Chhapra: शहर के जनक यादव पुस्तकालय में मंगलवार को शंख ध्वनि और श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ. श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर रामभक्तों ने एकजुटता दिखायी.

कार्यक्रम में समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, अरुण कुमार पुरोहित, गोपाल प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, अरुण सिंह, अनिल सिंह, सियाराम सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने श्रीराम प्रभु व हनुमान की पूजा-अर्चना कर 24 मार्च से शुरू होने वाले नौ दिवसीय कार्यक्रम का शंखनाद किया गया.

कार्यक्रम की रूपरेखा

24 मार्च को शाम पांच बजे महावीरी अखाड़ा,

25 को कलश स्थापना, रामचरितमानस का नवाह्न परायण मंगलपाठ, श्रीराम एवं हनुमान जी प्रतिमा का नेत्रोमिलन, सवा लाख दीपों का संध्या कालीन शहर में दीपोत्सव,

25 से 01 अप्रैल तक सांस्कृतिक कार्यक्रम

31 मार्च को महाभण्डारा

02 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रामनवमी शोभायात्रा व शाम 4 बजे से कन्या पूजन शिव पार्वती मंदिर दहिययांवा से सम्पन्न होगा.

Chhapra: श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति की सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई. स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में आयोजित बैठक का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ववलित कर डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ शंभु नाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, मुखिया वीरेंद्र साह, गंगोत्री प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रीराम शोभायात्रा को भव्य और सुंदर बनाने, विधि व्यवस्था, झांकी के आयोजन में अपने अपने विचारों को सबो के समक्ष रखा. वक्ताओं ने कहा कि शोभायात्रा में बाइक रैली नही निकालने का आह्वान किया. जिससे कि असामाजिक तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका ना मिले. सदस्यों का कहना था कि इस वर्ष कि शोभायात्रा बेहद खास है इस वर्ष प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. छपरा में भी इस वर्ष बेहतर आयोजन किया जाये. शोभायात्रा में इस वर्ष महिलाएं भी शामिल होगी. वह तरह तरह की श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां मुख्य आकर्षण होगा.

अपने संबोधन में अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के जीवंत रूप भगवान श्री राम है. हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. इस वर्ष की शोभायात्रा में श्रीराम के जीवन चरित्र को अपना कर चलने की जरूरत है.इसके अलावे बैठक को चंद्रभान त्रिपाठी, विजय चौधरी, सियाराम सिंह, गंगोत्री प्रसाद, विजय प्रताप चुन्नू, अनिल सिंह, वरुण प्रकाश, वीरेंद्र साह, झरिमन राय, डॉ शम्भूनाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, विजय सिंह ने सम्बोधित कर अपने विचार रखें. वही अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आगामी 17 मार्च को स्थायी कार्यालय का उद्घाटन जनक यादव पुस्तकालय में किया जाएगा. इसके साथ साथ 24 मार्च को महावीरी आखाड़ा खेला जाएगा. 25 मार्च को कलश स्थापना की जाएगी, हिन्दू नववर्ष के आगमन पर दीपोत्सव एवं 2 अप्रैल तक संध्या समय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य स्थल शिव पार्वती मंदिर, पंकज सिनेमा के पास किया जाएगा. वही 2 अप्रैल को भव्य श्री राम और महाबली हनुमान की शोभायात्रा सुबह 8 बजे से नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी गुप्ता ने किया.

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा निकाले गए इस शोभा यात्रा में श्रीराम की 12 फ़ीट ऊँची प्रतिमा को देखकर शहरवासी भाव विभोर दिखे. 

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें…

शोभा यात्रा की शुरुआत दहियावां स्थित शिव पार्वती मंदिर से हुई. शोभा यात्रा में श्रीराम के जीवन से लेकर बनवास और लंका विजय सभी को 14 झांकियों में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया था. शोभा यात्रा में श्रीराम की प्रतिमा के साथ साथ भक्त हनुमान की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र थी. 

हुई पुष्प वर्षा

रामजन्मोत्सव शोभायात्रा शहर के जिस भी गली से गुजरी वहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

 

पानी और शर्बत के लिए लगे स्टॉल

गर्मी के मौसम में शोभा यात्रा में शामिल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों रोटरी सारण, लियो क्लब, रॉयल एवोलूसन युथ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी और शर्बत के स्टॉल लगाये गए थे. इन स्टालों पर पानी शर्बत के साथ साथ बिस्कुट आदि के प्रबंध भी किये गए थे. 

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

छपरा: शहर में रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा पंकज सिनेमा स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकली.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा के दौरान हर कोई भगवान श्री राम की विशालकाय प्रतिमा के संग सेल्फी लेने को बेताब दिखा. डिजिटल के इस युग में सभी के हाथो में स्मार्टफ़ोन व्हाट्सअप्प की प्रोफाइल और स्टेटस दोनों को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रतिमा के सामने जाकर सेल्फी लेने में व्यस्त थे.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: भक्तों के कैमरें में कैद हुए श्री राम

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

कई ने तो अपने इष्ट मित्र संग ही सेल्फी को लेकर श्री राम जन्मोत्सव को यादगार बनाने का काम कर रहे थे.

 

छपरा: शहर में राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी.

शहर के पंकज सिनेमा हाल के पास से प्रारंभ इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी इस अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. जवान हो या बूढा, पुरुष हो या महिला बस सबके मोबाइल फोन में श्री राम ही दिख रहे थे. फोटो खीचने के साथ ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना सभी के जरुरी काम लग रहा था.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

छपरा: रामनवमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा स्टॉल लगाकर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया.

लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवालने बताया की संस्था के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया और शोभा यात्रा का स्वागत लियो के सदस्यों द्वारा फूल से किया गया.

इस शिविर में सचिव साकेत श्रीवास्तव, अमर नाथ, अली अहमद, समर आनंद, विक्की गुप्ता, आभास कुमार, सुमित कुमार, आशुतोष, पीआरओ कबीर आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: रोटरी सारण के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शिविर लगा कर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया और मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

शिविर में छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया लगभग शिविर के माध्यम से लगभग हजार श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया तथा मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

वही छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता के नेतृत्व में साहेबगंज से थानाचौक तक झाड़ू लगा कर सफाई अभियान चलाया गया.

इस शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल,चन्द्र कान्त द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, राजेश फैशन, विजय चौधरी, रतनलाल, राजकुमार गुप्ता, बासुकी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, राजु अग्रवाल, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, महेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

 छपरा: राम नवमी के अवसर पर मंगलवार को श्रधालुओं की भीड़ मंदिरों में दर्शन करने पहुंची. रामनवमी के साथ साथ श्रद्धालु चैत नवरात्र की नवमी में माँ दुर्गा की भी आराधना के लिए मंदिरों में भक्त पहुंचे थे. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी थी.  

शहर के कोट देवी, धर्मनाथ मंदिर, मारूति मानस मंदिर समेत तमाम मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजन करने के लिए जुटें. वही दूसरी ओर रामनवमी पर प्रत्येक साल निकलने वाला श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा शहर भ्रमण के लिए निकलेगी.

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में जनक यादव लाइब्रेरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर शोभा यात्रा समिति से जुड़े सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया.

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में कार्यसमिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान करते हुए आगे भी शोभा यात्रा समिति के सौजन्य से शहर में भव्य शोभा यात्रा निकालने का संकल्प किया गया.
इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्यामलाल चौधरी को कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कार्यक्रम में एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के अश्विनी गुप्ता, बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता, अरुण पुरोहित, अनिल कुमार सिंह, धनंजय कुमार समेत शोभा समिति के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.