Rivilganj: रिविलगंज प्रखंड के गोरिया छपरा में महिला की जली हुई लाश बरामद की गयी है. मृतक की पहचान गोरिया छपरा निवासी सोनू राय की पत्नी 27 वर्षीय संजू देवी के रूप में हुई है. महिला के मायके वालों के अनुसार बुधवार की सुबह 4:00 बजे उन्हें इसकी सूचना मिली. उन्होंने ससुराल वालों पर महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. महिला का पति सोनू राय दिल्ली में रेलवे की नौकरी करता है. वह गांव में ही सास-ससुर के साथ रहती थी.  
पुलिस ने संजू की सास शोभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य घर घरवाले देवर ससुर आदि फरार चल रहे हैं हैं.महिला की मां ने बताया कि इसके पहले भी उसके साथ मार पिटाई होती थी. कुछ दिन पहले वह अपने पति के साथ दिल्ली गई थी जहां छोटी सी बात पर उसके पति ने संजू का गला दबा दिया था.

मायके वालों ने बताया कि 2 साल पहले ही संजू की शादी सोनू राय से हुई थी, उनकी 4 महीने की एक बेटी भी है. इस घटना के बाद संजू के ससुर गोरिया छपरा निवासी लालबाबू राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.  

Chhapra: शहर के सदर प्रखंड के करिंगा वार्ड पंचायत सदस्य के पति 35 वर्षीय बीरबल मांझी की चाकू गोदकर बुधवार की सुबह हत्या कर दी गई. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ मांझी का पुत्र बताया जाता है. मृतक की पत्नी उषा देवी करिंगा पंचायत के वार्ड 12 की सदस्य है.

मृतक की माँ की माने तो गाँव मे शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज़ शराब बेचते थे और मृतक शराब के धंधेबाज़ों को मना करता था. शराब बेचने को लेकर उनका बुधवार की सुबह धंधेबाज़ के साथ विवाद हुआ. विवाद के दरम्यान धंधेबाज़ युवक ने चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी. जब तक परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.
 

 

 

 

डेरनी और परसा थानाक्षेत्र में हुए कई कांडों में है संलिप्तता

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Chhapra: सारण पुलिस ने कई कांडों में फरार चल रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आग्नेयास्त्र बरामद किए गए है.

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डेरनी थाना अंतर्गत फौजी ग्राम में ममता ईट भट्टी के समीप छापेमारी की गई. जिसमें रवि गिरी और रजत कुमार को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों के विरुद्ध डेरनी थाना और परसा थाना में कई कांड दर्ज है जिनमे दोनों फरार चल रहे थे.

उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों अन्य साथियों के नाम बताए हैं. जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधी डेरनी थाना के खजौली का रहने वाला रवि गिरी और परसा थाना क्षेत्र के शंकरडीह का रहने वाला रजत कुमार है.

उन्होंने बताया कि रवि गिरी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सेट, एक आधार कार्ड और सात हजार रुपया नगद बरामद किया गया है.

अपराधी रवि गिरी के खिलाफ पहले से परसा थाना में तीन, डेरनी में एक और दरियापुर में एक अपराधिक मामला दर्ज है. वहीं रजत कुमार के विरुद्ध परसा थाना में 4 मामले दर्ज हैं.

सारण पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी में डेरनी थानाध्यक्ष दिनेश राम, परसा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार, एसआईटी टीम के मनोज कुमार और मनीष कुमार शामिल थे.

 

 

छपरा: सारण पुलिस ने बीती रात दर्जनों मामलों में फरार चल रहे अपराधी लाल बाबू मियाँ को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सहित 1 किलों गांजा बरामद किया है.

नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार और परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा निवासी लालबाबू मियाँ किसी घटना को अंजाम देने जाने वाला है.जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए मढ़ौरा थाना से संपर्क कर लालबाबू मियाँ को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. जिसमे पुअनि मुकेश कुमार पुष्पेंद्र के साथ टीम बनाई गई.

मढ़ौरा के समीप लालबाबू मियाँ को देखा गया लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा इस दौरान उसने पुलिस पर पिस्टल भी लहराया लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया.
लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक किलो गांजा, एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया है.

राजरूप राय ने बताया कि लालबाबू राय मढ़ौरा के मिर्जापुर में एलआईसी के वैन से 11 लाख रुपये की हुई लूट में शामिल था. इसके अलावे भी दरियापुर, मढ़ौरा, परसा, भेल्दी सहित अन्य थानों में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.