नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
2018-06-10
मढौरा: इसरौली पंचायत स्थित मध्य विधालय में सपा जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह की देख रेख में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. महिलाओं की जांच करते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आसमा परवीन ने पंचायत के लगभग सैकड़ो महिलाओं की स्वास्थ्य जांच किया गया.
इसके बाद उन्हें चिकित्सक द्वारा आवश्यक दवाई दी गई. महिलाओं के साथ आए पुरुषों को भी नसीहत चिकित्सक द्वारा दी गई. उनका कहना था कि नारी स्वास्थ्य रहेगी तभी परिवार के साथ वह देश के विकास में सहयोग करेगी. इस अवसर पर मूनटून पांडे, लखन, राहुलश्री, मिलटन, मेनका शर्मा, अनिल कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया.