VIDEO अजब गजब: छपरा में सड़क हादसे में Bolero के अंदर घुस गई नीलगाय, ऐसे हुआ रेस्क्यू
Chhapra: कभी कभी अजब गजब हादसे सामने आते है. ऐसा ही एक अजब हादसा सारण जिले के परसा-सोनहो सड़क पर हुआ जहां एक बोलेरो के सामने अचानक नीलगाय आ गयी जिससे टक्कर हो गयी. टक्कर के कारण नीलगाय बोलेरो का शीशा तोड़ते हुए अंदर पहुंच गई. इस दौरान चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जबकि नीलगाय बोलेरो में फंसी रह गयी.
ग्रामीणों से नीलगाय को बोलेरो से बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया. अपने नजदीक भीड़ देख नीलगाय भी आक्रामक हो गयी. उसे जैसे ही मौका मिला वह बोलेरो से निकल कर पास के खेतों की ओर भाग गई.
इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में बोलेरो में फंसी नीलगाय दिख रही है. कुछ देर में वह निकलने का प्रयास करती है और कूदकर भाग जाती है. यह सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि वीडियो बना रहा सख्स इसे रिकॉर्ड नही कर पाया.
देखे VIDEO
इस सड़क हादसे में सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के मो० अजीमोद्दीन और सरफुद्दीन घायल हो गए.