Chhapra: जिले के मरहौरा स्टेशन रोड में बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त रोड के कारण सीमेंट लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के कारण घर के बाहर सोए दादी और पोते की जान बाल बाल बची.घटना के बाद चालक फरार है.

इस संबंध में मरहौरा स्टेशन रोड निवासी साह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे सीमेंट लदा ट्रक गुजर रहा था. जो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में घर के दरवाजे पर सोई उनकी माँ और बेटे की जान बाल बाल बच गयी.

उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. ओवरलोड होने के कारण अचानक ट्रक पलट गया जो बिछाई गई खाट से एक फिट के अंतर पर पलटा.

श्री साह का कहना है कि चालक फरार है लेकिन ट्रक मालिक द्वारा धमकी दी जा रही है साथ ही सीमेंट की चोरी का आरोप लगाने की बात कही जा रही है.

Chhapra: छपरा विधायक सी एन गुप्ता ने रविवार को छपरा जंक्शन की ओर जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह सड़क विधायक कोष से निर्मित होगी. 

गौरतलब है कि जंक्शन की ओर जाने वाला सड़क काफी जर्जर था. जिससे हल्की से बरसात में वहां पानी लग जाता था. जिससे आसपास के दुकानदारों वयात्रियों को काफी कठिनाई होती थी. सड़क बन जाने से अब इन्हें समस्याओं से निजात मिलेगी.

इस मौके पर छपरा के विधायक सीएन गुप्ता ने बताया कि शहर की हर समस्या पर उनकी नजर है. लेकिन उनका निवारण क्रमवार तरीके से ही संभव है. उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड की समस्या बहुत दिन से बनी हुई थी. सड़क बनने के बाद ये समस्या ठीक हो जाएगी. हाल ही के दिनों में उन्होंने घोषणा की विधायक कोष से स्टेशन रोड की सड़क जरूर बनेगी इसके बाद आज उन्होंने इस सड़क का शिलान्यास किया.

इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, अनिल सिंह, अभिनव सिंह,जयप्रकाश वर्मा, सत्या सिंह, मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता, राजेश कुमार समेत सैकड़ो स्थानीय लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें.

 

Manjhi: प्रखण्ड के लेज़ुआर गांव में सड़क की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों में नीतिश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि 2011 में एकमा प्रवास में आए सुशासन बाबू एनएच 85 से इसी ग्राम में रात्री भोजन करने के लिए आए थे. इस दौरान लिखित रूप से एक पत्र के माध्यम से इस ग्राम में पक्की सड़क और उच्च विद्यालय की मांग की गई थी. लेकिन आज 8 साल बीतने के बाद भी सुशासन बाबू की सरकार में इस ग्राम न तो कोई सड़क बनवाया और ना ही कोई उच्च विद्यालय की स्थापना हुई.

गौरतलब है कि लेजुआर गाँव की यह सड़क नेशनल हाइवे 85 से मिलती है. इस सड़क के बदहाली से परेशान लोगे ने कहा कि अगर बदहाली न सुधरी तो आने वाले चुनाव में कोई भी मतदाता वोट देने नहीं जाएगा.