#Chhapra में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र, 24 मार्च को होगा उद्घाटन
Chhapra: विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पटना के चक्कर नही लगाने होंगे. 24 मार्च को छपरा मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन होने जा रहा है.
छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि 24 मार्च को शाम 4 बजे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन सुनिश्चित हुआ है. छपरा में इस केंद्र के खुल जाने से सारण प्रमंडल के लगभग 80 लाख लोगों को पासपोर्ट बनवाने में सुविधा होगी.
सांसद ने उनके संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने को मंजूरी देने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त किया है.
बात दें कि इसके पूर्व पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को राजधानी पटना जाना पड़ता था. अब इस केंद्र के माध्यम से छपरा में ही पासपोर्ट बन सकेगा.