सारण में बनेगी ऐसी फोरलेन सड़क जिसपर उतर सकेगा लड़ाकू विमान, 2023 से शुरुआत होकर 2 वर्षो में होगी पूर्ण, भूमिअधिग्रहण कार्य की सांसद ने की समीक्षा

छपरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी अपने क्षेत्र में जनहित की परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराकर जनता को उसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में रुडी ने 2200 करोड़ की लागत से बाकरपुर-डुमरियाघाट फोर लेन ग्रीनफिल्ड परियोजना पर जिले के पाँच अंचलों के अंचलाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की.

सारण में हुई इस बैठक में अमनौर विधायक मंटू सिंह, अमनौर के अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार, मकेर के चंद्रशेखर कुमार, परसा के अखिलेश चौधरी, दरियापुर के अनिल कुमार चौबे और तरैया की अंचलाधिकारी अनू गुप्ता शामिल हुई.

बैठक में सांसद ने भूमि अधिग्रहण के कार्य में गति लाने और इसे शीघ्र पूरा करने की बात कही. इस संदर्भ में सांसद ने कहा कि कार्य की गति को देखते हुए यह उम्मीद की जाती है कि यह परियोजना अगस्त माह तक निविदा की प्रक्रिया में आ जायेगी और वर्ष 2023 की शुरूआत में ही निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.

सांसद रुडी के प्रयास से भारतमाला परियोजना का हिस्सा बनी इस परियोजना के तहत बाकरपुर- डुमरियाघाट फोर लेन हाईवे के निर्माण मे भूअर्जन के लिए गजट का प्रकाशन पहले ही हो चुका है. सारण जिले के मशरख, पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, परसा, दरियापुर के साथ गोपालगंज जिला के सिधवलिया, बैकुंठपुर तालुका के लिए गजट का प्रकाशन किया गया है और सारण जिला के 88 व गोपालगंज के 30 गाँवों में भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है.

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि यह हाईवे एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा, जहां लड़ाकू विमान भी उतारा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग के बनने से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

उन्होंने बताया कि इसका निर्माण दो वर्ष में पूरा किया जायेगा जिससे सारण प्रमंडल को एक नई कनेक्टिविटी मिलेगी और राज्य के सबसे सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को सुविधा हो जाएगी और जिससे व्यापारिक दृष्टिकोण से भी इसकी महत्ता बढ़ जाएगी.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है.

जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कर्मियों को जारी प्रतिनियुक्ति पत्र में विधानसभा का आवंटन भी कर दिया गया है जहाँ के विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मी अपने आवंटित पोलिंग पार्टी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर 29 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद सभी कर्मी अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय पर बनाये गए केंद्रों पर 1 नवम्बर को योगदान देगे. जहां उन्हें अंतिम प्रतिनियुक्ति पत्र देने के साथ साथ उन्हें चुनाव सामग्री प्रदान कर मतदान केंद्र के लिए भेजा जाएगा.

मतदान कार्यो की तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बनियापुर विधानसभा क्षेत्र और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कैप्टन जे एन पठानिया द्वारा राजपूत उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया.

श्री पठानिया ने सभी मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण की जानकारी ली साथ ही सभी कमरों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव कार्यो के संबंध में सवाल कर उनके उत्तर को भी बताया. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी जानकारी भी दी जिससे कि चुनाव के दिन कर्मियों को कोई परेशानी ना हो, साथ ही साथ उन्होंने चुनाव के दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन और विभिन्न कार्यो को भी बताया. केंद्र पर चुनाव प्रशिक्षण से वह संतुष्ट दिखे. इस दैरान प्रशिक्षक विजय कुमार विजयेंद्र भी मौजूद रहे.

 

  1. सूबे का पहला हेवी इक्यूपमेंटप्रशिक्षण केंद्र
  2. 5 अगस्त को होगा उद्घाटन
  3. जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन ऑपरेटर का होगा प्रशिक्षण
  4. विदेशों में नौकरी के अवसर मिलेंगे

Amnour: सारण सासंद राजीव प्रताप रूडी के प्रयासों से अमनौर में बिहार के पहले हेवी इक्यूपमेंट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है. प्रखण्ड के विश्व-प्रभा सामुदायिक केन्द्र में स्थापित यह प्रशिक्षण केन्द्र बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है.

जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन ऑपरेटर का होगा प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण केन्द्र से युवा हेवी इक्यूपमेंट में प्रशिक्षित हो सकेंगे. यहां जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छपरा, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, रिविलगंज आदि स्थानों के युवाओं ने अपना नामांकन कराया है.

इससे न केवल इन युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगे बल्कि उनको आर्थिक सबलता भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि यहां 60-60 बच्चों के बैच को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है जिसे भविष्य में बढ़ाया भी जायेगा.

5 अगस्त को होगा उद्घाटन

रविवार को इस प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया जायेगा. इस केन्द्र का अनुमोदन अपने मंत्रित्वकाल में स्थानीय सांसद श्री रुडी ने किया था. जो अब लोकार्पित हो रहा है. इस केन्द्र का लोकार्पण बिहार सरकार में उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत करेंगे.

विदेशों में मिलेगी नौकरी

इस संदर्भ में बातचित के क्रम में सांसद ने बताया कि रविवार को औद्योगिक क्षेत्र, कारखानों और खान वाले इलाकों के अलावा हैवी इक्यूपमेंट में हुनरमंद युवाओं की में भी अत्यधिक मांग विदेशों में भी है. इसलिए यहां से प्रशिक्षित युवाओं को पासपोर्ट बनाने में भी सहुलियत प्रदान की जायेगी और उन्हें विदेश जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा.

सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सांसद के विकासवादी कार्याें में यह कार्य राज्य के युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगा.सोनपुर और छपरा में भी इसकी एक शाखा खोलना प्रस्तावित है.

ILFS द्वारा होगा संचालन
अमनौर स्थित केन्द्र का संचालन देशभर में कौशल का काम करने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL&FS) द्वारा किया जायेगा. बतातें चले कि आईएलएफएस, स्किल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के बीच की एक संयुक्त उद्यम है.