Chhapra: छपरा में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन लोगों के लिए समस्या का कारण बना गया है. शहर के सभी वार्डों में पाइन लाइन तो तेजी से बिछाया जा रहा है. लेकिन इससे शहर के सड़कों को भी काफी नुक्सान हो रहा है. पाइप बिछाने के लिए सड़कों से लेकर गलियों में भी बड़े बड़े गड्ढे कोड़ दिए गए हैं. हालांकि समस्या यह है कि पाइप बिछाने के बाद बचे हुए मलबों को वैसेही सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है. जिससे लोगों का सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है.

अभी हाल ही में शहर के नयी बाजार से गुजरने वाली निचली सड़क पर काम चल रहा है. जहाँ सड़क के टूटे टुकड़े व मलबे वैसे के वैसे ही पड़े हुए हैं.आलम यह है कि पहले इस रास्ते से चार पहिया वाहन आसानी से आते जाते थे. लेकिन पाइप बिछाने के बाद इधर से 4 पहिया वाहनों के आने जाने में भी बहुत समस्या हो रही है. यही नहीं शहर के गुदरी में भी यही हाल है. जहां अन्नपूर्णा स्थान स्थान से लेकर गुदरी बाजार की ओर जाने वाली सड़क भी पाइप बिछाने के दौरान टूट गयी है. यहां भी सड़क एक मलबे में तब्दील हो गया है.

लोगों का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने में घरों से नालों की निकासी को भी बंद कर दिया गया है. सड़कें भी खराब हो गयी. गौरतलब है कि जलापूर्ति विभाग द्वारा शहर में महीनों से पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें सड़के खोदी तो जा रही हैं. लेकिन उन्हें फिर से मरम्मत नहीं किया जा रहा. लोगों का कहना है कि सरकार सड़क बनाने से पहले पाइप ही बिछा लेती. लेकिन ऐसे बनी बनाई सड़कों को तोड़कर पाइप बिछाने से लोगों की परेशानी बढ़ी है.

छपरा: अमृत योजना के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति विभाग द्वारा बिछाये जा रहे हैं पानी की पाइप लाइन के कार्यों में पिछले दिनों तेजी तो आई है. लेकिन इससे लोगों की परेशानियां भी बढ़गयी हैं. फिल्हाल शहर के गुदरी बाजार में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान टककर मोड़ से लेकर गुदरी बाजार जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है. जिससे चार चक्के वाहन व अन्य वाहनों की इस रास्ते से आवजही बंद हो गयी है. जब तक इस इलाके में पाइप लाइन बिछ नहीं जाता तब तक सड़क पर गाड़ियों का आवागमन ठप ही रहने की उम्मीद है.

अच्छी-अच्छी सड़कें व गालियाां हो गईं खराब:
शहर में पाइप लाइन बिछाने के लिए विभाग द्वारा सड़कों को फोड़कर पानी की पाइप बिछाया जा रहा है. जिससे शहर में जो अच्छी स्थिति में सड़कें हैं वो टूट कर खराब होने लगी हैं.

गुदरी बाजार में भी सड़क को किनारे से फोड़कर कार्य किया जा रहा है. लोग भी कह रहे हैं कि इस योजना के चक्कर मे सड़क भी खराब हो रही है. गुदरी बाज़ार के साथ कुछ दिनों पहले नयी बाजार इलाके में भी पाइप लाइन बिछाने के दौरान पक्की सड़क भी किनारे से खराब हो गयी.

गलियों की स्थिति और भी ख़राब 
ज्यादा परेशानी तो गलियों में हो रही हैं. जहां हाल फिलहाल में बनी पतली सड़क भी पाइपलाइन के चक्कर में टूट कर खत्म हो गई. शहर में सैकड़ो ऐसी गलियां है जहां पाइप लाइन बिछाई जा रही है. शुरुआत में लोगों ने कार्य रोकने की भी कोशिश की थी.  अब लोग कह रहे हैं कि पाइप लाइन बिछने के बाद इन गलियों की हालत फिर से पुरानी जैसी हो गयी है.

लीकेज की भी शिकायत 

पानी की पाइपलाइन को बिछाने के लिए सड़कों को तोड़कर 5 फीट नीचे पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इसके बाद लोगों के लिए यह परेशानी का विषय बन गया है. बीते कुछ दिनों में शहर के कई इलाकों में पानी के पाइप लाइन बिछाने के बाद लीकेज की शिकायत आई थी. महीनों तक यह परेशानी दूर नहीं हो पाई थी.

आम लोगों की परेशानी यह है कि बनी बनायी सड़कें भी खराब हो रही है. वहीं इसकी मरम्मत भी नहीं की जा रही है. निगम के अनुसार इस योजना के कार्य के दौरान जहां भी सड़कें खराब हो रहीं है. वहां विभाग को की मरम्मती करना है. इसके बावजूद टूटे सड़कों की मरम्मती नहीं हो रही है.

अधिकतर लोगों ने करा लिया है बोरिंग:
बहुत सारे आम लोगों का कहना है कि पानी की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने अपने घरों में पहले से बोरिंग करा रखी है. कुछ घर ही ऐसे हैं जहां पानी की समस्या है.

कई महीनों से चल रहा है कार्य

गौरतलब है कि शहर में कई महीनों से पानी का पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत सभी 45 वार्डों को नौ ज़ोन बांटकर पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत 72 किलोमीटर लंबी दूरी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. पहले चरण में 28 वार्ड मैं काम शुरू किया गया था.

Patna: राज्य कैबिनेट ने छपरा सहित सूबे के 13 शहरों के लिए केंद्र प्रायोजित अमृत योजना की स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दे दी गयी.

अमृत योजना के चरण दो के तहत ये कार्य होने हैं. 782 करोड़ के इस जलापूर्ति योजना में छपरा, हाजीपुर, बगहा, मोतिहारी, सिवान, आरा, बेगूसराय, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और बिहारशरीफ शामिल हैं.

इस बैठक में पटना से मीठापुर तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को को स्वीकृति मिली. जिसमें 48.49 करोड़ खर्च होंगे. इसके साथ ही कई और योजनाओं को भी हरी झंडी मिली.