छपरा: क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर शहर के गोपेश्वर नगर स्थित वात्सल्य स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस
सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे बच्चों के बीच  केक काटकर यीशु का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर  सांता के ड्रेस में बच्चों ने जिंगल बेल पर नृत्य प्रस्तुत किया.
इस दौरान  स्कूल के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें म्यूजिकल चेयर आदि आयोजित हुआ. सांता कलॉज ने बच्चों और अभिभावकों के बीच गिफ्ट का वितरण भी किया.
मौके पर अभिभावकों ने अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम का संचालन मिस सौम्या ने किया. अंत मे प्राचार्य सीमा सिंह ने बच्चों व अभिभावकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.

Chhapra: क्रिसमस से पूर्व सोमवार को शहर के जगदम कॉलेज स्थित संस्कार विद्यापीठ में क्रिसमस महोत्सव का आयोजन किया गया.इस अवसर पर बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ केक काट खूब मस्ती की. इस मौके पर बच्चे सांता की लिबास में मस्ती करते नज़र आये.

जिसके बाद सांता क्लॉज द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट बांटकर क्रिसमस की बधाई दी गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य भी पेश किये. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अजित सिंह के साथ शिक्षक शिक्षिका भी मौजूद रहे.


VIDEO