Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वधान में जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बालक टीम का चयन किया गया. मुख्य चयनकर्ता के रूप में में सभापति बैठा, पंकज कश्यप, यशपाल सिंह, पंकज चौहान, निलेश सिंह एवं जफ़र उल्लाह खान मौजूद थे.

इस अवसर पर सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से तकरीबन 123 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

चयन के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद विभूति नारायण शर्मा एवं सुरेंद्र सिंह को डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने पुष्प देकर सम्मानित किया.

 

14 खिलाड़ियों के नाम

1. धीरज कुमार
2. विनीत मिश्रा
3. सौरभ कुमार
4. राहुल कुमार
5. विकास कुमार
6. गोविंदा सिंह (सभी छपरा से)
7. जितेश कुमार (सोनपुर से)
8. अमित कुमार
9. ऋषभ कुमार (गोपालपुर से)
10. राजकुमार
11. बिट्टू कुमार (नारांव से)
12. दिवाकर
13. अभिषेक (आमी से)
14. विकास कुमार यादव

 

Chhapra/Purniya: पूर्णिया में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सारण की टीम ने पहले मैच में सहरसा की टीम को 24-8 से हराकर प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरुआत की. मैच में शुरू से ही सारण की टीम ने पूर्णिया की टीम पर दबदबा कायम रखा और बड़े अन्तर से जीत हासिल की. इस जीत पर सारण जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

ज्ञात हो कि राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सारण जिला से बालक बालिकाओं की 12-12 सदस्य टीम शामिल हुई है. आपको बता दें कि आपका छपरा टुडे डॉट कॉम सारण जिला कबड्डी संघ का आधिकारिक मीडिया पार्टनर है.

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय खेल-कूद  प्रतियोगिता का  तीसरा दिन सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्रों के नाम रहा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस खेल-कूद प्रतियोगिता में तीसरे दिन  सेंट जोसेफ एकेडमी के 8 छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जगह बनाने में कामयाब रहे.

अंडर 14 में बालक वर्ग में अनिकेत कुमार, राहुल कुमार, मोनू कुमार, राकेश कुमार, नितेश कुमार और आशिफ़ आलम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया. वहीं कबड्डी अंडर 17 के बालक वर्ग में अभिषेक कुमार पाण्डेय तथा अंडर 17 के बालिका वर्ग में सागरिका कुमारी ने भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. प्रतियोगिता चयनित होने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल प्रशासन भी काफी खुश है.

अब ये छात्र पटना में होने वाले राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

छपरा(खेल संवाददाता): सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम सोमवार को रवाना होगी. इससे पहले टीम की घोषणा की गयी. कबड्डी संघ के संरक्षक देवकुमार सिंह ने टीम की घोषणा की. 

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले की महिला और पुरुष वर्ग की टीम रवाना होगी. जिनमे 13 सदस्यीय पुरुष और 11 सदस्यीय महिला टीम शामिल है. वही टीम के साथ कोच के रूप में जय प्रकाश और टीम मैनेजर विवेक कुमार जायेंगे.

टीम इस प्रकार है 

बालक वर्ग

राहुल कुमार सिंह
मोहित कुमार सिंह
सूरज भान सिंह
राजकुमार सिंह
जितेश कुमार
सौरव कुमार सिंह
विकास कुमार राय
धीरज कुमार गुप्ता
राहुल कुमार यादव
विनीत मिश्र
सनी कुमार
अमरजीत कुमार
राकेश सोनी

बालिका वर्ग 
मंदिरा मुस्कान
काजल कुमारी
प्राची कुमारी
अंजलि कुमारी
निशा कुमारी
मधु कुमारी
पुतुल कुमारी
सीमा कुमारी
नेहा कुमारी
आशा कुमारी
प्रिया कुमारी

छपरा: 14वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम ने जीत दर्ज की है.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि नारांव में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,छपरा की टीम ने मदनपुर की टीम को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया.प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ.

विजेता टीम के बेस्ट रेडर को शिल्ड देकर और बेस्ट खिलाड़ी को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विजेता टीम- मंदिरा मुस्कान,प्राची कुमारी,दीक्षा कुमारी,वनशिखा जयसवाल,अंजली कुमारी,समीक्षा भारती,पल्लवी कुमारी,अंजली कुमारी,ओजस्विनि कुमारी