इसुआपुर: प्रखंड के सिसवा गांव में शुक्रवार की रात्रि में अपने प्रेमिका से से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी शादी करा दी. लड़की की मां सुंदरी देवी ने बताया कि वह शादी में अपने मायके नेवाड़ी गयी थी. जहां उनको छोड़ने उनका बेटा भी गया था. बहन घर में अकेली होने के कारण रात्रि दस बजे वापस घर आ गया. घर पहुंचकर जब उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. तब सशंकित होकर उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया तब तक उसकी बहन घबरायी उसके सामने आई .उसके साथ एक लड़का दिखाई दिया. दरवाजा टूटने की आवाज से ग्रामीण वहां पहुंचे तथा उन लोगों ने लड़के को पकड़ लिया तथा उसे उसका नाम पूछा तो उसने नाम अनिकेत मिश्रा ग्राम धनाव थाना बनियापुर जिला सारण बताया. ग्रामीणों ने मामला प्रेम प्रसंग का बताकर शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

पटना: बिहार के लिए शनिवार हादसों का दिन रहा। यहां विभिन्न जिलों में अलग-अलग दुर्घटना में करीब 20 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी घटना पूर्णिया जिले के बयासी में घटी जहां सड़क हादसे में जहां नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पटना के दानापुर में तीन लोगों की जान चली गई।

अररिया में भी बारात जा रहे दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई। शेखपुरा में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि जमुई में ई रिक्शा पलटने से पांच साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जहानाबाद में कार और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि बांका में सड़क हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई।

पहली बड़ी घटना पूर्णिया की है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में एक साथ नौ लोगों की मौत हो गई। घटना अनगढ़ ओपी क्षेत्र के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की है। यहां शादी समारोह से लौट रहे लोगों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई, जिससे स्कॉर्पियो सवार नौ लोगों की डूबने से मौत हो गई।

दूसरी घटना अररिया में हुई। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बारात जा रहे दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना फारबिसगंज-अररिया फोरलेन के ढोलबज्जा की है। मृतक तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने तीनों को रौंद डाला, जिससे तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

तीसरी घटना पटना के दानापुर में तेज गति से आ रहे टैंकर ने तीन युवकों को रौंद डाला, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

शेखपुरा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। केवाला थाना क्षेत्र के बसंत गांव के पास यह हादसा हुआ है, जबकि जमुई में ई रिक्शा पलटने से पांच साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लखीसराय रोड पर हुआ हादसा है। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहानाबाद में एनएच-110 पर पाली मोड़ के पास कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का जहानाबाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

बांका जिले में बाराहाट के लीलावरण के पास तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर ने बौंसी की ओर से आ रही एक अल्टो कार में टक्कर मार दी। इसमें अल्टो ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बाराहाट रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद कराने के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।

पटना:बिहार में कई महीनों से थमी कोरोना की रफ्तार अब तेज होने लगी है। बिहार की राजधानी पटना में एक दिन में 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया है। विभाग की ओर से यह पता लगाया जा रहा है कि एक दिन में संक्रमित पाये गये 30 लोग पटना के किस क्षेत्र से हैं।

2022 में अब तक इतनी संख्या में कोरोना के संक्रमित नहीं मिले थे। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक तो शनिवार को पोर्टल पर 30 नए मामले दर्ज किये गए हैं। अब इसका पता लगाया जा रहा है कि यह मामले कहां से आए हैं। यह कौन लोग हैं जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बिहार में कोरोना नियंत्रण में था।

हर दिन 10 या उससे कम मामले पूरे राज्य में आ रहे थे। 24 घंटे में राज्य में कुल 10 मामले आए थे। इसमें गोपालगंज में एक, जमुई में एक, कैमूर में एक, नालंदा में एक, पटना में 4 और सुपौल के साथ सीतामढ़ी में एक-एक नए मामले आए। शुक्रवार को 24 घंटे में 72607 सैंपल की जांच हुई थी।संक्रमण को लेकर बताया जा रहा है कि सब कुछ सामान्य चल रहा था और कोई मामला भी नहीं बढ़ रहा था। 24 घंटे के अंदर पटना में 30 नए संक्रमित पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल उठाया जा रहा है।

जून माह में कोरोना के आये मामलों की संख्या
11 जून- 30 मामले
10 जून- 4 मामले
9 जून- 7 मामले
8 जून- 12 मामले
7 जून- 8 मामले
6 जून- 3 मामले

Chhapra:  जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है कि कार्यपालक अभियन्ता, निर्माण, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य राजमार्ग संख्या 90 पर स्थित समपार संख्या 14बी महाराजगंज से मशरक पर निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु (आर.ओ.बी) के गर्डर लांचिंग का कार्य दिनांक 10.06.2022 से प्रारंभ हो कर दिनांक 30.06.2022 तक पूर्वाहन 9 बजे से संध्या 6 बजे तक किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा की अनुशंसा के आलोक में सम्यक विचारोपरान्त लोकहित में राज्य राजमार्ग संख्या 90 पर निर्धारित अवधि में यातायात पथान्तर की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। कार्यपालक अभियन्ता, निर्माण, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर को निदेश दिया गया है कि वे उपयुक्त स्थलों पर वैकल्पिक मार्ग का बोर्ड लगवाने के साथ साथ इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि जनसाधारण को असुविधा नहीं होने पाये।
जिलाधिकारी के द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, मढ़ौरा को इस वर्णित अवधि में प्रतिदिन सुरक्षा और जनहित के दृष्टिकोण से राज्य मार्ग पर चलने वाले यातायात का पथान्तर करने के आदेशानुसार अब छपरा-पटना से मुहम्मदपुर जाने वाला यातायात मशरक से मलमलिया होते हुए मुहम्मदपुर जायेगा तथा बेतिया एवं गोपालगंज से छपरा पटना आने वाला यातायात मुहम्मदपुर मलमलिया होते हुए मशरक जाएगा।

बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में नौ की मौत, चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान

पूर्णिय; बिहार में पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के अनगढ़ ओपी के कंजिया प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार देर रात 01:30 बजे सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग शादी का रिश्ता करके खपड़ा ताराबाड़ी से वापस किशनगंज जिले के नूनिया गांव जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। अब तक नौ लोगों के शव मिले हैं, जबकि दो लोग जिंदा निकाले गए हैं। पुलिस के साथ राहत व बचाव टीम मौके पर मौजूद है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद चल रही है।

कन्जिया के मुखिया समरेंद्र घोष ने बताया कि तीखा मोड़ होने और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ। गाड़ी पानी से भरे गहरे गड्ढे में समा गई। घटना की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस भी पहुंच गई है। सभी मृतक किशनगंज जिला के रहने वाले हैं।
बैसा के सीओ राज नारायण राजा ने बताया कि एक और व्यक्ति के गाड़ी के अंदर फंसे होने की सूचना मिल रही है। गोताखोरों की मदद से शव की खोज की जा रही है।
हादसे में घायल अंगद यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात सभी लोग ताराबाड़ी गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे। कंजिया गांव में मोड़ के पास रात करीब डेढ़ बजे गाड़ी सीधे तालाब में जा गिरी। जब तक कुछ समझ में आता तब तक गाड़ी पूरी तरह से तालाब में समा चुकी थी। उसने बाहर निकलकर लोगों से मदद के लिए शोर मचाया लेकिन गाड़ी पूरी तरह तालाब में डूब गई।
पुलिस के मुताबिक हादसे में स्कार्पियो चालक की भी मौत हो गई है। उसका शव आज सुबह आठ बजे मिला। हादसे के बाद सुबह तक रौटा और अनगढ़ थाने की पुलिस सहित अंचलाधिकारी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। घटना को लेकर ताराबाड़ी सहित नुनिया गांव में मातम पसर गया है।

पटना/पूर्णिया:  बिहार में पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के अनगढ़ ओपी के कंजिया प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार देर रात 01:30 बजे सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग शादी का रिश्ता करके खपड़ा ताराबाड़ी से वापस किशनगंज जिले के नूनिया गांव जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। अब तक नौ लोगों के शव मिले हैं, जबकि दो लोग जिंदा निकाले गए हैं। पुलिस के साथ राहत व बचाव टीम मौके पर मौजूद है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद चल रही है।

कन्जिया के मुखिया समरेंद्र घोष ने बताया कि तीखा मोड़ होने और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ। गाड़ी पानी से भरे गहरे गड्ढे में समा गई। घटना की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस भी पहुंच गई है। सभी मृतक किशनगंज जिला के रहने वाले हैं।

बैसा के सीओ राज नारायण राजा ने बताया कि एक और व्यक्ति के गाड़ी के अंदर फंसे होने की सूचना मिल रही है। गोताखोरों की मदद से शव की खोज की जा रही है।

हादसे में घायल अंगद यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात सभी लोग ताराबाड़ी गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे। कंजिया गांव में मोड़ के पास रात करीब डेढ़ बजे गाड़ी सीधे तालाब में जा गिरी। जब तक कुछ समझ में आता तब तक गाड़ी पूरी तरह से तालाब में समा चुकी थी। उसने बाहर निकलकर लोगों से मदद के लिए शोर मचाया लेकिन गाड़ी पूरी तरह तालाब में डूब गई।

पुलिस के मुताबिक हादसे में स्कार्पियो चालक की भी मौत हो गई है। उसका शव आज सुबह आठ बजे मिला। हादसे के बाद सुबह तक रौटा और अनगढ़ थाने की पुलिस सहित अंचलाधिकारी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। घटना को लेकर ताराबाड़ी सहित नुनिया गांव में मातम पसर गया है।

Chhapra : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर टाड़ी मुहल्ले में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. वहीं दोनों पक्षों की ओर से कुल पांच लोग जख्मी हो गये. मृतक टाड़ी निवासी बृजकिशोर सिंह बताये जाते है. वहीं घायलों में अमित कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह व धनेश सिंह शामिल है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार टाड़ी मुहल्ले के समीप ही मिट्टी भराई का कार्य एक पक्ष के द्वारा कराया जा रहा था. जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने जब विरोध किया तो एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं दोनों ओर से कुल दस राउंड से ज्यादा फायिरंग होने की सूचना मिल रही है. मृतक के पुत्र व घायल सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस जमीन को लेकर हमलोग पहले मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद को सूचना दे चुके थे, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिस कारण इतनी बड़ी घटना हुई है.

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा शुक्रवार को एक विवाह भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञान चंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश श्रीप्रकाश आर्नामेंट्स की सह संचालिका राखी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।

वरुण प्रकाश ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने व्यापारियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिससे व्यापारियों को अपने व्यापार को करने में काफी सहूलियत हुई है। मोदी सरकार ने छोटे लघु व्यापारियों के वृद्धावस्था की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना शुरू किया। जिसका नया नाम दुकानदारों व्यापारियों और स्व नियोजित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना है। जिसमें बुढ़ापे में भी पेंशन मिलता रहेगा।

राखी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है। मोदी सरकार के द्वारा 8 महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। जनता का सीधा सरोकार है। पीएम जन धन योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम आवास योजना, उज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना जो देश के लिए संजीवनी की तरह है।

मुख्य अतिथि व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए संपूर्ण विश्व में भारत को एक अलग पहचान दिलाने की बात कही. उन्होंने इस प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की बात कहते हुए हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को उन्नति और तरक्की के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का आश्वासन दिया।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सारण जिले का नाम रोशन करने वाले सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी।

इस सम्मान समारोह में जिले भर से विभिन्न खेल जैसे कबड्डी, हैंडबॉल, वुशू, शतरंज, क्रिकेट आदि के अलावे कोरोनावायरस, किसान, समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों स्वास्थ्य कर्मियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

Chhapra:  छपरा शहर के नगर पालिका चौक पर मोदी सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया गया।

एक टीवी डिबेट में भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान शेख नौशाद और सद्दाब मजहरी ने संयुक्त रूप से कहा कि मोदी सरकार से हमलोगों का मांग है की जिस तरह दिल्ली विश्वविधालय के प्रोफेसर रतनलाल को एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया। उससे सौ गुना बड़ा गुनाह नुपुर शर्मा ने किया है उस पर भी एफआईआर दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी धर्म के खिलाफ गलत बयान देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। यदि नुपुर शर्मा को जेल नहीं भेजा गया तो सारण में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।


Chhapra : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर तत्काल टिकट को लेकर शुक्रवार दो यात्रियों के बीच कहासुनी से लेकर शुरू हुआ विवाद चाकूबाजी तक जा पहुंचा. छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया से बाहर भगवान में थाना अंतर्गत एक धर्मशाला के समीप चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला निवासी रामप्रसाद के एक 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार एवं 27 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार बताए गए हैं.

दोनों घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हो रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार हमला करने वाला युवक धर्मशाला का मैनेजर बताया जा रहा है. घायल युवकों ने बताया कि रिजर्वेशन काउंटर से निकलने के बाद धर्मशाला के समीप पहुंचते ही उसने चाकू से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और भगवान बाजार थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Chhapra: अमनौर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 45 हज़ार से अधिक रुपए लूटकर फरार हो गए. यह घटना उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक से हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार अपराधियों ने 45 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. सभी बाइक सवार अपराधी नकाबपोश थे और हथियार से लैस थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

बारात से वापस हो रही बुलेरो गड्ढे में पलटी, आधा दर्जन सवार घायल

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्यमार्ग पर स्थित रक्षाब्रम्ह बाबा स्थान व भोला ढाला के बीच शुक्रवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर एक बोलोरो वाहन सड़क किनारे गहरे खाई में पलट गई. दुर्घटना में बाल-बाल बचे बोलोरो पर सवार लोग. इस हादसे में बोलोरो पर सवार बच्चा सहित करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये है.सभी घायलों को स्थानीय लोगो की सहयोग दाउदपुर में एक निजी किलनिक मे उपचार कराया गया.

घटना उस वक्त की बताई जाती है जब वाहन कोपा की तरफ तेज गति से आ रहा था. तभी अचानक सामने से एक तेज गति से मैजिक वाहन आ गया जिसके बचाने की चक्कर मे वाहन चालक ने एक स्कूटी में हल्की ठोकर मार दिया. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरा. दुर्घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बतपरसा गांव से एक शादी समारोह में सम्मलित होकर बोलोरो से सभी लोग रसूलपुर घर जा रहे थे. तभी भोला ढाला के समीप दुर्घटना के शिकार हो गए. घायलों में ओमप्रकाश साह, रीना देवी, शिवम कुमार, विवेक कुमार, सुजीत कुमार आदि शामिल है.

इस घटना में पिता तीन मासूम बच्चे व मा को गंभीर चोट आई है. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है. वही चालक घटनास्थल से गाड़ी छोड़कर फरार बताया जा रहा है.