Baniyapur: विद्यालय के भंडार कक्ष का ताला तोड़ एमडीएम की 92 बोरे चावल की चोरी कर ली गई है. मामला मध्य विद्यालय कोल्हुआ की है. भंडार से भाड़ी मात्रा में चावल चोरी के बाद विद्यालय प्रबंधन हैरत में है. मामले की लिखित सूचना विद्यालय की एचएम चिंता राय ने सहाजितपुर थाने को दी है.

बताया जाता है कि विद्यालय में लगभग 1100 छात्र नामांकित है. कोरोना को लेकर वर्ग संचालन पर रोक लगाई गई है. परंतु छात्रों के बीच चावल वितरण करने का विभागीय निर्देश प्राप्त है. प्रतिदिन विद्यालय समय में छात्रों के बीच चावल का वितरण किया जा रहा था. शनिवार को भंडार में कुल 112 बोरे चावल शेष पाया गया था.

सोमवार को विद्यालय खुलने पर चावल वितरण के लिए जब एचएम भंडार कक्ष का ताला खोलने पहुंची तब भौचक्क रह गई. भंडार कक्ष का ताला टूटा था. अंदर घुसने पर पूरा भंडार ही खाली था. नीचे के बोरे की चावल चोरो ने छोड़ दिया था. जिसकी गिनती बीस बोरे हैं. बच्चों की निवाले की चोरी की घटना का स्थानीय लोगों ने निंदा की है.

घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी की जा रही है. बताया जा रहा है चावल की इतनी बड़ी मात्रा की चोरी में चोरों को घण्टो लगे होंगे.पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है.

Chhapra: जिले के सभी बीस प्रखंडों में स्थित सरकारी विद्यालयों में संचालित एमडीएम योजना के तहत विभिन्न मदों की राशि के ऑडिट को लेकर एक और मौका मिल गया है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम ने पत्र जारी करते हुए पुनः एक बार फिर ऑडिट के लिए प्रखंड के अनुसार तिथि का निर्धारण किया है. जिसके तहत उक्त तिथि को प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधान अपने विद्यालय में संचालित एमडीएम योजना के तहत विभिन्न मदों की राशि मे हुए खर्च का ऑडिट करा सकते है.

जारी पत्र में डीपीओ ने कहा कि ऑडिट को लेकर राज्य द्वारा चयनित अंकेक्षक दल के अनुसार पूर्व में तिथि का निर्धारण किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी कई विद्यालयों द्वारा ऑडिट नही कराया गया है. पुनः एक बार फिर तिथि का निर्धारण करते हुए ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित तिथि को प्रखंड के सभी बचे हुए प्राथमिक, मध्य, बुनियादी स्कूल के विद्यालय प्रधान वित्तिय वर्ष 2013-14 से 2017-2018 तक आंतरिक अंकेक्षण के तहत मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ें उपयोगिता, रोकड़ पंजी, सहायक पंजी, बैंक खाता, छात्र नामांकन पंजी, थाली, ग्लास, किचेन डिवाइस सहित अन्य का रसीद एवं उपयोगिता के साथ प्रपत्र भरकर अपना अंकेक्षण करा लें.

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग एक से आठ तक के छात्र छात्राओं को एमडीएम योजना के तहत चावल और राशि का वितरण किया जाएगा.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को पत्र भेजते हुए अक्टूबर एवं नवंबर माह के कार्य दिवसों के आधार पर चावल वितरण करने एवं राशि को खाते में भेजने का निर्देश जारी किया है.

जारी पत्र में डीपीओ एमडीएम ने कहा है कि अक्टूबर एवं नवंबर माह में 20-20 दिनों के लिए कुल 40 दिनों के लिए कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 4 किलोग्राम एवं कक्षा 6 से 8 के लिए 6 किलोग्राम चावल वितरण करने का निर्देश दिया है.

साथ ही वर्ग 1 से 5 तक के छात्रों को 198 रुपये और वर्ग 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 298 रुपये खाते में भेजने का निर्देश दिया है.

छपरा: शिक्षा विभाग के डीपीओ को लेकर शिक्षक संघों ने मोर्चा खोल दिया हैं. हाल ही के कुछ दिनों में जिस प्रकार एमडीएम डीपीओ द्वारा मध्याहन भोजन की गुणवत्ता को लेकर लगातार निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के पीछे के उद्देश्य से शिक्षक काफी खफा नजर आ रहे हैं. निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से हो रही अवैध वसूली को लेकर शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से शिकायत की हैं.

एमडीएम डीपीओ से क्यों खफा है शिक्षक

शिक्षको का डीपीओ से नाराजगी का कारण निरीक्षण के नाम पर हो रही अवैध वसूली है. शिक्षक संघ ने बताया कि एमडीएम डीपीओ द्वारा एक दिन में आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है. विद्यालय के खुलने के साथ सुबह 9 बजे ही स्कूलों का निरीक्षण किया जाता हैं.उस समय विद्यालय में एमडीएम बनाने की कार्यवाई शुरू की जाती है ऐसे में मध्याहन भोजन की गुणवत्ता कहा से पता चलेगी. विद्यालय की जाँच के बाद निरीक्षण किये गये स्कूल को स्पष्टीकरण भेजा जाता हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उसका जवाब देते है लेकिन जबाब को असंतुष्ट बताते हुए पुनः पत्र भेजा जाता हैं. पत्र के साथ ही पीछे से एक कर्मी इसकी सेटिंग गेटिंग में जुट जाता है.advertisement 1

विभागीय कार्यवाई का डर दिखाकर उनसे जबरदस्ती वसूली की जाती है. शिक्षक ने अगर पैसा दे दिया तो वह स्पष्टीकरण मान्य हो जाता है लेकिन अगर बात नही बनी तो वह पत्र पुनः भेजा जाता है जब तक की बात नही बन जाये. विगत के महीनों में डीपीओ द्वारा सैकड़ो विद्यालय का निरीक्षण किया गया स्पष्टीकरण को लेकर पत्र भेजे गये लेकिन कार्यवाई की सूचना नही मिल पाती है.

छपरा: एमडीएम पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जा रही अवैध उगाही को लेकर शिक्षक संघ आक्रोशित है. शनिवार को बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा एमडीएम पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया.

शिक्षक संघ के बालेश्वर प्रसाद यादव, कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता ने कहा कि एमडीएम पदाधिकारी की कार्यशैली से सभी शिक्षक क्षुब्ध है. डीपीओ द्वारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. विद्यालय में एमडीएम का संचालन होने के बावजूद भी शिक्षको के उपर कार्यवाई की धमकी दी जा रही है. पूरा विभाग भष्टाचार में लिप्त है. स्कूल के निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही हैं, जिससे सभी त्रस्त है.

शिक्षकों ने विरोध मार्च करते हुए नगरपालिका चौक से थाना चौक तक विरोध मार्च किया. शिक्षकों द्वारा जल्द से जल्द डीपीओ को हटाने की मांग की.