Chhapra: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में होगा. जहां सारण प्रमंडल की आयुक्त पूनम ध्वजारोहण करेंगी.

गणतंत्र दिवस को लेकर विगत दिनों फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया था. वही राष्ट्रीय पर्व को मनाने को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. झंडा और अन्य सामग्रियों को लोग खरीद रहें है. देर शाम तक लोगों ने गणतंत्र दिवस को लेकर खरीदारी की.

गणतंत्र दिवस को लेकर खासकर बच्चों में उत्साह है. इस बार विद्यालय बंद है. आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है.

Chhapra: छपरा के एकता भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ज़िला प्रशासन द्वारा किया गया. जिसमें शहर के कई स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम में विशेष रूप से दो बाल कलाकार श्रीआंशी प्रकाश(ब्रजकिशोर किंडर गार्टन) और आन्या नमन(बचपन प्ले स्कूल ) को विशेष आमंत्रित कलाकार के तौर पर अपनी प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था.

गणतंत्र दिवस पर विशेष रूप से किया गया था आमंत्रित

दोनों बाल कलाकारों ने क्रमशः ‘घूमर’ और ‘रंगीलो मारो ढोलना’ गीतों पर जब अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी, तब पूरा एकता भवन तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठा. इन बाल कलाकारों के हौसले को बढ़ाने के लिए इन्हें विशेष आमंत्रित कलाकारों की श्रेणी में उपस्थित ज़िलाधिकारी सुब्रत सेन, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा तथा वहाँ मौजूद अन्य गणमान्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.n

छपरा:  गणतंत्र दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. आयुक्त प्रभात शंकर ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली. 

आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लागू किया जा रहा है, जिले में भी इसे सख्ती से लागू किया जायेगा.  उन्होंने जिले के सभी लोगों को छत मिले इसके लिए इदिरा आवास योजना की चर्चा की.

गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस बल, SAP, गृह रक्षा वाहिनी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए.

परेड में शामिल हुई झाकियां

nishedh
मध् निषेध विभाग की झांकी
12650356_1708869079399721_642111413_n
परेड में शामिल स्काउट का घोष दल

परेड में विभिन्न विभागों ग्रामीण विकास अभिकरण, पीएचइडी, स्वास्थ्य सेवा और सरकार के उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन  किया गया.  

    

  

   

छपरा: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिए है. पुलिस प्रशासन जिले के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में अपनी विशेष नजर बनाए हुए है.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है. राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर दरोगा राय से पूर्व की ओर आने वाले वाहनों को वही से बस स्टैंड की ओर मोड़ा जायेगा. वहीँ थाना चौक से डाक बंगला रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.