Chhapra: सारण पुलिस ने सहाजितपुर थानांतर्गत एक अवैध देशी कट्टा एवं एक देशी सिक्सर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइ‌किल, दो मोबाइल, एवं एक चाकू भी बरामद किया गया है। बरामद दोनों मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल भगवानबाजार थाना कांड सं0-573/22 के चोरी की मोटरसाइकिल है।

सहाजितपुर थाना को फोटो प्राप्त हुआ जिसमें एक लड़का हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ है, जिसका नाम सोनू कुमार, पिता वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना- सहाजितपुर, जिला- सारण है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानोपाली पहुँचकर सोनू कुमार के घर छापामारी किया गया तो उसके परिजन के द्वारा बताया गया कि वह लड़का पलानी में है।

तत्पश्चात बताये गये पलानी में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा, एक देशी सिक्सर, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल एवं एक चाकू के साथ दो  अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा जब्त सामानों के बारे में पुछा गया तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया।

जब्त मोटरसाइकिल के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि एक मोटरसाइकिल चोरी का है जिस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड स०- 573/22 दिनांक-06. 12.22 दर्ज है।

इस संदर्भ में सहाजितपुर थाना कांड सं0-171/24 दिनांक-09.12.24 धारा-303(2)/317(2) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में सूरज कुमार, पिता- घोड़ा राम, सा०- भटवलिया, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण और सोनू कुमार, पिता- वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना सहाजितपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। 

छापामारी दल में पु०अ०नि० जितमोहन कुमार थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना, स०अ०नि० दीपक कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)। त्रिपुरा के बाद पश्चिम बंगाल में भी बांग्लादेशी नागरिकों को किसी भी होटल में जगह नहीं मिलेगी। सूबे के दार्जिलिंग जिले के होटलों ने बांग्लादेशी मेहमानों को ठहरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। यह फैसला ग्रेटर सिलीगुड़ी होटेलियर वेलफेयर एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से लिया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

एसोसिएशन के एक बयान में कहा गया है कि वर्तमान संवेदनशील माहौल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बयान के अनुसार, जब तक स्थिति सुरक्षित और सम्मानजनक नहीं हो जाती, तब तक बांग्लादेशी नागरिकों को सदस्य होटलों में चेक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई निर्देश आने पर एसोसिएशन उसका पूरी तरह पालन करेगी।

राष्ट्रीय सम्मान की रक्षा के लिए कदम

एसोसिएशन के सचिव उज्ज्वल घोष ने कहा कि इस फैसले से पर्यटन सीजन में नुकसान हो सकता है, लेकिन राष्ट्रीय गौरव पहले आता है। उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। बांग्लादेश से भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं।

पूर्वी हिमालयन ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने भी इस फैसले का समर्थन किया है। संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मान सबसे पहले आता है। हम इसके लिए कुछ नुकसान सहने को तैयार हैं।

यह दार्जिलिंग के होटल मालिकों का ऐसा पहला कदम नहीं है। इससे पहले मालदा जिले के होटल मालिकों ने भी बांग्लादेशी नागरिकों को अपने होटलों में ठहरने से रोकने का फैसला लिया था।

दार्जिलिंग और मालदा के होटल मालिकों के इस फैसले ने राष्ट्रीय सम्मान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। हालांकि, इस फैसले का क्षेत्रीय पर्यटन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह देखना बाकी है।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लड़कियों को मुक्त

 कराया है। साथ ही 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने आपरेशन में AHTU टीम, चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य के साथ यह कार्रवाई की है। 

सारण पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार परसा थानान्तर्गत ग्राम अंजनी, मुजौना सहित विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान विभिन्न आर्केस्ट्रा ग्रुप से 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराते हुए 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. शिवदयाल राम, पिता स्व० फागुनी राम, सा०- भगवानपुर, थाना वैशाली, जिला वैशाली।
2. आलोक सिंह, पिता स्व० सुमन सिंह, सा०- परशुरामपुर, थाना परसा, जिला सारण। 2
3. मंजय राम, पिता स्व० बंगाली राम, सा० सलेमपुर, थाना लालगंज, जिला वैशाली
4. उपेंद्र कुमार, पिता सुरेंद्र सिंह, सा० बहरमरर, थाना परसा, जिला- सारण।
5. अनिल कुमार सिंह, पिता देव कुमार सिंह, सा०- साहो सराय, थाना दरियापुर जिला सारण।
6. कासिम हुसैन, पिता 7. प्रदुमन कुमार, पिता ताजबूर हुसैन, सा० सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला सारण। काशीनाथ राय, सा०- लौवा कला, थाना बनियापुर जिला सारण

छापामारी दल में शामिल सदस्य
1. पु०नि० मनीष कु० साहा प्रभारी एएचटीयु, सारण।
2. पु०अ०नि० सुनिल कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं परसा थाना के अन्य कर्मी।
3. मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा।

 

दमिश्क, 10 दिसंबर (हि.स.)। इजराइल ने सीरिया पर आक्रमण कर मुल्क के कम से कम 100 सैन्य ठिकानों को पलक झपकते राख के ढेर में बदल दिया। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद सपरिवार देश छोड़कर रूस भाग चुके हैं।

अरबी समाचार वेबसाइट “+963” के अनुसार, इजराइली सेना ने देश के दक्षिण-पश्चिम में कुनीत्रा ग्रामीण इलाकों में जमीनी घुसपैठ के बाद सोमवार को पूर्व सीरियाई सरकार से संबंधित कई सैन्य स्थलों पर हवाई हमले किए।राजधानी दमिश्क के बरजेह क्षेत्र में रासायनिक हथियारों के उत्पादन से जुड़े एक पूर्व सरकारी स्थल के पास कम से कम दो विस्फोट किए। साथ ही दक्षिणी दमिश्क के सैय्यदा जैनब क्षेत्र के आसपास ईरानी समर्थक गुटों से संबंधित सैन्य गोदामों और मुख्यालयों को भी निशाना बनाया।

वेबसाइट ने एक स्थानीय सूत्र के हवाले से कहा कि इजराइली सैन्य विमानों ने मध्य सीरिया के होम्स ग्रामीण इलाके में शायरात सैन्य हवाई अड्डे पर हमला कर बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया।

इस क्षेत्र में हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाके तैनात हैं। इजराइली सेना ने उन्हें कोई क्षति नहीं पहुंचाई। इजराइल ने उत्तर-पूर्व में हसाकाह ग्रामीण इलाके में कामिश्ली हवाई अड्डे और टारटाब रेजिमेंट को भी निशाना बनाया। इसके बाद यहां कई विस्फोट हुए। देश के पूर्व में दीर एज-जोर में अल-मयादीन रेगिस्तान में ऐन अली श्राइन के पास ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक पूर्व मुख्यालय को हवाई हमला कर जमींदोज कर दिया। यहां तोपखाना स्थापित किया गया था।

हमले के बाद टैंक, गोला-बारूद और खदानों में आग लग गई।इसके अलावा इजराइली लड़ाकू विमानों ने मुल्क के पश्चिम में लताकिया के बंदरगाह पर तैनात सैन्य नौकाओं और रास शामरा क्षेत्र के पास अल-बायदा के बंदरगाह में वायु रक्षा ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

इजराइली समाचार पत्र मारीव के अनुसार, सीरियाई बलों के वहां से हटने के बाद इजराइली बलों ने माउंट हर्मन सैन्य स्थल पर नियंत्रण कर लिया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि बफर जोन पर नियंत्रण कर लिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को इजराइल ने सीरिया के कम से कम 100 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, इजराइल ने विभिन्न क्षेत्रों में सैन्य स्थलों को निशाना बनाया।

इससे पहले इजराइली युद्धक विमानों ने रविवार और शनिवार को भी सीरिया के रणनीतिक सैन्य और सुरक्षा स्थलों को निशाना बनाकर कई केंद्रित हवाई हमले किए। इजराइली ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी के मुताबिक, इजराइली बलों ने दमिश्क में वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र पर बमबारी की।

यह केंद्र रासायनिक हथियार और लंबी दूरी की मिसाइलें विकसित करने के लिए जाना जाता है। इजराइल ने खलखला एयर बेस को भी निशाना बनाया। हवाई हमले के बाद इस एयर बेस में रॉकेट और मिसाइलों के बड़े भंडार में विस्फोट के साथ आग लग गई।

मुम्बई, 09 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई में कुर्ला इलाके में सोमवार रात एक सरकारी बस ने कई गाड़ियों और लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हैं। घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में ब्रेक फेल होने की वजह से सरकारी बस ने लोगों को रौंदा है। एक्सपर्ट से बस के मेंटेनेंस की रिपोर्ट ली जाएगी। यह बस कुर्ला से अंधेरी की ओर जा रही थी, तभी कुर्ला इलाके के एलबीएस रोड पर हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बाजार में एक तेज रफ्तार बस आती दिखी, जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोग बचने के लिए भागने लगे लेकिन बस ने कुछ वाहनों और लोगों को रौंद दिया। लोगों ने पुलिस से बस ड्राइवर के नशे में होने की भी बात कही। पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाते हुए बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

फिलहाल मौके पर मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। बीएमसी ने हादसे में घायलों और मृतकों के आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है जिसके मुताबिक 25 लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह असाधारण नेता थे। उनका सभी क्षेत्रों के लोग सम्मान करते थे। कृष्णा का आज तड़के बेंगलुरु में उनके आवास पर निधन हो गया। 92 वर्षीय वरिष्ठ नेता कृष्णा बीमार थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”श्री एसएम कृष्णा जी एक असाधारण नेता थे, जिनकी प्रशंसा सभी क्षेत्रों के लोग करते थे। उन्होंने हमेशा दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल खासकर बुनियादी ढांचे के विकास पर उनके द्वारा विशेष रूप से दिये गये ध्यान को लेकर उन्हें बहुत याद किया जाता है। श्री एसएम कृष्णा जी एक सजग पाठक और विचारक भी थे।”प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पोस्ट में एसएम कृष्णा के साथ मुलाकातों की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।

पटना, 01 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी-2024 की विजेता टीम इंडिया तथा इस आयोजन को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान देने वालों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने बापू टावर के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बिहार विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी-2024 की विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों, मुख्य प्रशिक्षक और सपोर्ट स्टाफ सहित मुख्य प्रशिक्षक को बहुमूल्य योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। विजेता भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों और मुख्य प्रशिक्षक को 10-10 लाख तथा टीम के सर्पोटिंग स्टाफ को 5 लाख रुपये की सम्मान राशि मुख्यमंत्री ने प्रदान की। साथ ही इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सहयोगियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

भारतीय टीम के चैंपियनशिप जीतने पर मुख्यमंत्री ने टीम की खिलाड़ियों सहित पूरी टीम को सम्मान राशि के साथ सम्मानित करने की उसी दिन तत्काल घोषणा की थी। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेन्द्र सिंह, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे, भारतीय महिला हॉकी टीम की उप कप्तान नवनीत कौर, खिलाड़ी शर्मिला देवी, बिचू देवी खारिबाम, प्रिया सिरोही, सविता, संगीता कुमारी, मुमताज खान, उदिता, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, लालरेम्सियामी, बलजीत कौर, ज्योति, सुशीला चानू पुखरामबम, सुनेलिता टोप्पो, नेहा, प्रीति दुबे, मनीषा चौहान, इशिका चौधरी, ब्यूटी डुंगडुंग तथा दीपिका को 10-10 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की।

कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री को सामान्य प्रशासन एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर ने शॉल भेंटकर स्वागत किया जबकि हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सारण के लिए गर्व: अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मलेन में एसपी कुमार आशीष ने BNS में हुई पहली सजा पर दिया प्रेजेंटेशन

Chhapra/Bhuwaneshwar: भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मलेन-2024 में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा पूरे देश में नए कानून BNS के तहत गंभीर शीर्ष पहली सज़ा पर प्रेजेंटेशन दिया गया।

यह प्रेजेंटेशन सारण जिले के रसूलपुर थाना के धनाडीह गांव में हुए तिहरे हत्याकांड की थी। जिसमें संबंधित कांड संख्या -133/ 24 में 14 दिनों में अनुसंधान पूर्ण करते हुए गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया था तदोपरांत न्यायालय में त्वरित विचारण के बाद घटना के 50वें दिन न्यायालय द्वारा दोनों दोषी अभियुक्तों को उम्रकैद सहित आर्थिक दंड की सजा सुनाई गईं) करवाने में अपनाए गए प्रक्रियाओं, तरीकों के संदर्भ में प्रेजेंटेशन दिया गया। 

जिस पर वहां उपस्थित प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक बिहार एवं उपस्थित सभी पुलिस महानिदेशकों, महानिरीक्षकों द्वारा काफी प्रशंसा करते हुए इस मॉडल को अन्य जगहों पर भी लागू करने का सुझाव दिया गया।    

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पुलिस महानिदेशक बिहार आलोक राज सहित सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति रही।

Chhapra: सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को बाल पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की पढ़ाई तथा स्किल के विकास हेतु उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के स्किल का प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गय. 

उक्त गृह में संचालित सीसीटीवी कैमरों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने के साथ साथ अन्य आवश्यक निदेश दिए गए ताकि पर्यवेक्षण गृह के बच्चे उक्त गृहों से निकलकर समाज में अपनी अच्छी पहचान बना सकें. गृह के बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की लगातार निगरानी की जा सके।

निरीक्षण के क्रम में खाद्य पदार्थों का रख रखाव सही ढंग से पाया गया। साथ ही उक्त गृह में रह रहे सभी संबंधित बच्चों को कानूनी सलाहकार की सुविधा प्रदान करने हेतु अधीक्षक के स्तर से पत्राचार करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Chhapra: रिविलगंज थानान्तर्गत अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.  हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-29.11.2024 को रिविलगंज थाना को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो और फोटो प्राप्त हुआ। उक्त फोटो एवं विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा युवक अमन कुमार, पिता-हरेश सिंह, सा०-सेमरिया खुर्द, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण है।

इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन कुमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा बरामद कर अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि उक्त फोटो एवं विडियो में मैं हूँ। अपने पट्टीदार को डराने के लिए मैं कट्टा ले कर घुम रहा था।

इस संदर्भ में अमन कुमार के विरूद्ध रिविलगंज थाना कांड सं0-358/24 दिनांक-30.11.24 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

Chhapra: सारण पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर पैसों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.  साथ हो अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है. 

नगर थानाध्यक्ष को दिनांक- 29.11.24 को थाना क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थानांतर्गत राजेन्द्र सरोवर के पास बैठकर कुछ व्यक्ति एटीएम से गलत तरीका से पैसा निकासी की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र सरोवर पहुँचकर छापामारी किया। छापामारी कर 4 व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाऐ व्यक्ति के मोबाइल से एटीएम क्लोनिंग कर पैसे कि निकासी एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का विडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ है।

इनके द्वारा एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकासी की बात स्वीकारी गयी एवं बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो एटीएम से विभिन्न तरीके से रूपये निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं और एटीएम के आसपास रहते हैं तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी कर लेते हैं और पैसा आपस में बाँट लेते हैं।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-695/24 दिनांक 29.11.24 धारा 319(2)/318(4) 338/336(3)/340(2) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार चारों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही हैं।

पुलिस ने इस कांड में राजीव कुमार, पिता-कमल राम, साकिन-कचहरी स्टेशन, थाना-नगर, जिला-सारण, अभिषेक कुमार, पिता-अनिल कुमार, साकिन मौना चौक, थाना-नगर, जिला-सारण, रवि कुमार, पिता-सुनेश्वर राय, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और अनुपम शुक्ला, पिता-स्व० जगदीश शुक्ला, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है.  

पुलिस टीम में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थाना, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह, जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में दो  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में  बताया गया है कि विगत 28 नवंबर 2024 को मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 380/24 एस०सी०/एस०टी० कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु ग्राम चकिया में छापामारी किया गया था।

छपामारी के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाने के क्रम में 15-20 लोगों द्वारा हाथ में लाठी डंडा से मांझी पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया गया।

इस संदर्भ में 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-381/24 दिनांक-28.11. 24 धारा-315(2)/126(2)/132/109/352/351 (2) एवं (3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस इस कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस ने राजेश रावत, पिता नथुनी रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण और राजा रावत, पिता-राजेश रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० अमित कुमार थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।