पटना: छठ पूजा को लेकर वाहनों के बढ़ते दबाब के कारण महात्मा गाँधी सेतु पर जाम लग गया. जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़ने वाले इस पुल के जाम होने से छठ पर्व पर अपने घर आने और खरीदारी करने पटना जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पुल पर दोनों ओर से वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी है.  हालाकि प्रशासन द्वारा जाम हटवाने की कोशिशे की जा रही है.

फाइल फोटो 

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले महात्मा गाँधी सेतु के पुनर्निर्माण के लिए 1742 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी.

बिहार के महत्वपूर्ण पुलों में से एक महात्मा गांधी सेतु को पर वाहनों का काफी दबाव रहता है. पुल के पुराने होने के कारण पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है. अब इस पुल को चार लेन का बनाया जाएगा.

आपको बता दें कि महात्मा गांधी सेतु एशिया का सबसे लम्बा सड़क पुल है. इस पुल की कुल लम्बाई 5,575 मीटर है. वर्ष 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इस पुल का उद्घाटन किया था. नियमित रखरखाव के आभाव में पुल जर्जर होता चला गया. केंद्र सरकार के इस फैसले से इस पुल के सुनहरे दिन लौटेंगे.