Chhapra: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में रोहतास में आयोजित बिहार स्टेट अंडर 19 चेस चैंपियनशिप के गर्ल्स कैटेगरी में छपरा की सान्या वर्मा 5 चक्रों की प्रतियोगिता में 4 अंक बनाकर उपविजेता बनी। इस प्रतियोगिता में विजयी होने के साथ ही अब वो राष्ट्रीय अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि सान्या प्रभुनाथनागर निवासी सत्यदेव प्रसाद वर्मा एवं कांति देवी की सुपौत्री एवं पंकज कुमार वर्मा और दीपमाला वर्मा की सुपुत्री हैं। सान्या की इस उपलब्धि से छपरा जिला शतरंज संघ गौरवान्वित है । इसी प्रतियोगिता में सान्या की बड़ी बहन तान्या वर्मा 5 चक्रों में 3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं। ज्ञातव्य हो कि सान्या ब्रजकिशोर किंडरगार्टन एवं तान्या छपरा सेंट्रल स्कूल की विद्यार्थी हैं।

इस उपलब्धि पर छपरा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कुमार धीरज, सुमन कुमार वर्मा, सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद , राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, राजशेखर, रणधीर कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियों, शतरंज खिलाड़ियों एवं शतरंज प्रेमियों ने बधाई दी है ।

बांकुड़ा: जिले के बिष्णुपुर महकमा अंतर्गत कोतुलपुर में एक डंपर ने सड़क किनारे खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में लारी में सवार 13 गायों की भी मौत हो गईं।

बताया गया कि बुधवार तड़के कोतुलपुर थाना अंतर्गत रायबाघिनी मोड़ इलाके में यांत्रिक खराबी के कारण गायों से लदी एक लॉरी सड़क के किनारे खड़ी थी और मरम्मत का काम चल रहा था। उसी समय बिष्णुपुर से आ रहे बालू लदे डंपर ने लॉरी को टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से गायों से लदी लॉरी पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही लारी मैं मौजूद 13 गायों की भी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में सड़क किनारे स्थित एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान घाटकपुकुर निवासी फिरोज लश्कर, शुकुर लश्कर और झंटू मुल्ला के रूप में हुई है। एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। यह तीनों लॉरी में सवार थे। पुलिस का अनुमान है कि चौथा व्यक्ति डंपर चालक हो सकता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीनों मृतकों के रिश्तेदार खैरुल अली मुल्ला ने बताया कि फिरोज लश्कर, शुकुर लश्कर और झंटू मुल्ला मेरे मामा हैं।पुलिस के अनुसार गायों से लदी लॉरी पुरुलिया के बलरामपुर से दक्षिण 24 परगना के घटकपुकुर इलाके की ओर जा रही थी।

Chhapra: जेपी विश्वविद्यालय में 22 जून को होने वाले आंदोलन की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस छपरा में संघर्ष मोर्चा के साथियों ने बैठक की। अध्यक्षता छात्र राजद के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने की।संघर्ष मोर्चा में एआईएसएफ, छात्र राजद, एसएफआई, छात्र जन अधिकार परिषद,छात्र जनशक्ति परिषद शामिल हैं। संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीयों ने कहा कि सारण प्रमंडल के हजारों छात्र-छात्राएं करेंगे।इसको लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। विदित हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सत्र अनियमित है। परीक्षाफल प्रकाशन लेकर रजिस्ट्रेशन, मैग्रेसन सभी चीजों में पापी विसंगतियां बढ़ गई है। एक स्वर में संघर्ष मोर्चा अपील करता है कि सारण प्रमंडल के विश्वविद्यालय/कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा अपने अंधकारमय होती भविष्य को बचाने के लिए भारी तादाद में प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में 22 जून को आएं।

आज के बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद, एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, एआईएसएफ जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे,अमन प्रताप यादव,चंदन शर्मा, दिलिप कुमार वर्मा छात्र राजद के मनीष कुमार यादव, छात्र जनशक्ति परिषद के अध्यक्ष रचित भारती, कादिर हुसैन एसएफआई जिला मंत्री सद्दाब मजहरी, छात्र जन अधिकार परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता,अमर बाबा रंजीत सिन्हा, दयानंद गुप्ता, आनंद यादव, लग्न देव यादव, नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

पानापुर: सलेमपुर गांव में दहेज में बुलेट बाइक के लिए ससुरालवालों ने अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर एक विवाहिता की हत्या कर दी. लड़की सूरज कुमार सिंह की 24 वर्षीया पत्नी अंतिमा कुमारी बतायी जाती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. मृतका के पिता एवं सिवान जिले के दरौंदा थाने के जलालपुर बाबूलाल सिंह के टोला निवासी मनोज कुमार सिंह ने पानापुर थाने में आवेदन देकर मृतका के पति सूरज कुमार सिंह, देवर पवन कुमार सिंह, सास बबीता देवी, ससुर जयशंकर सिंह केअलावा अमनौर थानांतर्गत जगदीश विशुनपुरा निवासी सूरज के नाना दामोदर सिंह, नानी सोना देवी एवं अपने ही गांव’ जलालपुर के पिंकी देवी को नामजद किया है. आवेदन में कहा है कि ससुरालवालों द्वारा शादी के बाद से ही दहेज में बुलेट के लिये हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. सोमवार की रात सभी ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर. वही मृतका के ससुरालवालों का कहना है कि पति पत्नी के बीच मामूली विवाद के बाद जब सभी लोग छत पर सोने चले गये इसी दौरान मृतका ने कीटनाशक खा लिया.

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब इसे खत्म कर दिया है. यहां अब केंद्र सरकार की तरफ से होने वाले सीटीइटी परीक्षा से ही शिक्षक बनेंगे. शिक्षा विभाग ने फिलहाल राज्य में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) आयोजित नहीं कराने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने तर्क दिया है कि केंद्र सरकार की तरफ से नियमित रूप से सीटीइटी करायी जा रही है. इसलिए विभाग को टीइटी कराने की जरूरत नहीं है.

इस तरह प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए प्रस्तावित सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में अब तक टीइटी और सीटीइटी पास अभ्यर्थी ही पात्र माने जायेंगे. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में बताया गया है कि भविष्य में आवश्यकता आधारित शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने पर शिक्षा विभाग विचार कर सकता है.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने इस संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में लिखकर बताया है कि वर्तमान में शिक्षा विभाग शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की आवश्यकता महसूस नहीं कर रहा है. पत्र में प्राथमिक निदेशक ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है.

Chhapra: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय मंगल पांडे द्वारा फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के एफ एफ आई लाडली विंग की संयोजिका व रक्त विरांगना रचना पर्वत एवं एफ एफ आई जिलाध्यक्ष व रक्त वीर मकेसर पंडित एवं सक्रिय सदस्य व रक्त वीर अरुण कुमार दुबे को विश्व रक्तदाता दिवस पर पटना के चानक्या होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी पटना द्वारा किया गया. कार्यक्रम में रक्त वीर जो पीछले साल भर में चार बार रक्तदान किया हो व रक्त वीरांगना जो पीछले साल भर में तीन बार रक्तदान किया हो उन्हें सम्मानित किया गया. विदित हो कि रचना पर्वत विगत तीन वर्षों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता के लिए सम्मानित होते आ रहीं हैं वहीं अरूण दुबे का दुसरा बार है वहीं जिलाध्यक्ष मकेसर पंडित का पहली बार है, विदित हो कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा विगत 6 वर्षों से निरंतर लोगों को नुक्कड़ नाटक, रैली व विभिन्न माध्यमों से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है साथ ही साथ नियमित रूप से सारण पुलिस के साथ मिलकर समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है । टीम के सदस्यों को सम्मानित होने पर टीम के सभी सदस्यों ने बधाई दी ।

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता को बताने के उद्देश्य से सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. ऐसी ही एक सभा छपरा शहर के नगर निगम के परिसर में मंगलवार को हुई. सभा में बिहार के कला और संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे.

कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिला लेकिन सामने लगी कुर्सियां बिल्कुल खाली दिखीं. नेताओं के अलावा मोदी सरकार की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों को सुनने के लिए जनता की उपस्थिति नगण्य थी.

इस दौरान केवल भाजपा के नेता ही कुर्सी पर बैठे थे पीछे की सारी कुर्सियां खाली थी.

मोदी सरकार के द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन वैसे तो जनता को सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए किया जा रहा है पर इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर जनता में कोई रुचि नही दिखी.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से जनता को जोड़ने के लिए पार्टी लगातार प्रयास करती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जनता कार्यक्रम से नहीं जुड़ पाती. वही इस वही इसे लेकर विपक्ष का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी से लोगों का रुझान अब कम हो रहा है. जिसको लेकर भी कुर्सियां खाली रह गई होंगी.

गोपालगंज: ऐतिहासिक थावे मंदिर की सुरक्षा में बड़ी लापरवही सामने आयी है. सोमवार को मंदिर की सुरक्षा में लगे 12 सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया. सीसीटीवी बंद होने के दौरान सात महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन उड़ा लिये गये. अचानक हुए चेन स्नेचिंग की वारदात से पूरे मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गयी. महिलाओं श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस जब जांच करने मंदिर परिसर पहुंची तो सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती गयी. पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गये और इसकी हाइलेवल की जांच शुरू कर दी गयी है.

चेन स्नेचिंग की शिकार हुईं महिला श्रद्धालु इस मामले में मंदिर के पुजारियों और सुरक्षाकर्मियों को दोषी ठहराते हुए थावे थाने में एफआइआर दर्ज कराने पहुंच गयीं. पुजारियों को जब कार्रवाई की जानकारी हुई तो सभी थावे थाना पहुंच गये और महिला श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये गये आरोप को बेबनियाद बताते हुए थाने का घेराव किये. स्थिति की जानकारी मिलने पर बीडीओ मनीष कुमार सिंह और सीओ सिद्धनाथ सिंह थावे थाना पहुंच गये और मामले की जांच शुरू कर दी. अधिकारियों के समझाने पर पुजारी और महिला श्रद्धालु शांत हो गये.

Patna: बिहार के औरंगाबाद में जयमाल के समय का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जयमाल के समय प्रथम तल की छज्जे पर भारी संख्या में महिलाएं जयमाला देखने के लिए खड़ी है. तभी जयमाल से पहले जिस छज्जे पर महिलाएं खड़ी थी वो छज्जा ताश की पत्ते की तरह ढह गया. छज्जे के नीचे भी लोग भारी संख्या में खड़े थे. जश्न के माहौल में चीख-पुकार मच गया. 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए वहीं पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताते चलें कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बारात के समय छज्जे पर या फिर छत के बालकनी में देखने लगते हैं. बारात देखने या जयमाल देखने के क्रम में लोग भूल जाते है की जहाँ खड़े है वो गिर भी सकता है. यह वीडियो और लोगों के लिए सीख है. जो बिना देखे समझें भीड़ में का हिस्सा बनकर जान की परवाह किये बिना जश्न को देखने के लिए शामिल हो जाते है.

• जिलाधिकारी – आईटीबीपी के जवानों और युवाओं ने किया रक्तदान
• रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Chhapra:  रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है। इसका अहसास हमें तब होता है, जब कोई अपना जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है, इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए, जिससे दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सके। उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में कही। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें खूद जिलाधिकारी ने भी रक्तदान किया। उन्होने कहा कि यह रक्त जरूरतमंद लोगों के काम आता है। कहा कि ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे समाज का भला हो जाए। इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा आटीबीपी के जवान और रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा विंग के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर बुलंद हौसलों के साथ रक्तदान किया। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रक्तदान करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्य के अन्य जिलों की तुलना में इस जिले में ब्लड की उपलब्धता की स्थिति सबसे अच्छी है और यहां से आवश्यकता पड़ने पर राज्य के दूसरे अस्पतालों को भी ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है । इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी की युवा इकाई के सदस्यों का सबसे अहम योगदान है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएस डॉ. एसडी सिंह, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डॉ. किरण ओझा, धर्मवीर कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।


रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक
रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने कहा कि रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है, लेकिन न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है ।

रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है

वही संस्था के सदस्य डॉ० सहजाद आलम ने कहा कि रक्त दान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते हैं, बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है। रेड क्रॉस द्वारा आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पे स्वैच्छिक रक्तदान करने वालो भुवनेश्वर कुमार,राहुल कुमार प्रजापति, सूरज कुमार चौधरी, रोहित कुमार,अभय कुमार आईटीबीपी के जवान हवलदार रमेश दाता,धनंजय महतो,नोपोनाथ,आलोक कुमार,रमेश कुमार राय,चंदन कुमार,आदि शामिल हैं। युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में युवा सदस्य आलोक राज,अमन सिंह,अरविंद शर्मा,(शिक्षक),भुनेशर अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

एके-47 मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार, 21 जून को होगा सजा का ऐलान

पटना, 14 जून; बिहार में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एके-47 मामले में मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है। उनकी सजा पर 21 जून को सुनवाई होगी। उनके घर से एके-47 की बरामदगी हुई थी। स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। फैसले के वक्त वो कोर्ट रूम में ही मौजूद रहे।

16 अगस्त, 2019 को पटना पुलिस की टीम ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लदमा गांव स्थित घर पर छापेमारी की थी। करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में विधायक के घर से पुलिस ने एक एके-47, दो हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद किया था। अनंत सिंह उस समय मोकामा से निर्दलीय विधायक थे।

पुलिस की तरफ से इस कार्रवाई को उस दरम्यान बाढ़ की एसपी रही लिपि सिंह ने किया था। इस मामले में विधायक के घर के केयर टेकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसकी जानकारी पटना की एसएसपी गरिमा मलिक को दी गई। फिर तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया था। पूरे ऑपरेशन को फुलप्रूफ तरीके से अंजाम दिया गया।

बाढ़ एसडीएम के आदेश पर बाढ़ के ही बीडीओ को छापेमारी के लिए बतौर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया था। इसके बाद उस वक्त के पटना के ग्रामीण एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा भी बाढ़ पहुंचे थे। फिर ग्रामीण एसपी और एसपी लिपि सिंह की टीम पूरे पुलिस फोर्स के साथ करीब चार बजे सुबह ही लदमा गांव स्थित सिंह के घर पहुंच गई थी। उस वक्त पुलिस ने छापेमारी की वीडियोग्राफी कराने का भी दावा किया था।

साले ने जीजा की बहन से कर ली शादी, अब दोनों आपने रिश्ते का नाम खोज रहे है

Patna: शादियों का मौसम चल रहा है. वर और वधू की आपस में डोर बंधने के साथ कई अनगिनत नए रिश्ते भी अपने आप बन जाते है. साला साली, जीजा बहनोई, समधी समधन वाले रिश्तों के अनुसार आपसी मजाक भी उपज जाता है.

इसी बीच बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक अजब-गजब प्रेम कहानी और उसका अंजाम सामने आया है. एक शख्‍स का दिल अपने ही जीजा की बहन पर आ गया. दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे से बातचीत करते थे. जब बातचीत नाकाफी साबित होने लगा तो उन्‍होंने शादी करने का फैसला कर लिया. परिजनों को भी उनकी इच्‍छा के सामने अपना सिर झुकाना पड़ा. इसके बाद पुलिस स्‍टेशन में बने शिव मंदिर में लड़का और लड़की पक्ष के परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़ा पति-पत्‍नी के बंधन में बंध गए. शादी के साथ ही जीजा और साले का संबंध भी बदल गया. अब दोनों रिश्‍ते में एक-दूसरे के साले हो गए. इस शादी की इलाके में चर्चा हो रही है.

शादी का यह विचित्र मामला बिहटा थाना क्षेत्र का है. गोखुलपुर गांव निवासी दिनेश पासवान की 20 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी स्‍वर्गीय गोपी पासवान के 23 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार से पिछले कई सालों से फोन के जरिए बात करती थीं. सुधा और आदित्‍य के बीच लंबे से प्रेम संबंध चला आ रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों परिवार की राजामंदी से पुलिस की मौजूदगी में बिहटा थाना परिसर में बने शिव मंदिर के प्रांगण में प्रेमी जोड़े की शादी कर दी गई. सुधा आदित्य के जीजा की बहन लगती हैं. ऐसे में आदित्‍य और सुधा के प्रेम संबंधों को लेकर दोनों पक्षों के परिवारों के बीच मनमुटाव चल रहा था.

दोनों पक्ष के परिवारवाले बिहटा थाना पहुंचे, जहां काउंसलर संगीता कुमारी ने उनकी बात सुनी. इस दौरान सुधा ने आदित्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि बताया कि पिछले कई वर्षों से उनकी एक-दूसरे से बातचीत हो रही है. दोनों के बीच अंतरंग संबंध भी स्‍थापित हो चुके हैं. सुधा का कहना है कि इसके बावजूद आदित्‍य बार-बार शादी की बात को टाल रहा था. इसके बाद उन्‍होंने थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. मामला बिहटा थाना पहुंचने के बाद काउंसलर संगीता कुमारी ने दोनों परिवार को थाने में बुलाकर बातचीत की. आदित्‍य का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था. दबाव बनने के बाद खुद आदित्‍य और उनका परिवार शादी के लिए तैयार हुआ. दोनों बालिग होने के सबूत मिलने के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के निर्देश पर पूरे हिंदू रीति-रिवाज से थाना परिसर में बने शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.

थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के गोखुलपुर निवासी सुधा कुमारी पिछले कई दिनों से थाने की चक्कर काट रही थीं और न्याय की गुहार लगा रही थीं. सुधा ने अपनी शिकायत महिला कोषांग में की जिसके बाद काउंसलर द्वारा लड़के के परिवार को बुलाया गया, जहां दोनों पक्षों में बातचीत हुई. छानबीन में यह भी पता चला कि दोनों बालिग हैं. इसके बाद दोनों की शादी परिवार की रजामंदी से करा दी गई.