पटना: चारा घोटाला के चौथे मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को शनिवार को सात साल की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने 30 लाख रु. जुर्माना भी लगाया, जुर्माना नहीं देने पर एक साल की कैद बढ़ जाएगी . शुक्रवार को कोस में बाकी बचे पांच दोषियों की सजा पर बहस पूरी हो गई थी. पिछले दो दिनों में लालू प्रसाद समेत 14 दोषियों की सजा पर सुनवाई हो चुकी थी.

दुमका कोषागार से जुड़े इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने 31 आरोपियों में से लालू प्रसाद समेत 19 को दोषी ठहराया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत 12 को निर्दोष करार दिया था.

रांची: चारा घोटाले में दोषी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने उनपर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर लालू प्रसाद यादव ये जुर्माना नही देते है तो उन्हें 6 महीने ज्यादा जेल में रहना पड़ेगा. देवघर कोषागार मामले में रांची की विशेष CBI कोर्ट ने लालू यादव को ये सजा सुनाई है.

कोर्ट ने इस मामले के अन्य आरोपी फूल चंद, महेश प्रसाद, बेक जूलियस, सुनील कुमार, सुशील कुमार, सुधीर कुमार और राजा राम को भी साढ़े 3 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगाया है.

इससे पहले शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लालू की सजा पर सुनवाई हुई. इस मामले में आरके राणा, फूलचंद सिंह समेत बाकी दोषियों की सजा की सुनवाई भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही हुई थी.

Ranchi:  राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर देवघर चारा घोटाले मामले में सीबीआई कोर्ट में सजा का ऐलान कल होगा. 

गुरुवार को रांची की विशेष CBI कोर्ट में लालू पेश हुए पर फैसला नहीं सुनाया जा सका.  लालू को बीते 23 दिसंबर को कोर्ट ने दोषी करार दिया था, जिसके बाद से ही रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.

इस केस में लालू समेत 16 लोग को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अदालत ने लालू यादव को धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 120 बी और पीसी एक्ट की धारा 13( 2) के तहत दोषी पाया है. इस मामले में बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा और ध्रुव भगत समेत 6 लोगों को बरी कर दिया गया था.

रांची: चारा घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में लालू यादव की सजा का ऐलान गुरुवार तक के लिए टल गयी है. रांची बार एसोसिएशन के अधिवक्ता के निधन के कारण कोर्ट ने अपना फैसला नहीं सुनाया. लालू यादव को अब गुरुवार को सजा सुनाया जायेगा.

कोर्ट ने लालू समेत 16 लोगों को दोषी ठहराया है. राज्य के बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू यादव पर फैसला अब कल आएगा. 

लालू के बेटे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फैसले के बाद हाई कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. बता दे कि 950 करोड़ के चारा घोटाले का यह केस देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार के फर्जीवाड़े का है.

सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को लालू को दोषी ठहराया था. जिसमें कोर्ट ने लालू यादव, बिहार के दो पूर्व सांसद आरके राणा और जगदीश शर्मा समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था.

सजा के ऐलान से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि “अदालत जाति देखकर सजा नहीं सुनाती जाति कार्ड काफी पुराना हो चूका है और अब बिहार काफी आगे निकल चुका है”.