Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष हुआ.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे. नामांकन स्थल के आसपास बेरिकेटिंग की गई थी. इस दौरान प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक, समर्थकों को मिलाकर 5 लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गयी थी. नामांकन के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों की वीडियोग्राफी कराई गई.

इसे भी पढ़े: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

नामांकन के पहले दिन मढ़ौरा के जादो सलीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी. स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी, उम्मीदवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 6 मई को होगा. परिणाम 23 मई को आएंगे.

Chhapra: छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने जेपीयू में बीएड के काउंसिलिंग में नामांकन कमिटी के द्वारा स्पष्ट नोटिस जारी नही किये जाने के खिलाफ़ नोटिस जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में छात्रो को काउंसिलिंग कराने में काफी परेशानी हो रही है, यही कारण है छात्र ज्यादा अंक लाने के बावजूद भी बीएड में नामांकन से वंचित हो रहे है.

उन्होंने बताया कि यह समस्या अधिकांश आरक्षित कोटे के छात्रो को हो रही है, ऐसा प्रतित होता है कि नामांकन कमिटी ने अपने निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए ही आरक्षित कोटे के छात्रो को बुला कर अनारक्षित कोटे के छात्रों के साथ नामांकन करा लिया जा रहा है. जिन छात्रो से निजी स्वार्थ नही मिला उनको समय पर जानकारी नही दिया जा रहा है.

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने जेपीयू के कुलपति से मांग करते हुए कहा कि समय पर जानकारी नही मिलने के कारण बहुत से ऐसे छात्र है, जिनका काउंसिलिंग छूट गया है उनका पुनः बुलाकर काउंसिलिंग कराया जाये.