सारण खेल महोत्सव: वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

सारण खेल महोत्सव: वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Chhapra: सारण फाउंडेशन द्वारा कराये जा रहे सारण खेल महोत्सव का अंतिम खेल टूर्नामेंट वॉलीबॉल का आज छपरा शहर के ब्रह्मपुर स्थित पीएन सिंह कॉलेज कैम्पस में शुभारंभ हुआ। पहला मैच कमल ॠषि राजपूत स्पोर्टिंग क्लब, बसडीला और महादेव हरिहर नाथ स्पोर्टिंग क्लब, सोनपुर के बीच पहला मैच हुआ। जिसमें बसडीला की टीम ने सोनपुर की टीम को हरा दिया।

ज्ञात हो कि इस 2 दिवसीय टूर्नामेंट में 11 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में राजपूत स्पोर्टिंग क्लब, इनई, बसुनायक स्पोर्टिंग क्लब, आमी , राजपूत स्पोर्टिंग क्लब, मुकरेरा, स्पाईक क्लब, दरियापुर, राजपूत स्पोर्टिंग क्लब, बैजू टोला, अम्बेडकर स्पोर्टिंग क्लब, सकड्डी, छपरा स्टार क्लब, छपरा, छपरा स्पोर्टिंग क्लब, श्यामचक, बाबा हरिहर नाथ क्लब, सोनपुर भाग ले रही हैं।

आरंभिक मैचों में ही खिलाड़ी अपने जबरदस्त हुनर का परिचय दे रहे हैं। इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस आयोजन को हमलोग इस जगह पर इसीलिए कर रहे हैं कि वॉलीबॉल के लिए यह क्षेत्र काफी लोकप्रिय है और इन क्षेत्रों से कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं। इस क्षेत्र के करीब सभी गांवों में यह खेल खेला जाता है और लाखो लोग इस खेल को जीते हैं।

इस अवसर पर मदन मोहन सिंह, राष्ट्रीय निर्णायक संजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ,रमेश सिंह, विभूति नारायण शर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत खेल का उद्घाटन किया गया।

इनके अलावा अभिनव सिंह, सोनू सिंह, विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, रमेश कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, अर्जुन सिंह, अर्जुन राय, लल्लन राय, पिंटू सिंह, बच्चा सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजन प्रसाद यादव, सुशील सिंह, अरविंद सिंह, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, पंकज कश्यप, सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें