Begusarai: जिले में अपराध‍ियों ने एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी के बेटे और उसके दोस्‍त का अपहरण कर लिया है. अपराधियों ने दोनों को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है.

मामला गढ़हरा (बेगूसराय) सहायक थाना गढ़हरा अंतर्गत नगर परिषद बीहट वार्ड सात राजदेवपुर टोला बारो केे है. स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं उनके पड़ोसी राजा राम ठाकुर के 21 वर्षीय रौशन ठाकुर का सुबह छह बजे अपहरण कर लिया गया. दोनों रेलवे इंटर काॅलेज के मैदान में खेलने जा रहे थे. चार नकाबपोश अपराधियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरे युवक 21 वर्षीय रौशन ठाकुर को सिमरिया केबिन के पास मारपीट कर मोबाइल छीनकर छोड़ दिया और अपहरणकर्ता ने उसके मोबाइल से मोहित के पिता स्वर्ण व्यवसायी से एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की. एसपी अवकाश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्‍होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घटना के बाद बताया जाता है कि अपहृत मोहित के पिता स्वर्ण व्यवसायी की बारो में ज्वेलर्स की दुकान है. घटना से आक्रोशित बारो बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर अविलंब अपहृत व्यवसायी पुत्र की सकुशल बरामदगी एवं व्यवसायियों के सुरक्षा की मांग की है. गढ़हरा पुलिस सीसीटीवी की मदद एवं तकनीकी सहायता से घटना की गहन छानबीन करने में लगी है. जानकारों की मानें तो अपहरण की घटना को अंजाम देने में चार नकाबपोश अपराधियों ने बगैर नंबर की उजले रंग की कार का इस्तेमाल किया है. लोगों का यह भी कहना है कि अपहरण की घटना के बाद अपहरणकर्ता ने पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भी लिया था.

अपहृत मोहित डीएवी विद्यालय फर्टिलाइजर में सातवीं का छात्र है. इस संबंध में गढ़हरा थाना प्रभारी रंजन ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. अपहरणकर्ता द्वारा छोड़े गए लड़के से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना के उदभेदन में सीसी कैमरे की फुटेज की अहम भूमिका होगी. जानकारों का कहना यह भी है कि इससे पहले भी अपहृत युवक के दादा के ज्वेलर्स की दुकान पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव निवासी मंजू देवी ने इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्र के अपहरण के आरोप में 3 लोगों को नामजद करते हुए 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मंजू देवी ने अपने 14 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के अपहरण के आरोप मे 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी मे तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी उपेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व मनु सिंह पिता उपेन्द्र सिंह के साथ साथ 4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

मंजू देवी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि सभी अभियुक्त  11 अक्टूबर को उनके घर आकर उन्हें गालियां देने लगे तथा उसके बेटे पर एक मोबाईल तथा पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद से उनका बेटा लापाता है. इस सम्बंध मे थानाध्य्क्ष से उचित कार्यवाई करने तथा उसके पुत्र को ढूढने की बात कही है.

लहलादपुर: दिल्ली के सुल्तानपुरी से शादी की नीयत से अपहृत की गई युवती जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव से बरामद की गई. इस मामले में दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना से आये हुए पुलिस पदाधिकारी ऋषि पाल तथा दीपचंद ने बताया कि युवती के अपहरण के मामले में सुल्तानपुरी थाना में 22 फरवरी 2019 को युवती के पिता द्वारा एफआईआर (संख्या- 230/2019) दर्ज कराया गया. जिसके बाद से पुलिस सक्रिय हुई तथा जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव से अपहृता को बरामद किया गया.

युवती के साथ तीन अभियुक्तों को भी पकड़ा गया .जिसमें सुल्तानपुरी थाना, दिल्ली क्षेत्र के ही विकास विहार निवासी विशु बाबु, मोनु तिवारी एवं राज शामिल है. दिल्ली पुलिस ने युवती के साथ पकड़े गये तीनों अभियुक्तों भी अपने साथ लेते गये.

उन्होंने बताया कि अपहृता को बरामद कराने में जनता बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह तथा एएसआई मसहूर आलम की भूमिका काफी सराहनीय रही तथा उन्होंने काफी सहयोग दिया.

रसूलपुर /एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंशी छपरा निवासी जीतेन्द्र कुमार सिंह का चौदह बर्षीय पुत्र मंजीत कुमार सिंह के विगत एक सप्ताह से रहस्यमय ढ॔ग से लापता होने पर अनहोनी की चिंता जतायी जा रही है.

रसूलपुर स्थित माँ भारती स्कुल का छात्र मंजीत हर रोज की तरह साईकिल से स्कूल जाया करता था. स्कूल से छुट्टी के पश्चात जब वह ससमय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सर्वप्रथम स्कूल जाकर जानकारी ली पर स्कूल संचालक ने स्कूल हीं नहीं आने की बात बतायी. पीड़ीत परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित पिता ने रसूलपुर थाने में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उधर एक सप्ताह से साईकिल समेत लापता होने पर ग्रामीणों ने अपहरण व हत्या की भी आशंका जतायी है.इस संबध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Chhapra: महज 5 घटों में अपहृत को सकुशल बरामद करने में सारण पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. हालांकि अपहर्ता पुलिस के पकड़ में नही आ सके है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने शुक्रवार को शाम को हुए इस अपहरण कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की गई. पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ता अपहृत युवक मो सोनू को छोड़कर फरार हो गए.

पुलोस अधीक्षक ने बताया कि अपहरणकर्ता सोनू के दोस्त ही थे जिनसे स्टेडियम क्रिकेट खेलने के दौरान मुलाकात हुई. उन्ही लड़को ने सोनू को फ़ोन कर राजेन्द्र सरोवर बुलाया और वही उसका अपहरण कर लिया. उनमे से तीन की पहचान कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि जिन लड़कों की पहचान हुई है वे सभी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. देर रात हुई छापेमारी में अपहरणकर्ता की पहचान कर ली गयी. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस की इस कार्रवाई से घबराकर अपहरणकर्ता सोनू को मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमानगर में रात्रि 12 बजे छोड़ कर फरार हो गए. जहां से सोनू को बरामद किया गया.

छपरा: व्यवसायी के पुत्र का अपहरण, 4 लाख की मांगी गई फिरौती

गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम योगिनियां कोठी निवासी मोहम्मद इम्मामुद्दीन उर्फ मुन्ना ने अपने 17 वर्षीय पुत्र सोनू के लापता होने की सूचना नगर थाने में दर्ज कराई। अपहरणकर्ताओं द्वारा लड़के के पिता के व्हाट्सएप्प पर उसके कनपट्टी पर बंदूक ताने फ़ोटो उसके पिता को भेजा गया था. अपहृत लड़के के पिता ने पुलिस को अपहरणकर्ताओं के साथ हुई बातचीत की रेकॉर्डिंग भी सौंपी थी.

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी हरकिशोर राय ने सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने ताबड़तोड़ छपेमारी शुरू की. जिसके बाद किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया. रात करीब पौने बजे एसपी ने उसकी बरामदगी की पुष्टि की है.

डोरीगंज: शॉपिंग करने गई छात्रा के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. स्नातक प्रथम वर्ष की एक छात्रा डोरीगंज बाज़ार पर शॉपिंग करने गई थी. इस संबंध में डोरीगंज थानाक्षेत्र में छात्रा के पिता ने अज्ञात अपराधियो के द्वारा 25 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दिए गये आवेदन में अपहृत छात्रा के पिता ने बताया है कि 25 वर्षीय मेरी पुत्री गत 20 मार्च 2018 की दोपहर घर से डोरीगंज बाजार शॉपिंग करने गई थी. जहाँ से देर शाम तक जब वह वापस नही लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू किया गया. जिसका कही कुछ भी पता नही चला. जिसके बाद थाने मे इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपहृत छात्रा की तलाश मे जुट गई है. जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा.

काबुल: अफगानिस्तान में एक एनजीओ में काम कर रही भारतीय महिला का अपहरण कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार भारतीय महिला का अपहरण अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से किया गया है. महिला का नाम मिस डिसूजा बताया जा रहा है.

कोलकाता में रह रहे मिस डिसूजा के परिवार से भारत सरकार संपर्क में है. मिस डिसूजा को जल्द से जल्द सुरक्षित रिहा करवा लेने की अफगानिस्तान पूरी तरह से कोशिश की जा रही है.