Chhapra: जिले के विभिन्न थानों में जल्द ही आप ऑनलाइन एफआई आर दर्ज करा सकेंगे. जनवरी माह तक यह सुविधा सारण जिले में उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए सारण के सभी पुलिस थानों को पुलिस मुख्यालय द्वारा हाईटेक कराया जा रहा है. इसके तहत जिले के सभी 34 थानों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है.

गौरतलब है कि जिले के भी 34 थाने जल्द ही अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम से लैस हो जाएंगे. इसके साथ ही साथ कॉमन इंटीग्रेटेड पुलिस एप्लीकेशन भी बनाया जाना है. जनवरी तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.