Patna: शनिवार की सुबह पटना एयरपोर्ट पर एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां लैंडिंग के दौरान गो एयर का विमान पक्षी से टकरा गया. हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली से पटना आ रही गो-एयर का विमान G-135 लैंडिग के वक्त पक्षी से टकरा गया था. घटना सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुई है. इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान सुरक्षित लैंड कर गया. लेकिन बार-बार हो रही बर्ड हीटिंग की इस घटना से यात्रियों को सुरक्षा की चिंता सता रही है.

पटना एयरपोर्ट पर हमेशा इस प्रकार की घटना सामने आती रहती है. पिछले महीने भी रनवे पर लैंडिग के दौरान एक विमान पक्षी से टकरा गया था. बार-बार इस तरह के हादसे होने के बावजूद एयरपोर्ट ऑथरिटी और प्रशासन की ओर से इस दिशा में सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

Patna: गुरुवार की दोपहर को 124 यात्रियों को लेकर पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का विमान एआई 410 एक पक्षी से टकरा गया. जिसके बाद आनन फानन में विमान की एमीजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह घटना दोपहर  2:15 में उड़ान भरने के एक मिनट बाद हुई.

इसके तुरंत बाद पायलट ने होशियारी दिखाते हुए विमान को नियंत्रित कर हवा में एक चक्कर काटते हुए विमान को सुरक्षित वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया. पक्षी के टकराने से विमान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद क्रू लॉबी में हड़कंप मच गया.
विमान को सुरक्षित उतार कर यात्रियों की ऑफलोडिंग की गई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और विमान को खड़ा कर क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच जारी है.