नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर को लेकर नियम बदलने वाला है. हर किसी को इस नियम के बारें में जानना जरूरी है. सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 1 नवंबर से नया नियम लागू करने की तैयारी में है. LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का पूरा सिस्टम अब बदलने वाला है.

दरअसल, अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) अनिवार्य हो जाएगा.

सरकार का लक्ष्य यह है कि गैस सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुंचे. इसे सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. यानी अब जब 1 नवंबर से सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आएंगे तो उन्हें OTP बताना होगा.

यह कदम सिलेंडर से चोरी होने वाली गैस, सिलेंडर चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए लागू किया जा रहा है. इस नियम के तहत जैसे ही आप सिलेंडर बुक करेंगे, आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.

Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड 30 में न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के तत्वाधान में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 35 लोगो को मुफ्त गैस पाइप रेगुलेटर वितरित कराया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर पार्षद नाजिया सुल्ताना ने किया.

वितरण के दौरान पार्षद ने बताया कि ये एक महत्वपूर्ण योजना है. लकड़ी और अन्य तरीकों से महिलाएं अपना भोजन तैयार करती है, जिससे उनके स्वस्थ और आंखों पर भी असर पड़ता है. इसलिए इस योजना से उन लोगो को लाभ मिलेगा और इनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा.

वितरण कार्यक्रम में चन्द्रिका राय, सरवर राइन और मैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि ये बहुत ही अच्छा प्रयास है और इससे महिलाओं के साथ साथ पूरे परिवार के लोगो को लाभ मिलेगा. वितरण करते हुवे मो अल्लाउद्दीन अंसारी ने बताया कि इस योजना में जो समस्या उतपन्न हो रही, लाभर्थियों के चयन की उसपे कुछ दिक़्क़त आ रहा उसमे सुधार की ज़रूरत है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये योजना पहुंच सके.

वितरण कार्यक्रम में विभा गैस एजेंसी के जुगनू हसन, न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरिसी, राजेन्द्र राय, बबलू आलम, मो अरमान, मो शमशाद अंसारी, गुड्डू कुरैशी, एखलाक आलम, रोट्रेक्ट के आसिफ हयात, मो सहाब और अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे.