छपरा: सदर अस्पताल में कार्यरत डाटा ऑपरेटर कर्मचारी की हत्या के बाद एक तरफ जहां कर्मचारियों में रोष है. वहीं जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ साथ अन्य स्थानीय लोगों में भी इस हत्या के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.

लंबे अरसे तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पीयूष की हत्या को लेकर भाजपा के श्रीनिवास सिंह द्वारा कल छपरा बंद की घोषणा की गई है. छपरा भाजपा इकाई के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत चुनाव के पूर्व भाजपा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: गरखा के अलोनी में युवक की हत्या, युवक मौना मुहल्ला के गंगोत्री प्रसाद का पुत्र

पियूष पार्टी का एक सच्चा सिपाही था. उसकी हत्या के दोषियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दे.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि हत्या के विरोध में आज छपरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी. व्यापार संगठन एवं आम जनता से आग्रह किया गया है, कि वह इस हत्या के विरोध में अपनी दुकानों को बंद रखें.

उधर सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, महासचिव राजेश कुमार तथा संयुक्त सचिव सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने पियूष आनन्द की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट किया हैं तथा कल दिनांक 09 अक्टूबर को छपरा बन्द का आह्वान किया है.

Chhapra: विपक्ष के द्वारा बुलाया गया बंद पूरी तरह से फेल रहा. बंद के नाम पर गुंडई की गई है जो कही से जायज नही है. उक्त बातें पत्रकार वार्ता में विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक व कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार ने कही.

उन्होंने कहा कि आम जनता बंद से बिल्कुल खुश नही थी. कार्यकर्ता बौखला गए और पुराने रैवैये पर आ गए और वाहनों और बसों में तोड़फोड़ कर जबरन बंद कराने की कोशिश हुई है. बावजूद इसके बंद पूरी तरह से विफल रहा.

उन्होंने कहा कि 2014 में पेट्रोल 80 रुपये और डीजल 66 रुपये थी. आज 4 साल बाद कीमत में 6 रुपये की वृद्धि हुई है. जो कि तुलनात्मक दृष्टिकोण से भी अर्थव्यवस्था के अनुरूप ही है. वही वनस्पति तेल की कीमत 2004 की तुलना में आधे से ज्यादा कम हो गयी है. खाद्य सामग्री की कीमतों में कमी आयी है. विपक्ष इन वस्तुओं के कीमत में हुई कमी को जनता को नही बताना चाहती.

उन्होंने बंद के दौरान उत्पात करने वालो पर हमला करते हुए कहा कि आज के हंगामा से 15 साल पहले वाले जंगल राज का ट्रेलर लोगों को दिखा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, महामंत्री रंजीत सिंह, प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित.