार करने वाले लोगों को सख्त सजा देने का निर्देश दिया है, इस बाबत कड़े कानून का भी प्रावधान किया गया है. इसके बाद भी जिले में ऐसे कई धंधेबाज हैं जो गुप्त रूप से अवैध शराब निर्माण की भट्ठियां चला रहे हैं.

बीते दिनों पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के निर्देश पर एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले के दियारा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था, इस दौरान पुलिस ने शहर के सोनारपट्टी स्थित निचले दियारा क्षेत्र, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बिनटोलिया तथा रिविलगंज थानाक्षेत्र के दिलीया रहीमपुर इलाकों में एक के बाद एक छापेमारी कर अवैध धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा दिया था.

पुलिस के द्वारा की गई इस सघन छापेमारी के बाद ऐसा लगा कि इन धंधेबाजों में इस करवाई का असर देखने को मिलेगा और अवैध शराब निर्माण पर काबू पाया जा सकेगा, किन्तु इस घटना के बाद भी कारोबारियों के हौसले बुलंद दिखे और इनके द्वारा फिर से गुप्त रूप से शराब निर्माण का धंधा चलाने की बात उजागर हुई.जानकारी मिलते ही पुलिस ने पुनः इन इलाकों में छापा मारकर भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब भी जब्त कर लिया.

पुलिस के कारवाई के बाद भी अवैध कारोबारियों के इस दुस्साहस को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इनके अंदर से पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. पुलिस अवैध भट्ठियां तोड़ती है, धंधेबाजों को गिरफ्तार भी करती है,पर पुलिस के जाते ही फिर से अवैध निर्माण शुरू हो जाता है. पुलिस की करवाई और कड़े सजा के प्रावधान के बावजूद इन कारोबारियों में दहशत का ना दिखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये पुलिस की असफलता है या अवैध कारोबारियों का बेख़ौफ़ होना इस बात पर एक गंभीर विचार की आवश्यकता है, किन्तु ये बात भी तय है कि अगर पुलिस पूरी तन्मयता से निर्णय कर ले तो शराब के कारोबार पर 24 घंटों के अंदर लगाम लगाया जा सकता है. पुलिस सक्रीय है पर असली सफलता तभी मिलेगी जब ऐसे कारोबारियों को जड़ से ख़त्म किया जा सकेगा और शराब और उससे जुड़े धंधेबाजों में पुलिस का खौफ पैदा होगा.

मांझी: यूपी की सीमा पर जयप्रभा सेतु पर बने उत्पाद व पुलिस की संयुक्त चेक पोस्ट पिकेट को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवान गुरुवार को लंच करने चले गए थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शरारती युवक पहुंचे और ईंट से कांच तोड़कर कर पिकेट को क्षतिग्रस्त कर पुनः मांझी क्षेत्र की ओर फरार हो गए.

बाद में जब जवान पहुंचे तो इसकी जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी. उसके बाद थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने पहुँच कर चेक पोस्ट पिकेट का निरीक्षण किया तथा उत्पाद विभाग को जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि व्यवस्था को और चुस्त किया जायेगा.

छपरा: सारण जिला पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह को उनके बेहतर कार्यप्रणाली एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है.

एसपी सत्यवीर सिंह ने हाल के दिनों में बेहतर नागरिक सुरक्षा, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उसके फलस्वरूप डीजीपी पीके ठाकुर ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

विगत दिनों पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डोरीगंज पुल निर्माण स्थल के पास हुए नक्सली हमले का उद्भेदन तथा सारण के मोस्टवांटेड अपराधी बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी जिले की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

सत्यवीर सिंह ने डीजीपी द्वारा मिले इस सम्मान का श्रेय पूरी पुलिस टीम को दिया है.

छपरा: पुलिस सप्ताह का स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सोमवार को शुभारम्भ किया. इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद समेत जिले के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. 

SONY DSC

इस अवसर पर DM, SP ने छपरा पुलिस केंद्र में पौधारोपण किया.  

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

22 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जायेगा.

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

इस दौरान दौरान प्रतिदिन पुलिस केंद्र में बिहार पुलिस का झंडा फहराया जाएगा. थानों में पौधरोपण किया जाएगा.SONY DSC

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

पुलिस सप्ताह के मौके पर शांति दौर, फुटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, शराब बंदी विषय पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

छपरा: सारण पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. हाल ही में हुए रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या के आरोप में मिले साक्ष्यों के आधार पर सारण पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुच्चन शर्मा को भगवान बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता,15 जनवरी को हुए रसूलपुर के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या का मुख्य आरोपी बुचन शर्मा गिरफ्तार, SP सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

 

बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसके ऊपर पूर्व में भी हत्या, डकैती, लूट और अपहरण जैसे कई जघन्य मामले दर्ज हैं. बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि सरपंच पति की हत्या के बाद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने जीतोड़ मेहनत कर लगातार गुप्त सूचनाओं का संकलन किया और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 9 फ़रवरी को बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई. बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

क्या है पूरा मामला

15 जनवरी 2016 को रसूलपुर थानाक्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच के पति दिलीप यादव का अपहरण हुआ था और उसके अगले दिन झाड़ियों से उनकी लाश बरामद हुई. घटना के सन्दर्भ में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रसूलपुर थानाक्षेत्र के परसही गाँव निवासी केशव साह को गिरफ्तार किया. जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ठेकेदार बच्चा सिंह (प्रखंड प्रमुख पति-एकमा) द्वारा आदतन अपराधकर्मी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा (ग्राम-रीठ, थाना-एकमा) को 10 लाख रूपए की सुपारी देकर दिलीप यादव की हत्या करने की बात स्वीकार की थी. प्राप्त जानकारी के आधार पर ही सारण पुलिस ने विशेष टीम गठित कर बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के क्रम में बुच्चन शर्मा ने दिलीप यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्या करने के बाद बुच्चन कुछ समय के लिए कोलकाता फरार हो गया था. वहां से वापस लौटते समय पहले से सक्रिय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

बुच्चन शर्मा पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले:-

सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि मोस्टवांटेड बुच्चन शर्मा पर सारण प्रमंडल में विभिन्न कांडों में 29 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अगस्त 2015 में घटित हत्या के मामले में दर्ज कांड संख्या 160/2015 और दिनांक 23.8.2015 धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

बुच्चन शर्मा के अतिरिक्त दीपक कुमार हत्या कांड (एकमा थाना कांड संख्या-160/2015) में शामिल उसके मुख्य सहयोगी दीपक महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक महतो ने भी उपरोक्त कांड में अपनी भूमिका स्वीकार ली है.

विशेष पुलिस टीम होगी पुरस्कृत:-

बुच्चन शर्मा की गिरफ़्तारी के बाद सारण पुलिस काफी उत्साहित है. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारीयों की पुरस्कृत किया जाएगा. विशेष पुलिस टीम को बिहार सरकार द्वारा 25 हजार रूपए नगद पुरस्कार मिलेगा. सारण पुलिस द्वारा भी 20 हजार का पुरस्कार दिया गया है. विशेष टीम में अमरजीत कुमार,आनंद कुमार, अरविंद कुमार जैसे जांबाज पुलिस ऑफिसर शामिल थे.