Chhapra: महापर्व चैत्र छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से प्रारंभ है. महापर्व को लेकर रविवार को व्रती संध्या समय मे खरना की विधि सम्पन्न करेगी. खरना के बाद से ही व्रतियों द्वारा 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाएगा. सोमवार की संध्या व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी भगवान और मंगलवार की सुबह उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ यह अनुष्ठान संपन्न होगा.

कोरोना वायरस को लेकर इस वर्ष अपने अपने घरों से ही व्रती छठ व्रत करेगे. पूरे देश के साथ जिले में भी लॉक डाउन है ऐसे में लोग घरों में ही रहकर इस व्रत को करेगे.

जिले के एकमात्र नारांव सूर्य मंदिर कमिटी ने भी इस चैत्र माह के छठ व्रत को आने घरों से ही मनाने का आह्वान किया गया है. मंदिर के आचार्य नंद किशोर तिवारी ने बताया है कि कोरोना वायरस के प्रति सभी को जागरूक रहने की जरूरत है.महापर्व छठ सूर्य उपासना का पर्व है लेकिन इसमें भीड़ को देखते हुए इस वर्ष चैत्र छठ में किसी तरह का कार्यक्रम सूर्य मंदिर नारांव में आयोजित नही होगा. उन्होंने सभी व्रतियों से अपने अपने घरों से ही भगवान की पूजा करने और घर से ही अर्घ्य देने का आह्वान किया है.

Chhapra: बिहार के प्रसिद्ध अम्बिका भवानी मंदिर में इस बार नवरात्र के अवसर पर रौनक नही दिखेगी. अंबिका भवानी मंदिर न्यास समिति द्वारा 21 मार्च को बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार 22 मार्च से 2 अप्रैल तक मंदिर मे आम भक्तो के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. मंदिर के पुजारी द्वारा सुबह शाम माता की आरती की जा रही है. जिसमे किसी के शामिल होने की अनुमति नही है. गांव के लोग भी अपने अपने घरों से ही माता का ध्यान लगाकर पूजा कर रहे है.

मंदिर न्यास समिति के सचिव कामेश्वर तिवारी ने बताया कि विश्व के तमाम देशो मे कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और भारत मे भी एहतियात के तौर पर कही भी भीड न लगाने की अपील सरकार द्वारा की गई है. सभी लोग कोविड 19 से एलर्ट पर है. ऐसे मे मंदिर मे आम भक्तो का प्रवेश संक्रमण के खतरे को ध्यान मे रखते हुए रोक दिया गया है.मंदिर में शनिवार से ही पुजारी द्वारा अनुष्ठान कर कोरोना वायरस भागने के लिए मंत्रो का उचारण किया जा रहा है. मंदिर के पूजेरी जितेन्द्र बाबा उर्फ भीखम बाबा, शिव कुमार तिवारी उर्फ भोला बाबा, गणेश तिवारी उर्फ चुनचुन बाबा, लक्ष्मीश्वर तिवारी उर्फ मुनचुन बाबा, प्रेम तिवारी, भीम तिवारी, सूर्यनाथ तिवारी, अक्ष्य नाथ तिवारी, राजकुमार तिवारी, बासदेव तिवारी, अवधेश तिवारी, नीलू तिवारी, संतोष तिवारी, राजेश तिवारी, धीरज तिवारी, मनन तिवारी उर्फ पशुराम बाबा, कमेश्वर बाबा,कक्कु तिवारी, रंजीत तिवारी, बीर बटुकेश्वर उर्फ ब्रम्हचारी आदि मंदिर ट्रस्ट के सदस्यो एवम पुजारी ने आम भक्तो से अनुरोध किया कि कोरोना जैसे आपदा से बचने के लिए सभी लोग अपने घर पर ही रहे भावना मे आकर भक्ति न करें. जबतक इस आपदा से सुरक्षा कवच नही मिलता घर पे ही रहे और वहीं से भक्ति करे.मंदिर परिसर के आसपास की दुकानें बंद है. सभी दुकानदार अपने घर को चले गए है ऐसे में जनता का सहयोग ही इस कोरोना वायरस को भगा सकता है.बताते चले कि अन्य दिनों की अपेक्षा नवरात्र के दिनों में यहां सिर्फ बिहार ही नही, झारखंड, उत्तर प्रदेश के अलावे अन्य कई राज्यो से लोग आकर नौ दिनों तक माता की आराधना करते है. नवमी को यहां बड़े मेले का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस नवरात्रि में यहां किसी तरह का आयोजन नही होगा. मंदिर के अंदर सिर्फ पुजारी ही नवरात्र पाठ करेंगे.

Chhapra: श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति की सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई. स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में आयोजित बैठक का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ववलित कर डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ शंभु नाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, मुखिया वीरेंद्र साह, गंगोत्री प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रीराम शोभायात्रा को भव्य और सुंदर बनाने, विधि व्यवस्था, झांकी के आयोजन में अपने अपने विचारों को सबो के समक्ष रखा. वक्ताओं ने कहा कि शोभायात्रा में बाइक रैली नही निकालने का आह्वान किया. जिससे कि असामाजिक तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका ना मिले. सदस्यों का कहना था कि इस वर्ष कि शोभायात्रा बेहद खास है इस वर्ष प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. छपरा में भी इस वर्ष बेहतर आयोजन किया जाये. शोभायात्रा में इस वर्ष महिलाएं भी शामिल होगी. वह तरह तरह की श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां मुख्य आकर्षण होगा.

अपने संबोधन में अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के जीवंत रूप भगवान श्री राम है. हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. इस वर्ष की शोभायात्रा में श्रीराम के जीवन चरित्र को अपना कर चलने की जरूरत है.इसके अलावे बैठक को चंद्रभान त्रिपाठी, विजय चौधरी, सियाराम सिंह, गंगोत्री प्रसाद, विजय प्रताप चुन्नू, अनिल सिंह, वरुण प्रकाश, वीरेंद्र साह, झरिमन राय, डॉ शम्भूनाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, विजय सिंह ने सम्बोधित कर अपने विचार रखें. वही अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आगामी 17 मार्च को स्थायी कार्यालय का उद्घाटन जनक यादव पुस्तकालय में किया जाएगा. इसके साथ साथ 24 मार्च को महावीरी आखाड़ा खेला जाएगा. 25 मार्च को कलश स्थापना की जाएगी, हिन्दू नववर्ष के आगमन पर दीपोत्सव एवं 2 अप्रैल तक संध्या समय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य स्थल शिव पार्वती मंदिर, पंकज सिनेमा के पास किया जाएगा. वही 2 अप्रैल को भव्य श्री राम और महाबली हनुमान की शोभायात्रा सुबह 8 बजे से नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी गुप्ता ने किया.