Chhapra: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो रही है. जिले के पानापुर प्रखंड के अलावे मशरख, तरैया, मढ़ौरा और अमनौर सहित अन्य प्रखंड में पहुंचा बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने तरैया तथा मशरख के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया इस दौरान बाढ़पीड़ितों से हालचाल जाना गया.

डीएम ने बाढ़ पीड़ित से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को ससमय अच्छा खाना खिलाने का निदेश दिया गया. वही छः वर्ष से कम आयु के बच्चों को सुधा दुग्ध का पैकेट(चूर्ण) भी देने का निर्देश दिया गया.

जिलाधकारी ने कहा कि राहत शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जो लोग इक्छुक हैं उनका जांच कराई जाएगी. इस दौरान मढ़ौरा एसडीओ भी मौजूद थे. A valid URL was not provided.

Bheldi: मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में भाई ने अपने ही भाई को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव की है. जहां बीती रात एक घर मे मामूली से विवाद पर बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी. मृतक रामप्रवेश महतो का 25 वर्षीय पुत्र गोबिन्दा बताया जा रहा हैं.

मृतक की माँ बिमला देवी ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन दे कर हत्या का मामला दर्ज कराई हैं. जिसमें आरोप लगाया गया हैं कि तीसरा नम्बर बेटा गोविंद रात के दस बजे घर आया और अपनी बहन रेखा से खाना खाने के लिए खाना मांगा और बोला कि माँ का बनाया हुआ खाना देना भाई की कमाई से बना हुआ खाना नही खाना है. इतनी सी बात को लेकर बड़ा भाई विकास महतो ने आक्रोशित होकर बगल में रखें सब्जी काटने वाले चाकू से उसे  गोद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह पहुंचे मृतक के घर पहुंच कर भेल्दी पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली गई.