Chhapra: छपरा में भाजपा कार्यकर्ता के घर पर दिनदहाड़े चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. शहर के मौना मोहल्ला चौक के समीप स्थित गंगोत्री प्रसाद के घर से चोरों ने करीब 5 लाख रुपये से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. घटना गुरुवार की दोपहर की है. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर का सारा सामान, नगद जेवर तथा सभी कीमती सामान दिनदहाड़े चुरा लिए.

घटना को लेकर गंगोत्री प्रसाद के पुत्र गौरव ने बताया कि घर में मां के गहने, भाई के पुराने गहने के साथ नगद पैसे रखे हुए थे. वहीं बहन की शादी के लिए भी गहने खरीद कर रखे गए थे चोरों ने सब कुछ चुरा लिया एक भी कीमती सामान नहीं छोड़ा है. वही घर में रखे गल्ले से 30 से 35 हजार नगद रुपये भी चोरों ने चुरा लिया.

उन्होंने बताया कि घर के बाहर से बाउंड्री की गई है. बाउंड्री पार करके घर का ताला तोड़ इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

गृह स्वामी गंगोत्री प्रसाद ने बताया कि दिन में घर पर कोई नहीं था. दोपहर में वह भाजपा के होली मिलन समारोह में पहुंचे थे तभी चोरी की सूचना मिली. चोरी को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नबीगंज मोहल्ले में चोरों नेचोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नबीगंज मोहल्ले में स्थित एक घर से शातिर चोरों ने 9 लाख के सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने नवीगंज नागेश्वर कॉलोनी निवासी मुकेश रंजन के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मुकेश पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है.
मुकेश ने बताया कि उनके घर से लगभग 7 लाख के गहने, नगद व अन्य समान चोरों ने चुरा लिए. घटना के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी अब आगे की कार्यवाही चल रही.
बताया जा रहा है कि चोरों ने घर के छत से अंदरप्रवेश किया और कमरे में सो रहे लोगों को कमरे में ही बंद कर दिया. वहीं जो कमरा खुला था. उसी कमरे में से सामानों की चोरी की फिर घर को बाहर से बंद करके चले गए.

कुछ दिन पहले शहर से बाहर गए मुकेश के भाई जब बुधवार को घर पहुंचे तो बाहर से घर को बंद पाया. जब उन्होंने फोन किया तो पता चला कि घरवाले भीतर ही है. घरवाले जब नींद से जगे तो वो अचंभित पड़ गए उन्होंने देखा कि घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. घर में चोरी हो गई है.

इसे भी पढ़ें:

शहर में इन दिनों चोरी की घटना आम बात हो गई है. कहीं बंद घर से लाखों के सामान की चोरी हो रही है तो कहीं रातों-रात चोर पूरा का पूरा घर ही साफ कर दे रहे हैं. लोगों को अब घर की सुरक्षा और चोरों का भय सताने लगा है.

Read More →