मढौरा: तरैया थाना क्षेत्र में पति के अत्याचार से तंग आकर पत्नी ने अपने पति को तलाक दे दिया और प्रेमी से निकाह कर ली. अनुमंडल न्यायालय में यह उदाहरण देखने को मिला. जब एक पत्नी ने अपने पति के अत्याचार से तंग आकर उसे तलाक दे दिया और अपने प्रेमी के साथ निकाह कर ली.

तरैया थाना क्षेत्र के मुकुन्दपुर निवासी फतमा खातुन ने शपथपत्र दाखिल कर अपने निकाह को कानूनी मोहर लगाई. इससे पूर्व फतमा खातुन का निकाह सिवान जिले के आफताब आलम के साथ वर्ष २०१७में हुई थी. निकाह के बाद से शौहर द्वारा बराबर मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था. शौहर मानसिक रूप से ठीक नहीं था. झांसा देकर निकाह करा दिया गया था. वलदैन को जानकारी देकर उसने आफताब आलम से खाला ले लिया.

इसके बाद तरैया थाना के कैमुल्लाह अंसारी से सबों की रजामंदी से मोहर ५१ हजार रुपए पर निकाह कर लिया.

पुणे: तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा है कि वह अपने इंजीनियर पति की उस सनक से परेशान है, जिसमें वह 20 सेंटीमीटर वाली रोटी मांगता है. इंजीनियर पति रोटी के एक भी इंच ज्‍यादा या कम होने पर बेहद नाराज हो जाता है. कोर्ट में पत्नी ने कहा कि अगर पति की रोटी की परिधि का व्यास 20 सेंटीमीटर ना हो तो पति उसके साथ मारपीट करता था.

प्राप्त जानकारी ने अनिसार घर के काम के लिए भी युवक ने अपनी पत्नी को एक्सेेल सीट बनाकर दी गई हुई थी. पत्नी का कहना है कि एक्सेेल सीट में तीन कॉलम बने हुए थे, जिसमें पहले कॉलम में पूरा किया हुआ काम, पूरा नहीं किया हुआ काम और वो काम जो चल रहे हैं लिखा हुआ था. पत्नी रोजाना इस शीट को भरती थी. इतना ही नहीं महिला का कहना है कि उसका पति रोजाना शीट को आकर चैक किया करता था.