Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने परसा स्थित प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय से गायब शिक्षकों का एक दिन का हाज़िरी काटते हुए महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.

कुलपति डॉ अली ने महाविद्यालय कर्मियों को अपनी गतिविधियों में भी सुधार लाने का निर्देश दिया.

शनिवार को कुलपति डॉ फ़ारुख अली अचानक प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय पहुंच गए. इस दौरान महाविद्यालय के करीब एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित थे.

कुलपति ने सभी अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मी का एक दिन का हाज़िरी काट दी. वही महाविद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर प्राचार्य पुष्पराज गौतम और बर्सर को फटकार लगाते हुए महाविद्यालय में विधि व्यवस्था में सुधार लाते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया.

विगत दिनों जेपीवीवी में कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ फ़ारुख अली लगातार विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास में जुटे है. कुलपति द्वारा महाविद्यालय के ख़िलाफ़ प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कुलपति डॉ फ़ारुख अली द्वारा लगातार महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर महाविद्यालयों की लचर स्थिति और शिक्षकों की गैरहाज़िरी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बताते चले कि प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा का अभाव एवं ध्वस्त हो चुकी शैक्षणिक व्यस्था को लेकर शिकायत पत्र कुलपति को दिया गया था.

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव दूल्हा बनने जा रहे हैं. शादी की डेट तय हो गई है. राजद नेता चंद्रिका राय ने तेजप्रताप से अपनी बेटी की शादी की खबर की खुद पुष्टि की हैं. उन्होंने कहा कि इसी महीने की 18 तारीख को पटना के एक पांच सितारा होटल में रिंग सेरेमनी है. उन्होंने कहा कि जो आपलोगों ने सुना है वो सही है. इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता हूं. चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा से राजद के विधायक हैं.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है. ऐश्वर्या तीन बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी हैं.

इसे भी पढ़े: छपरा आएगी लालू के बेटे तेज प्रताप की बारात

प्राप्त जानकरी के अनुसार तेजप्रताप की होने वाली दुल्हनिया ऐश्वर्या पटना के नॉट्रेडम स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद एमबीए की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गईं थी. ऐश्वर्या दो बहन और एक भाई है. ऐश्वर्या की छोटी बहन का नाम आयुषी राय हैं, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी कर रही हैं. जबकि छोटा भाई अपूर्व राय लॉ की पढ़ाई कर रहा है.