Chhapra: सर्दी का सितम सर चढ़ के बोल रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड ने रविवार को शहरवासियों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया. दिन भर लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे कि अब भगवान भास्कर दर्शन देंगे लेकिन दिन भर भगवान भास्कर ने दर्शन नही दिए. धूप नही निकलने से पारा और गिर गया.

दिन भर लोगों ने अलाव व हीटर का सहारा लिया. ठंड के मद्देनजर लोग घर से बाहर निकलने से कतराते रहे. दिन में भी सुबह जैसा नजारा रहा. कोहरा से तो निजाद मिली लेकिन बर्फीली हवाओं ने शहरवासियों के हौसले को डिगा दिया. लोगों का मानना है कि इस वर्ष ठंड का सितम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. विगत सालों में ऐसी ठंड नही पड़ी थी जितनी इस वर्ष ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है.

सावन के महीने में सारण जिले के लह्लादपुर प्रखंड स्थित ढो़ढ़नाथ मंदिर में शिवभक्त भारी संख्या में पहुंचते है. ढो़ढ़नाथ मंदिर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए लोग दूर-दूर से यहाँ आते है.

सावन के सोमवारी के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा और जलाभिषेक होता है. एक अनुमान के अनुसार सोमवार के दिन लाखों लोग जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचते है. सावन में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर मंदिर के साथ साथ समस्त परिसर को सजाया सवारा गया है. रात्री बिश्राम करने वाले शिव भक्तों के लिए मंदिर के बरामदे में विश्रामालय बनाया गया है. वही मंदिर के बाहरी हिस्‍से पर पंडाल की व्यवस्था है.

ढो़ढ़नाथ मंदिर में कावरियों द्वारा रिविलगंज से सरयू नदी का पवित्र जल लाकर जलाभिषेक किया जाता है.

कैसे पहुंचे ढो़ढ़नाथ मंदिर

इस मंदिर में पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी स्टेशन एकमा है. एकमा स्टेशन से उतर श्रद्धालू परसा केसरी होते हुए बनपुरा या दयालपुर के रास्‍ते मंदिर तक पहुँच सकते है.

छपरा: शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब, छपरा की बैठक राम जानकी मंदिर सोनारपट्टी में संस्था के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. संस्था के अध्यक्ष ने बताया अमरनाथ यात्रियों के लिए संस्था द्वारा 28 फरवरी से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा. अमरनाथ यात्रियों द्वारा 19 जून (रविवार) को नगर भ्रमण मोटर साईकिल जुलूस निकाला जाएगा.

अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था 03 जुलाई (रविवार) को मौर्यध्वज एक्सप्रेस से रवाना होगा. अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था 17 जुलाई (रविवार) को मौर्यध्वज एक्सप्रेस से जाएगा. अमरनाथ यात्रा के लिए 25 जून तक संस्था द्वारा पंजीकरण कराया जाएगा. बैठक में राजेश कुमार द्वारा पिछले वर्ष का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित सदस्यों ने सराहना की.

बैठक के पश्चात अमरनाथ यात्रियों के लिए महा प्रसाद का आयोजन संस्था द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया.

बैठक में सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार, सुधीर सिंह, लाल बाबू राय, दिलीप कुमार गुप्ता, मंटू बाबा, विकास कुमार, अजय राय, टिल्लू दादा, ओमप्रकाश गुप्ता, बाल किशन खेतान, रणजीत कुमार, मोहन जी, गुड्डू जी, सिपू कुमार आदि उपस्थित थे.