Chhapra: गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-30.11.21 को अपराह्न में पुलिस टीम द्वारा डेढ़ दर्जन कांडो में वांछित कुख्यात नक्सल सब जोनल कमांडर जीतेन्द्र राम उर्फ “अतुल जी” को पोझी गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा पुछताछ में डेरनी थानान्तर्गत खजौली गांव में VIP ईंट भट्ठा के मालिक रामानंद राय, सा0-मिर्जापुर, थाना परसा , जिला- सारण को रंगदारी नहीं देने के कारण हत्या करने तथा परसा एवं भेल्दी थानान्तर्गत ईट भट्ठा मालिकों से रंगदारी हेतु नोटिस देने एवं मकेर थानान्तर्गत रंगदारी नहीं देने पर हैदराबाद की KRPL लिमिटेड कम्पनी का हाईवा सहित अन्य उपकरणों को जलाये जाने सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई जारी है. कुख्यात नक्सली जीतेन्द्र राम उर्फ “अतुल जी” का लंबा अपराधिक इतिहास है एवं ये पुनः अपनी गतिविधि बढ़ा कर नये लड़को को जोड़ना चाह रहा था तथा नक्सल के नाम पर रंगदारी की मांग कर दहशत फैला रहा था. इसकी गिरफ्तारी से इस प्रकार की गतिविधि पर लगाम लगेगी.लगातार कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली जीतेन्द्र राम उर्फ “अतुल जी” की गिरफ्तारी पुलिस की एक अहम उपलब्धि है.

गिरफ्तार
1. जीतेन्द्र राम उर्फ अतुल पे0-बहारन राम, सा0- मकेर डिह, थाना- मकेर, जिला- सारण.

कुख्यात अपराधकर्मी जीतेन्द्र राम का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. मकेर थाना कांड सं0-60 / 21 दिं0- 08.04.21 धारा-147 / 148 / 149 / 427 / 436 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
2. परसा थाना कांड सं0-115 / 21 दिं0- 05.4.21 धारा-384 / 386 भा0द0वि0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट
3 . डेरनी थाना कांड सं0-99 / 21 दिं0-25.06.21 धारा-302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 CLA एक्ट
4. डेरनी थाना कांड सं0- 111 / 21 दिं0- 09.07.21 धारा-25 (1- बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट
5. भेल्दी थाना कांड सं०-143 / 21 दिं0-05.05.21 धारा-384 / 386 भा0द0वि0
6 . मकेर थाना कांड सं0-29 / 07 दिं0-13.08.07 धारा-147 / 148 / 149 / 380 / 427 / 302 / 307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट
7. मकेर थाना कांड सं0-48 / 08 दिं0- 08 11.08 धारा-452 / 323 / 380 / 364 / 109 / 34 भा0द0वि0 परिवर्तित धारा -302 भा 0 द 0 वि 0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट
8 . मकेर थाना कांड सं0-13 / 10 दिं0-06 05.10 धारा-144 / 436 / 427 भा0द0वि0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट।
9. मकेर थाना कांड सं0-35 / 11दिं0-27.07.11 धारा-147 / 148 / 149 / 436 / 427 / 379 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट
10 . अमनौर थाना कांड सं0-74 / 10 दिं0-29.08.20 धारा-147 / 148 / 149 / 427 / 427 / 438 / 447 / 319 / 386 भा0द0वि0 एवं 17 CLA एक्ट
11 . मकेर थाना कांड सं0- 38 / 10 दिं0-25.10.10 धारा-147 / 148 / 149 / 427 / 395 / 452 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
12. पानापुर थाना कांड सं0-08 / 11 दिं0- 03.02.11 धारा-147 / 148 / 149 / 452 / 341/342 / 323 / 380 / 427 / 307 / 436 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
13. पानापुर थाना कांड सं0- 10 / 11 दिं0-18.02.11 धारा-307 / 353 / 511 / 120 ( बी ) / 34 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट
14 . पानापुर थाना कांड सं0- 11 / 11 दिं0-19.02.11 धारा-147 / 148 / 149 / 452 / 427 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट

Chhapra: जिले में शांति व्यवस्था और आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सारण पुलिस सक्रिय है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर विगत 5 एवं 7 जनवरी को चलाये गयर विशेष समकालीन अभियान के तहत 141 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सारण पुलिस द्वारा मद्ध निषेध के कांड में 81 अभियुक्त एवं हत्या के मामले में 3 एवं चोरी के मामले में 6 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है.

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विगत 5 जनवरी को विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में 67 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 674 लीटर शराब जब्त करते हुए शराब के मामले में 28 की गिरफ्तारी हुई है. वही हत्या के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए एक बुलेरो, 2 बाइक एवं 1 सायकिल जब्त किया गया है.

इसके अलावे 7 जनवरी को चलाये गए अभियान में 74 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 838 लीटर शराब जब्त किया गया है. शराब के धंधे में 53 एवं हत्या के मामले में 1 तथा 4 बाइक जब्त किया गया है.

Chhapra: शराब की नशे में धूत होकर हंगामा मचा रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली निवासी रविरंजन तिवारी तथा पंकज तिवारी बताये जाते हैं.

मामले की प्राथमिकी एसआई अजय कुमार के बयान पर दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि दोनों युवक नशे की हालत में बनियापुर बाजार स्थित पूल के निकट हंगमा कर रहे थे. जिससे राहगीर काफी परेशान थे.

मामले की सूचना राहगीरों ने स्थानीय थाने को दिया.सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच के दोनों युवकों में एल्कोहल की मात्रा पाया. जिसके बाद दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर थाने लाई.

Baniyapur: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बेच रही महिला समेत चार शराबियों को पकड़ जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी हरपुर दक्षिण टोला निवासी हेमलता देवी बताई जाती है. जबकि नशे की हालत में पकड़ाये शराबी उसी गांव का गोविंदा साह, धर्मेंद्र साह तथा हरेंद्र साह बताये जाते हैं. मामले की प्राथमिकी एसआई रामकृत प्रसाद के बयान पर दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बंदी के बाद भी एक महिला शराब बेचती है. जहां शराबियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला को शराब बेचते पाया गया. नामजद महिला के पास से दो लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

मौके पर पुलिस को पहुंचते देख नामजद शराबी भागने लगे.जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सभी नामजद शराब की नशे में धुत्त थे. उधर इमामगंज में शराब की नशे में हंगामा मचाने वाला शराबी तौहिर अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. शराबी नशे में गाली गलौज कर रहा. जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे.

बागपत(UP): जिले से व्हाट्सऐप ग्रुप के एक एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. जोश नाम से चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में उस पर कार्रवाई की गई है.

गिरफ्तार ग्रुप एडमिन ने कहा, ‘एक लिंक के माध्यम से मुझे इसमें जोड़ा गया. मुझे 10-15 मिनट पहले ही एडमिन बनाया गया था. ‘इस ग्रुप में 100 से 150 लोग थे. मैं इस ग्रुप के किसी और एडमिन को नहीं जानता हूं. मैंने ग्रुप में डाले जाने वाले मैसेज को नहीं देखा था.’

हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष ने दोघट थाने में इस ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो पलड़ा गांव निवासी नईम इस ग्रुप का एडमिन निकला, जो कि जनसेवा केंद्र चलाता है.

Chhapra: शहर में पुलिस की सह पर शराब बेचने का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक शराब कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए शराब कारोबारी ने इस मामले में पुलिस के एक जवान की मदद मिलने की बात कही गयी जिसके आधार पर धंधेबाज को मदद करने के आरोप में बिहार पुलिस के जवान भगवान बाजार थाना में पैंथर मोबाइल सिपाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस संबंध में एसपी सारण हरकिशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानी साह चौक निवासी देव नारायण प्रसाद के पुत्र राजकुमार उर्फ छेना को अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार धंधेबाज से हुई पूछताछ में पैंथर मोबाइल सिपाही सन्नी कुमार की संलिप्तता उजागर हुई. जिसके पश्चात उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया लेकिन सिपाही सन्नी कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.इलाज के पश्चात उसे भी जेल भेज दिया जायेगा.

एकमा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेल खंड़ के एकमा स्टेशन पर डाउन गोरखपुर-पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी में चेन पुलिंग करने के आरोप में माँझी के महम्मदपुर गांव निवासी नीरज कुमार तिवारी तथा डाउन जन साधारण एक्सप्रेस गाड़ी में चेन पुलिंग करते आरपीएफ और जीआरपी ने एकमा के एकारी गांव के पंकज कुमार तथा सीवान जिले के गोरया कोठी गांव के नरेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि रेल प्रशासन की सक्रियता और तत्परता के बावजूद भी इस रेल खंड़ में चेन पुलिंग की घटना नहीं रूक रही है. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर गाड़ियों का परिचालन अनावश्यक रूप से प्रभावित हो रहा है.

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 11 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा, पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया है. बरामद सामानों में तीन देसी कट्टा, दो पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल एवं एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार स्थित उमेश यादव के खटाल में कुछ अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना मिली. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिविलगंज के कचनार निवास जितेंद्र कुमार उर्फ सेठी को, मझौलिया निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके, दाउदपुर के अजीत सिंह, रिविलगंज निवासी कल्याण सिंह, कोपा थाना क्षेत्र के पप्पू कुमार पासवान, रिविलगंज थाना क्षेत्र के कालिका यादव, उमेश कुमार यादव, कोपा थाना क्षेत्र के मोहित कुमार सिंह, रिविलगंज के लख्खू सिंह एवं कुरई छपरा निवासी सोनू कुमार को हिरासत में लिया.

सभी अपराधियों की जांच पड़ताल की गई जिस के दौरान जितेंद्र कुमार के पास से नाइन एमएम पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई. वही डीके उर्फ खेखर के पास से 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, अजीत सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, प्लेटिना मोटरसाइकिल, कल्याण सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन, स्कूटी साइकिल, पप्पू कुमार पासवान के पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, कालिका यादव के पास से एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, उमेश कुमार यादव के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, मोहित कुमार सिंह के पास एक मोबाइल, एक जिंदा कारतूस, लख्खू सिंह के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल तथा सोनू कुमार के पास से एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पूर्व के दर्जनों मामले में वांछित हैं. जांच के क्रम में कुछ अन्य अपराधियों की सूचना भी मिली है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, रिवीलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार समेत पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

छपरा: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ने कदाचार में लिप्त आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, एसडीएस कॉलेज से 1 परीक्षार्थी, जगदम कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, जेपीएम कॉलेज से 3 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. वहीँ जगलाल राय कॉलेज से 1 अवैध परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो रही है.