पटना: दीघा में गुस्से में आकर अपने सात साल के बेटे ओर तीन साल की बेटी को गंगा जी में फेंकने जा रहे बाप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने सात साल के बेटे पीयूष को बाेला था कि वह रोज अखबार पढ़े और 20 बार दंड बैठक करे. लेकिन शनिवार को पीयूष ने दंड बैठक नहीं किया. पिता के पूछने पर उसने झूठ बोल दिया. इसके बाद शत्रुघ्न गुस्से में आ गया. घर में लड़ाई हुई. फिर वह पीयूष और तीन साल की बेटी को बाइक पर बैठा कर गंगा जी में फेंकने ले जा रहा था. इस दौरान लोगों ने हल्ला किया. पुलिस को सूचना दी गयी.

गंगा किनारे पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने लायी. पुलिस ने समझाया और एक बांड भरवा कर उसे छोड़ दिया. लोगों का कहना है कि शत्रुघ्न काफी गुस्सैल है. अगर समय पर पुलिस ने नहीं पहुंचती, तो वह बच्चों को गंगा में फेंक देता. फिलहाल दोनों को बचा लिया गया है.

नई दिल्ली: देश के 75 व्यस्त रेलवे स्टेशनों में विशाखापत्तनम सबसे साफ-सुथरा स्टेशन है. दूसरे स्थान पर सिकंदराबाद और तीसरे स्थान पर जम्मू रेलवे स्टेशन है. वहीं, दरभंगा स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में सबसे गंदा है.

नई दिल्ली को 39वां स्थान मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी स्टेशन 14वें नंबर पर रहा. वहीं ‘ए’ श्रेणी में सबसे गंदा स्टेशन जोगबानी रहा. ब्यास सबसे स्वच्छ खम्माम दूसरे नंबर पर और अहमदनगर  स्टेशन तीसरे पायदान पर रहा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की. यह सर्वेक्षण भारतीय गुणवत्ता परिषद ने कराया है.