Chhapra: जिले के सभी सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर महात्मा गांधी की सूक्तियां एवं तस्वीर दिखेगी. जिससे कि उस कार्यालय में आने वाले कर्मचारी एवं आम जनमानस के हृदय में महात्मा गांधी के विचार उत्पन्न हो सकेंगे, साथ ही उनके नैतिक विचारों में भी उत्थान होगा.

इस कार्य को लेकर अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने सभी जिला पदाधिकारी से लेकर सभी विभागों के निदेशक को पत्र भेजकर इस कार्य को 26 जनवरी के पूर्व करने का निर्देश दिया है.

अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालय यहां तक की सभी स्तर के विद्यालयों की दीवारों पर महात्मा गांधी की सूक्तियां लिखी जाएगी साथ ही साथ महात्मा गांधी की तस्वीर भी बनाई जानी है. जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यह सूक्ति एवं चित्र 3 गुने 4 फिट की साइज में बनाया जाना है और इसमें पक्के रंगों का प्रयोग किया जाएगा, जिससे कि यह काफी दिनों तक दिखे.

श्री महाजन ने कहा है कि दीवारों पर महात्मा गांधी की सूक्तियां तस्वीर को देख कर मनुष्य के नैतिक विचारों में उत्थान होगा साथ ही वह महात्मा गांधी के सूक्ति से सीख लेंगे. जो उन्हें एक नेक इंसान बनने के लिए प्रेरित करेगा.

छपरा: शहर में राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी.

शहर के पंकज सिनेमा हाल के पास से प्रारंभ इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी इस अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. जवान हो या बूढा, पुरुष हो या महिला बस सबके मोबाइल फोन में श्री राम ही दिख रहे थे. फोटो खीचने के साथ ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना सभी के जरुरी काम लग रहा था.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत