मशरक : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अनुसंधान कर वापस आ रहे जमादार और चौकीदार गंभीर रुप से सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस सड़क दुर्घटना में मशरख थाना में कार्यरत मुंगेर निवासी जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी घायल हो गए.

घटना को लेकर बताया जाता है कि जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी बाइक से खजूरी गांव में एक कांड के अनुसंधान से आ रहे थे. उसी बीच दुमदुमा शिव मंदिर के समीप एसएच 73 पर मवेशी को बचाने में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने की वजह से गिर गयी. जिससे जमादार और चौकीदार दोनों घायल हो गए.

इसी दौरान जांच से लौट रहे डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा ने घायलावस्था में दोनों कर्मियों को देख उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर ईलाज के लिए मशरक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां घायलों का इलाज किया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक पर सारण,सिवान तथा गोपालगंज में विभिन्न थानों के सेवानिवृत्त चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने यह प्रदर्शन अपने आश्रितों के ब हाली की मांग को लेकर किया. उन्होंने 1990 से 5-03-2014 के बीच रिटायर हुए चौकीदारों के आश्रितों के बहाली के लिए प्रमंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. 

इस दौरान धरने का नेतृत्व कर रहे बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के सचिव डॉ सन्त सिंह ने कहा कि बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 में संशोधन कर 1990 से 5-03-2014 के बीच सेवानिवृत दफादार चौकीदारों के शेष बचे आश्रितों की बहाली की जाय.

उन्होंने बताया कि इसके लिए बिहार सरकार गृह आरक्षी पत्रांक 11287 में 20-12-1995 के द्वारा वर्ष 1990 के बाद सेवानिवृत दफादार चौकीदार के आश्रितों की बहाली के निर्देश जारी किया था. लेकिन छपरा जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण सारण तथा सिवान में 1998 तक, गोपालगंज में 2004 तक ही बहाली हो पाई. जबकि यह कानून 2006 तक लागू था.