Chhapra: शहर के नगर पालिका चौक पर मंगलवार को एक परिवार के सदस्यों ने सड़क को जाम कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज राहत रोड निवासी गोरख प्रसाद की पति शीला देवी ने पारिवारिक विवाद में थाना द्वारा एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया. शिला देवी अपनी तीन बेटी और दो छोटे बेटे के साथ सड़क पर बैठ रोड को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

शीला देवी का कहना था कि उनके पति बाहर रहते है. उनके ही परिवार के पटीदारों ने जबरन मारपीट करके घर से निकाल दिया है. संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही है. इसकी सूचना मैंने थाना दी है। लेकिन पुलिस ने आरोपी को नही पकड़ा है और एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जब मेरे पास कोई विकल्प नही दिख तो मैं अपने बेटे बेटियों के साथ सड़क पर उतरी हूं. मुझे न्याय चाहिए.

इस मामले में थाना ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नही हुआ है. पक्षपात का आरोप गलत है.

सड़क पर उतरे परिवार की महिला सदस्यों द्वारा जमकर नारे बाजी की गई है. परिवार के सड़क पर उतरने से सड़क जाम हो गया. नगर पालिका चौक जाम होने से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. घटना स्थल पर महिला पुलिस को लेट पहुंचने से देर तक जाम लगा रहा. हालांकि महिला पुलिस को प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

छपरा: एमडीएम पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जा रही अवैध उगाही को लेकर शिक्षक संघ आक्रोशित है. शनिवार को बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा एमडीएम पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया.

शिक्षक संघ के बालेश्वर प्रसाद यादव, कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता ने कहा कि एमडीएम पदाधिकारी की कार्यशैली से सभी शिक्षक क्षुब्ध है. डीपीओ द्वारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. विद्यालय में एमडीएम का संचालन होने के बावजूद भी शिक्षको के उपर कार्यवाई की धमकी दी जा रही है. पूरा विभाग भष्टाचार में लिप्त है. स्कूल के निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही हैं, जिससे सभी त्रस्त है.

शिक्षकों ने विरोध मार्च करते हुए नगरपालिका चौक से थाना चौक तक विरोध मार्च किया. शिक्षकों द्वारा जल्द से जल्द डीपीओ को हटाने की मांग की.