गोढ़ना और सिकटी गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी

मशरक: थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान तकरीबन महुआ फास को नष्ट किया गया

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ के दारोगा मो फूलहसन ने साथ उक्त दोनों गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. तो कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का धंधा किया जा रहा था। जिसके लिए खेतों में गढ़े खोद और आस पास के जंगलों में प्लास्टिक के गैलनो में महुआ फास को छुपाकर रखा गया है. जिसको निकाल नष्ट कर दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यदि आपके आस पास कोई भी अवैध शराब बिक्री या बनाया जा रहा है तो उन्हें सुचना दें.

राजेन्द्र कॉलेज के समीप पोखरा में छात्र के डूबने की खबर पर पहुंची पुलिस, खोज जारी

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर में शुक्रवार को कथितरूप से एक छात्र के डूबने की खबर मिली.

सूचना पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक छात्र डूब रहा था जिसे बचाने के लिए तीन से चार लड़कों ने कोशिश की.

पुलिस फिलहाल गोताखोर की राह देख रही है. जिसके बाद खोज अभियान शुरू किया जाएगा.

बता दें कि राजेन्द्र कॉलेज और कॉलेजिएट में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र सरोवर के पास बैठते है.

मशरख के मगुराहा में गड्ढे में पलटी कार

Mashrakh: मशरख सहाजितपुर मुख्यपथ पर मगुरहा के समीप अनियंत्रित होकर एक कार गड्ढे में पलट गई. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ. कार में सवार लोगों को हल्की चोट आई. जिनका उपचार किया किया गया.

स्थानीय लोगो के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे यह घटना हुई.

बताया जा रहा है कि उक्त पथ निर्माणधीन है. लेकिन निर्माणधीन कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. मगुरहा के समीप बनाये गए सड़क पुलिया के दोनों और निर्माण में लापरवाही के कारण इसके पूर्व भी कई घटनाएं होते होते बची है.

परीक्षार्थियों के लिए मनहूस रहा बुधवार का दिन, मशरख मार्ग पर तीन परीक्षाथियों की सड़क दुर्घटना में मौत

Nagra/Gaura : छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी नगरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा महावीर मंदिर के पास एक ट्रक द्वारा ठोकर मारने के कारण बाइक सवार तीन युवक गिर गए. इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक घायल हो गया.मृत दोनो युवक इंटर के परीक्षार्थी थे. जो परीक्षा देकर घर वापस जा रहे थे.

मृतक परीक्षार्थियों में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी भास्कर सिंह का पुत्र अमन कुमार और रंजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल है.

इसी गांव के शैलेश कुमार सिंह का पुत्र देवजय कुमार बुरी तरह से जख्मी है. जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

गौरा ओपी प्रभारी के मुताबिक उक्त परीक्षार्थी एक अपाची बाइक से छपरा से परीक्षा देकर मशरक अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गौरा बावन के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे वह गिर गए इस कारण दोनों इंटर के परीक्षार्थियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि ट्रक चालक घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया है.

पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

उधर मृतकों के घर पर इस घटना की सूचना जैसे ही पहुंची घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए.

सारण के आकाश विजय ने नीट परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

Chhapra: शहर के रतनपुरा निवासी एवं पीएचसी इसुआपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद तथा अल्पना कुमारी के द्वितीय पुत्र आकाश विजय ने नीट परीक्षा में सुपर स्पेशलिस्ट डीएम कार्डियोलॉजी के लिए देश में 32 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद आकाश विजय ने इसी वर्ष राम मनोहर लोहिया नई दिल्ली अस्पताल से एमडी की डिग्री हासिल की है. वहीं इनके बड़े भाई क्षितिज विजय ने भी अपनी मेधा का परचम लहराते हुए देश की प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं.

आकाश विजय की शानदार सफलता पर उनके छपरा स्थित आवास पर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया. जिसमें चिकित्सक समाज के अलावे गणमान्य लोग शामिल थे.

उधर इसुआपुर में भी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा प्रसाद, डॉ अमित कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ तूलिका कुमारी, अमरनाथ प्रसाद, विजय अपूर्वा, आस्था कुमारी, संतोष कुमार सोनी, डॉ ब्रजेश कुमार, पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह, संजय बाबा, रंजन बाबा, प्रियंवादा व अन्य ने खुशी का इजहार किया है.

Patna/Chhapra: राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आगामी 15 मई तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. जारी गाइडलाइन के अनुसार बिहार में रात्रि 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण राज्य में तेजी के साथ फैल रहा है. विभिन्न विभागों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप एवं सभी जिला के जिला अधिकारी के साथ हुई वार्ता के बाद राज्य हित में निर्णय लिए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सभी जिलाधिकारियों से आई बातों पर समीक्षा उपरांत राज्य में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए प्रयास जारी रहेगा. राज्य मुख्यालय के साथ सभी जिला में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के सभी चिकित्सकों को एक माह का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है. उन्होंने चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण काल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने का आह्वान किया है. जिससे कि संक्रमित मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सके. साथ ही साथ नीतीश कुमार ने राज्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश की घोषणा करते हुए उनका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में आगामी 15 मई तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा जो रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक निर्धारित होगा. वहीं राज्य के सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए 15 मई तक बंद रहेंगे. इसके अलावे राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग को 15 मई तक बंद कर दिया गया है. राज्य के जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा घर, रेस्टोरेंट्स, ढाबा भोजनालय सहित अन्य कई चिन्हित जगहों को भी 15 मई तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने रेस्टोरेंट्स, ढाबा, भोजनालय में बैठकर खाने पर पाबंदी लगाई है. वही भोजन के होम डिलीवरी के लिए समय 9:00 बजे रात्रि तक निर्धारित किया गया है. राज्य में इस दौरान किसी तरह का भी परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी. साथ ही सभी सरकारी कार्यालय एवं निजी कार्यालय संध्या 5:00 बजे तक खुले रहेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य से बाहर रहने वाले लोगो से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपने राज्य चले आये. जिससे कि उनको सही स्वास्थ्य मुहैया कराया जाए. इसके लिए सभी जिला अधिकारी को अनुमंडल स्तर पर कोरेंटिन सेंटर के निर्माण, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग के साथ-साथ जिले में आवश्यकतानुसार धारा 144 लागू करने की छूट दी है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि करोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पूर्व में दिए गए सभी दिशा निर्देशों की समीक्षा के बाद श्राद्ध कर्म एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भी लोगों की उपस्थिति पर पाबंदी लगाई गई है. नए निर्देश के आलोक में शादी समारोह में 100 व्यक्ति एवं श्राद्ध कार्यक्रमों में शवदाह में 25 लोगों के शामिल होने का निर्देश दिया गया है. वही राज्य के बाजारों में दुकान है 6:00 बजे तक ही खुली रहेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने जिले में नए स्थानों को चिन्हित कर वहां सब्जियों की दुकान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों पर लगाना सुनिश्चित करें. जिससे कि इसका संक्रमण लो पहले नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने तथा आवश्यकतानुसार बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. जिससे कि राज्य को इस महामारी से निजात दिलाया जा सके.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को पति ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर उसने पत्नी की हत्या की है. उसने कहा कि उसने खुद ही गला दबाकर पत्नी की हत्या की है.

इसे भी पढेहोटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 12 लड़कियां और 11 लड़के अरेस्ट

पुलिस को बयान देते हुए पति ने हत्या के पीछे भूमि विवाद का हवाला दे रहा है. वही स्थानीय लोगों की माने तो पति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. मृतिका का नाम सोनी कुमारी है. वही पति का नाम अनिल कुमार बताया जाता है.

इस घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के पति से घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पति को हिरासत में लेकर और परिवार वालों से पूछताछ हो रही है.

Mashrakh : सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया गया. थाना परिसर में आते ही उन्होंने थाना परिसर का घूम घूम कर मुआयना किया. मौके पर मशरक थाना के पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

एसपी ने थाना परिसर में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे. थाना में आने वाले आगंतुक से मित्रवत व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें. लंबित कांडों का समीक्षा कर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. लंबित कांडों में जैसे हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य कांडों के निष्पादन में तेजी लाई जाए. शराबबंदी के तहत लागातार छापेमारी जारी रखने, शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. हाइवे सड़कों पर आम लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो और कही भी जाम की स्थिति नहीं बने इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा.

एसपी संतोष कुमार ने कहा कि मढ़ौरा अनुमंडल के सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें थानों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं. हमारे तरफ से बेहतर पुलिसिंग के जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उन पर अनुपालन हो रहा है कि नही उसका भी निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नही की जाएंगी. यदि कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके साथ भी अपराधी की तरह व्यवहार करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

Chhapra: जिले में शांति व्यवस्था और आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सारण पुलिस सक्रिय है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर विगत 5 एवं 7 जनवरी को चलाये गयर विशेष समकालीन अभियान के तहत 141 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सारण पुलिस द्वारा मद्ध निषेध के कांड में 81 अभियुक्त एवं हत्या के मामले में 3 एवं चोरी के मामले में 6 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है.

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विगत 5 जनवरी को विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में 67 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 674 लीटर शराब जब्त करते हुए शराब के मामले में 28 की गिरफ्तारी हुई है. वही हत्या के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए एक बुलेरो, 2 बाइक एवं 1 सायकिल जब्त किया गया है.

इसके अलावे 7 जनवरी को चलाये गए अभियान में 74 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 838 लीटर शराब जब्त किया गया है. शराब के धंधे में 53 एवं हत्या के मामले में 1 तथा 4 बाइक जब्त किया गया है.

Chhapra: सारण प्रमंडल में पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर सोमवार संध्या समय में मनु महाराज ने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही डीआईजी एक्शन में दिखे.

अपने चिर परिचित अंदाज में सारण प्रमंडल की कमान संभालने के साथ ही मनु महाराज सड़क पर उतर गए. मनु महाराज ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए जनता के बीच प्रशासन की मौजूदगी का अहसास दिलाया.

मनु महाराज के इस अंदाज से सारण ही नही पूरे बिहार की जनता पहले ही वाकिफ़ थी लेकिन पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटों में ही सड़क पर डीआईजी का दिखना जनता को राहत देने जैसा प्रतीत हो रहा है.

विगत दिनों से सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद है. एक के बाद एक शहर में पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या. विगत दिनों बिनटोलिया के समीप युवक की गोली मार हत्या के बाद जनता सहमी है. लेकिन डीआईजी के इस फ्लैग मार्च ने जनता को थोड़ी राहत दी है. हालांकि इस फ्लैग मार्च के बाद प्रशासन की सक्रियता और अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस कितना सफल हो पाती है यह आगे मालूम चलेगा.

बिहार में सिंघम के रूप में जाने जाने वाले मनु महाराज ने सारण प्रमंडल की कमान संभाल ली है वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी पदभार ग्रहण कर चुके है.

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग एक से आठ तक के छात्र छात्राओं को एमडीएम योजना के तहत चावल और राशि का वितरण किया जाएगा.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को पत्र भेजते हुए अक्टूबर एवं नवंबर माह के कार्य दिवसों के आधार पर चावल वितरण करने एवं राशि को खाते में भेजने का निर्देश जारी किया है.

जारी पत्र में डीपीओ एमडीएम ने कहा है कि अक्टूबर एवं नवंबर माह में 20-20 दिनों के लिए कुल 40 दिनों के लिए कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 4 किलोग्राम एवं कक्षा 6 से 8 के लिए 6 किलोग्राम चावल वितरण करने का निर्देश दिया है.

साथ ही वर्ग 1 से 5 तक के छात्रों को 198 रुपये और वर्ग 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 298 रुपये खाते में भेजने का निर्देश दिया है.

Chhapra: सिवान शीतलपुर स्टेट हाइवे 73 पर अमनौर के खोड़ीपाकर खड़ग गांव के समीप अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गड्ढे में जमे बाढ़ के पानी में पलट गई.

कार में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल सिवान के बसंतपुर निवासी रवि कुमार बताया गया है. जिसको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल रवि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया.

बुधवार की दोपहर घटी इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सिवान मलमलिया से पटना जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी चली गई. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.