New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की योजनाओं के शुभारंभ के बीच में ही उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि रघुवंश बाबू जमीन से जुड़े हुए नेता थे. वे जमीन से जुड़े मुद्दों को हमेशा आगे रखते थे. वे गरीबों को समझते थे. उनके निधन से बिहार के साथ साथ देश की राजनीति में शून्य आ गया है. उन्होंने हमेशा बिहार के विकास की चिंता की थी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि रघुवंश बाबु ने विकास को लेकर एक पत्र बिहार के मुख्यमंत्री को भी भेजी है जो उनका आखिरी पत्र है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उस पत्र पर अमल करने का आग्रह किया है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके 66वें जन्मदिवस पर बधाई दी. मोदी ने एक ट्वीट किया, ‘श्री नीतीश कुमार से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। ईश्वर उन्हें लंबी आयु एवं अच्छा स्वास्थ्य दे।’.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म एक मार्च 1951 को हुआ था. मोदी एवं कुमार ने बिहार में एक हालिया समारोह में एक दूसरे की प्रशंसा की थी. इससे पहले दोनों के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं थे. उल्लेखनीय है कि कुमार नोटबंदी का समर्थन करने वाले ऐसे एकमात्र मुख्यमंत्री थे जो राजग का हिस्सा नहीं हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के रविवार को होने वाले प्रसारण की चुनाव आयोग ने मंजूरी दी है. आयोग ने निर्देश दिया है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना चाहिए.

आपको बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आयोग से संपर्क कर आचार संहिता के कारण मासिक रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण को मंजूरी देने का अनुरोध किया था.

आगामी चार अप्रैल को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने जा रहे हैं. आदर्श आचार संहिता चार मार्च को प्रभाव में आ गयी थी जब आयोग ने चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी।