Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन आज मढ़ौरा में होगा. मढ़ौरा में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जदयू के पुराने कार्यकर्ता स्व राजेन्द्र सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.
मुख्यमंत्री पटना से करीब 10: 30 बजे मढ़ौरा के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे.

सीएम के आगमन की सूचना मिलते ही प्रसाशन ने भी सुरक्षा के इन्तेजामात कर लिये हैं.

आज भी सीएम हेलीकाप्टर से आने वाले थे. लेकिन उनके व्यक्तिगत निर्णय की वजह वो सड़क मार्ग से आयेंगे.

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बिहार में बाढ़ के हालात को लेकर नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से करीब आधे घंटे बात की.

मुख्यमंत्री नीतीश ने फरक्का बांध का मुद्दा भी उठाया है.उनके मुताबिक फरक्का बांध में काफी मात्रा में गाद जमी हुई है, जिसकी वजह से बांध का पानी बिहार के अंदरुनी इलाकों में आ जाता है और यहां बाढ़ के हालात बन जाते हैं.


गौरतलब है कि बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बिहार में गंगा नदी के बढ़े हुए जल स्तर और तेज जल प्रवाह के कारण इस नदी के किनारे अवस्थित जिलों बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.