Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक होटल अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई. समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 अक्टूबर विजयादशमी के दिन राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया.

साथ ही रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया. शोभा यात्रा समिति का संयोजक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सह संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया. समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनिल कुमार सिंह को बनाया गया.

प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया. वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं, सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई•सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया.

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केन्द्र 60 फीट का रावण तथा 55 फिट का मेघनाथ होगा.

बैठक में स्वागत संवाद राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

बैठक में अध्यक्ष सलीम परवेज, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह,श्याम बिहारी अग्रवाल, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए रहे.

 

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

Chhapra: छपरा के मौना पकड़ी स्थित विद्या विहार कॉलेज में स्नातक के विभिन्न कोर्सों में नामांकन शुरू हो गया है. इसके तहत 12वीं पास छात्र BCA, BBA, BJMC तथा अन्य स्नात्तक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले छात्रों के लिए BCA कोर्स, वहीं मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले छात्रों के लिए BBA में एडमिशन हो रहा है. साथ ही जर्नलिज्म के लिए BJMC में भी नामांकन शुरू हो गया है. इसके अलावें लाइब्रेरी साइंस के कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स के बाद लाइब्रेरियन की नौकरी पाने में मदद मिलेगी.

डिप्लोमा कोर्स में भी शुरू है दाखिला

विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने बताया कि विभिन्न स्नातक तथा डिप्लोमा कोर्स में नामांकन प्रारंभ हो गया है. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए सीटें भी सीमित हैं.

इसके अलावा छात्र डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं. जिसमें प्रमुख कोर्स CCC है. जो विभिन्न सरकारी नौकरियों अनिवार्य होता है.

एडमिशन से संबंधित जानकारी के लिए शहर के मौना पकड़ी स्थित विद्या विहार कॉलेज जाकर छात्र पूरी जानकारी ले सकते है.

 

Chhapra: भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन से पूर्व शहर के संस्कार विद्यापीठ स्कूल में बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर सलामती की दुआ मांगी. रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व संस्कार विद्यापीठ प्ले स्कूल में बच्चियों ने छात्रों को राखी बांधकर उनके सलामती की दुआ मागीं.

इस दौरान प्ले, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चियों ने स्कूली भाइयों को राखी बांधी. इस दौरान भाइयों ने भी बहनों को मिठाइयां बांटी.

इस मौके पर स्कूली शिक्षिकाओं ने भी पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उक्त जानकारी स्कूल के मैनेजर अजित सिंह ने दी.

 

Parsa: जिले के परसा में शुक्रवार को होंडा के नये शोरूम ‘नंदलाल होंडा’का उद्घाटन किया गया. सैदपुर परसा में स्थित इस बाइक के शोरुम का उद्घाटन पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जदयू नेता संतोष कुमार महतो व पूर्व विधायक मंटू सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

शोरूम के मालिक व जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने बताया कि होंडा के शोरुम खुलने के बाद आप लोग गांव से भी बाइक खरीद सकते हैं.

इस दौरान जदयु अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चन्द्रभूषण पंडित ने पहली मोटरसाइकिल खरीदी. इस मौके पर छोटी लाल राय सिपाही महतो के साथ अन्य लोग तथा कई ग्रामीण मौजूद थे.

Chhapra: शुक्रवार राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया गया कि राजद प्रदेश कार्यालय पटना में लोकनायक बी पी मंडल के जयंती शताब्दी समारोह में सारण के सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच का हिस्सा लेंगे.

इस बैठक में भोला राय, लक्ष्मण राम, राजेंद्र कुशवाहा आनंदपाल अरुण कुमार, राजेश कुमार, मुकेश आदि उपस्थित रहे.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छठी वर्ग से लेकर के दसवीं वर्ग के करीब 25 छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने अपनी कुशलता के अनुसार अत्यंत ही मनमोहक राखी बनाकर का प्रदर्शित किया, जिसमें किसी ने राखी में तिरंगे का स्वरूप दिया तो किसी ने प्रकृति की छटा बिखेरी.

दसवीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी रखी से वीर शहीदों को नमन किया. वही नौवीं की छात्राओं ने केरल की बाढ़ पीड़ितों को याद किया. आठवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा ने अपनी रखी से अटल जी को याद किया.

छात्राओं की इस प्रतिभा से विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह, प्रचार्य श्री मुरारी सिंह और विद्यालय प्रबंधक श्री विकास कुमार मुग्ध दिखे और शुभकामनाएं दी.

 

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रौजा मेला के समीप ऑटो पलटने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. ऑटो में अन्य सवार यात्रियों को हल्की चोट आई है. मृतक मांझी के मुबारकपुर गांव निवासी 62 वर्षीय आरुणि महतो बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपनी पत्नी और पोते के साथ ऑटो से मुबारकपुर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक को साइड देने में ऑटो चालक सड़क के इतना किनारे चला गया ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया. जिसके बाद वृद्ध को लोगों ने छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक ऑटो में आगे वाली सीट पर बैठा था, बाकी ऑटो चालक सहित पीछे बैठे सभी यात्रियों को हल्की चोट आई है.

Nagra: बुधवार की सुबह जमीनी विवाद में हुए मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. घटना नगरा प्रखंड के अफौर पंचायत की है. जहां भुजटोली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. जिसमें 3 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में अभय कुमार सिंह, निर्भय कुमार सिंह और बसंत कुमार सिंह है.

सभी घायलों को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां एक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पीड़ित परिजन के अनुसार बुधवार की सुबह अभय कुमार सिंह अपनी तीन अन्य भाइयों के साथ उसी विवादित जमी को ट्रैक्टर से जोतवाने गए थे. इसी दौरान जगन्नाथ गुप्ता ने अपने 8 साथियों के साथ मिलकर चारों भाइयों पर हमला बोल दिया. इस दौरान मिर्च का पाउडर झोंककर अभय और उनके अन्य भाइयों की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें तीन भाई घायल हो गये.

इस घटना को लेकर नगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है . पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Awtarnagar: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाज़ार में बीती रात चोरों ने एक साथ तीन तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने एक गहने की दुकान का ताला तोड़ दो अन्य किराना दुकानों में घुसकर चोरी की.

जिसमें धनौरा बाज़ार स्थित गुप्ता किराना स्टोर, जुगल किराना स्टोर और ओम श्री ज्वेलर्स से लाखों के समान और नगदी की चोरी कर ली गयी. इस दौरान दुकानदारों ने लगभग तीन लाख के समान और नगद गायब होने की बात कही है.

पीड़ित दुकानदारों ने चोरी की शिकायत अवतार नगर थाने में कई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग की 56-59वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही शीतलपुर निवासी जय राम प्रसाद के परिवार में खुशी छा गयी.

पेशे से सरकारी विद्यालय में 1994 बैच के शिक्षक जय राम प्रसाद ने अपनी दूसरे प्रयास में बीपीएससी 56-59वीं मेन में सफलता हासिल किया है. सफलता के बाद इन्हें नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद मिला है.

शीतलपुर के मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जय राम प्रसाद बताते है कि बीपीएससी की परीक्षा पास कर उन्होंने शिक्षक की नौकरी प्राप्त की. लेकिन आगे बढ़ने की ललक ने उन्हें पुनः परीक्षा देने के लिए विवश किया.

श्री प्रसाद को जानने वाले बताते है कि एक शिक्षक के रूप में प्रतिदिन विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देना, साथ ही साथ साक्षरता कार्यक्रम के लिए सोनपुर प्रखंड में केआरपी के पद पर रहकर साक्षरता कार्यक्रमों को संचालित करने के बाद बचे समय मे वह तैयारी करते थे.

यह दृढ़ संकल्प ही था कि प्रत्येक रविवार पटना जाकर पढ़ाई करना और पुनः घर आना. 3 वर्षो के अथक प्रयास के बाद जय राम प्रसाद को सफलता मिली है. हालांकि वह इस सफलता से थोड़े असंतुष्ट है. क्योकि उनकी मंजिल इससे ऊँचे पद की थी. जिसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे.इसके पूर्व जय राम प्रसाद ने इंटरव्यू तक का सफ़र तय किया है.

श्री प्रसाद की पत्नी पेशे से शिक्षिका है. वही बेटी पढाई कर रही है.

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा ने शनिवार को स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पूर्वी माला छपरा में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर लगाया. इस शिविर में विद्यालय के 72 बच्चों के आँखों की जाँच की गई.

जिसमें डॉ विश्वजीत के नेतृत्व में पटना से आई तीन सदस्यों की टीम ने बच्चों के आँख का परीक्षण किया. जांच में बच्चों के आंखों से पानी निकलना,उनकी आँखों मे कीचड़ होना, आँखों मे खूजली होना ये सब पाया गया. डॉक्टर विश्वजीत ने सदस्यों एवं स्कूल प्रशासन को बताया कि ये सब अब आम बातें हो गई है, जिसका मुख्य कारण कुपोषण है.

इस मौके पर अध्यक्ष डॉ दिप्ति सहाय ने बच्चों को हरी साग और सब्जियों को अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा सम्मलित करने को कहा. पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद ने कहा कि आप बच्चों को सुबह शाम मैदान में खूब खेलना चाहिए. सचिव पुनितेश्वर ने कहा कि क्लब की ओर से लगभग सभी विद्यालयों में समय समय पर नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा और जरूरत मंद बच्चों को चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा.

इस अवसर पर रोटेरियन डॉक्टर कन्हैया वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुशील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरिन डॉक्टर शहज़ाद आलम, रोटरी पटना मिड टाउन के सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरिन रामचंद्र प्रसाद उपस्थित थे.