पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही हवा में पक्षी से टकराया एयर इंडिया का विमान
2018-06-28
			
			Patna: गुरुवार की दोपहर को 124 यात्रियों को लेकर पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का विमान एआई 410 एक पक्षी से टकरा गया. जिसके बाद आनन फानन में विमान की एमीजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह घटना दोपहर  2:15 में उड़ान भरने के एक मिनट बाद हुई. 
इसके तुरंत बाद पायलट ने होशियारी दिखाते हुए विमान को नियंत्रित कर हवा में एक चक्कर काटते हुए विमान को सुरक्षित वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया. पक्षी के टकराने से विमान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद क्रू लॉबी में हड़कंप मच गया.
विमान को सुरक्षित उतार कर यात्रियों की ऑफलोडिंग की गई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और विमान को खड़ा कर क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच जारी है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
                        
                        
                        