Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलनापुर से एक शातिर अपराधी को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

शनिवार को पुलिस कप्तान हरकिशोर राय प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में फरार चल रहा था. अपराधी मुकेश राम के खिलाफ मढ़ौरा, बनियापुर, गौरा ओपी एवं अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्र में व्यवसायियों तथा राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है.

उन्होंने बताया कि अपराधी मुकेश राम के विरुद्ध तरैया थाना, इसुआपुर थाना, मढ़ौरा थाना, परसा थाना, अमनौर थाना, बनियापुर थाना, मकेर थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज है.

अपराधी के गिरफ्तारी टीम में तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, नवल किशोर यादव, डीएन ओझा और बीएमपी सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

 

Chhapra: आगामी 21 जून को चौथा विश्व योग दिवस विद्यालयों में मनाया जाएगा. ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद जिले के सभी स्तर के विद्यालय योग दिवस के अवसर पर खुले रहेंगे. 21 जून योग दिवस के दिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस मनाया जाएगा.

इस आशय से संबंधित पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार गौड़ द्वारा निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चौथे विश्व योग दिवस के दिन प्रखंड स्तर पर योग दिवस आयोजन के स्थल चयन कर कार्यालय को सूचित करें. साथ ही इसके प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशाला एवं अन्य गतिविधि आयोजित करें. जिससे कि लोग योग के प्रति जागरूक हो.

निर्गत पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद भी योग दिवस पर सभी स्तर के विद्यालय खुले रहेंगे. जहां योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.

योग दिवस में बतौर प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे.