Chhapra: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर के बेलदारी गांव के समीप बीती रात ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण बोलेरो में सवार दो लोग गंभीर रूप से एवं अन्य आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार देर रात बोलेरो में सवार लोग नया गांव में बारात में शामिल होकर अपने घर वापस जमन पूरा जा रहे थे कि इसी बीच दाउदपुर के बेलदारी गांव के समीप तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होने से ट्रक से टकरा गई. जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही अन्य आंशिक रूप से जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो लोगो की स्थिति चिंताजनक बनी थी.

रिवीलगंज: शनिवार की सुबह छपरा-सिवान पथ पर तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना रिवीलगंज थाना क्षेत्र के मेठवालिया गांव के समीप की है. जहां सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव निवासी 55 वर्षीय दूधनाथ साह बताये जा रहे हैं. जिन्हें सुबह किसी कार्य से जाने के दौरान सड़क पार करते वक्त स्कार्पियो ने कुचल दिया.

घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक की जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

रसूलपुर: छपरा-सिवान पथ पर गुरुवार की अहले सुबह ट्रक ने बोलरो को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 7 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए.

घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के चैनवा गांव की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारी दी. इस दुर्घटना के बाद  ट्रक का चालक  ट्रक छोड़कर फरार हो गया. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. मृतक और सभी घायल सिवान के भीमपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं